लेखपाल वीरेंद्र कठेरिया ने जनसेवा केंद्र पर की फार्मर रजिस्ट्री, डुगडुगी बजाकर लोगो को किया जागरूक


अतिराम सिंह, मैनपुरी। तहसील किशनी के ग्राम पंचायत सौनासी जन सेवा पर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री लेखपाल वीरेंद्र कठेरिया ने की और पूरे ग्राम में डुगडुगी बजवाकर घर घर जाकर सूचना देकर किसानों को जागरूक किया और किसानों को बताया कि अगर किसान ने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो पीएम सम्मान निधि रुक जाएगी और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए भीड़ देखने को मिली।