सीबीएसई 12वीं भौतिक विज्ञान परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न


केंद्रों पर 5 सदस्यीय आंतरिक सचल दल का रहा पैहरा

मैनपुरी। जिले के सुदिती ग्लोबल एकेडमी, सीआरबी पब्लिक स्कूल, पैराडाइज पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, डॉ. किरन सौजिया सी. सै. एकेडमी, एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी घिरोर, जेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी, केपी चिल्ड्रंस एकेडमी बेवर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।सीबीएसई द्वारा नियुक्त जनपद के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. राम मोहन ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन सुरक्षा जांच की गई। सुदिती ग्लोबल एकेडमी में पंजीकृत 297 में से 26, सीआरबी पब्लिक स्कूल में 267 में से 8, सेंट मैरी स्कूल में 209 में से 1, केपी चिल्ड्रंस एकेडमी बेवर में 150 में से 1, एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी घिरोर में 254 में से 5, पैराडाइज पब्लिक स्कूल में 265 में से 5, डॉ. किरन सौजिया सी. सै. एकेडमी में 291 में से 5, लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी में 267 में से 2 एवं जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में 65 में से 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि जेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पंजीकृत सभी 169 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।परीक्षा पूर्व, सुदिती ग्लोबल एकेडमी में शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं। परीक्षा की सुरक्षा एवं सुचारू संचालन हेतु प्रत्येक केंद्र पर पांच सदस्यीय आंतरिक सचल दल एवं सीबीएसई द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर तैनात किए गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई। डॉ. राम मोहन ने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र, आई-कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएं। परीक्षा केंद्र पर प्रातः 9:45 बजे तक पहुंचना आवश्यक होगा, जबकि 10:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।