अतिराम सिंह, वांटेड समाचार, मैनपुरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्लेसमेंट दिवस के अवसर पर कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने कैंपस भर्ती का आयोजन किया। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प (नीमराना, अलवर), जेसीबी (जयपुर), हीरो (उत्तराखंड), मुशाशी (बावल, हरियाणा) एवं मदरसन (नोएडा) ने चयन प्रक्रिया संपन्न की।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और हरियाणा से प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार के माध्यम से कुल 170 अभ्यर्थियों का चयन 206 में से हुआ। चयनित उम्मीदवारों की संख्या निम्नानुसार रही: जेसीबी (जयपुर) – 92 , हीरो मोटोकॉर्प (नीमराना) – 42, मदरसन (नोएडा) – 13, मुशाशी (बावल, हरियाणा) – 23 कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रवि भूषण ने कंपनियों के एचआर अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यदेशक रमेश चंद, पुरुषोत्तम सिंह, प्लेसमेंट प्रभारी पवन मलिक, परवीन कुमार शर्मा, संजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, अमर सिंह, राजीव मिश्रा, अजय, मोनी, गौरव, करण समेत समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। चयनित प्रशिक्षार्थियों में उत्साह का माहौल रहा, वहीं संस्थान प्रशासन ने इसे रोजगार बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।