मां गायत्री हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर की 18वीं वर्षगांठ पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं खिचड़ी भोज का आयोजन
कानपुर। आज नौबस्ता स्थित मां गायत्री हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। 18वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हुए निशुल्क कैंप में लगभग 650 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया और सभी मरीजों को निशुल्क दवा दी गई। और निःशुल्क परीक्षण भी किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल जी व विधान सभा के अध्यक्ष माननीय विधायक सतीश महाना जी की गरिमामई उपस्थिति रही ।मुख्य अतिथि जी के द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया। वही बिठूर विधानसभा से विधायक अभिजीत सांगा जी के द्वारा आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर योगेंद्र साहू, डॉक्टर सविता साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ न्यूरो फिजिशियन, डॉक्टर निखिल साहू न्यूरोसर्जन, डॉक्टर हिमांशु राज, डॉक्टर हरिओम दुबे, डॉक्टर अशोक यादव, डॉक्टर ज्ञानचंद, डॉक्टर अनिल यादव उपस्थित रहे। अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर बी0 के0 साहू ने बताया प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18वां वर्षगांठ एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी शिविर का आयोजन किया गया है।
लोगों को जागरूक किया गया है एवं निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया है। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ भाइयों एवं बहनों समाजसेवी और पत्रकार बंधुओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया है।