पुष्पवर्षा के साथ निकाली कलश यात्रा, श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ

अतिराम सिंह, वांटेड समाचार मैनपुरी। किशनी के ग्राम पचायत सौनासी में डी जे के ध्वनि व पुष्पवर्षा के साथ निकली कलश यात्रा के साथ श्रीमद भगवत कथा का शुभारम्भ गुरुवार को कलश यात्रा के बाद कथा वाचक पंडित श्री ज्ञान जी शुक्ला जी ने प्रथम दिन कथा में कहा की भागवत कथा सुनने से कई फ़ायदे होते हैं. यह भक्ति, ज्ञान, और वैराग्य का ग्रंथ है. इसमें भगवान की लीलाओं का वर्णन है. भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास होता है और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है. 
श्रीमद् भागवत कथा सुनने के फ़ायदे: भागवत कथा सुनने से मन की शुद्धि होती है. कलियुग के दोष नष्ट हो जाते हैं. भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है. आध्यात्मिक विकास होता है. जीवन के उद्देश्य और दिशा का पताति मिलती है. भगवान के प्रति प्रेम उमड़ता है। कथा में परीक्षत श्री सोनेलाल प्रजापति और समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे।