जमीन विवाद में हुई मारपीट, दोनों पक्ष हुए घायल


बेरमो। बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लहिया में जमीन विवाद का मामला सामने आया!

जिसमें पेंक थाना में मामला दर्ज किया गया है!घायल मंजूर अंसारी ने बताया की में अपने घर के सामने घर का काम करवा रहा था उसी क्रम में मेरे गाँव लहिया के कुछ दबंगो ने हथियार के बल पर कय्यूम अंसारी और उसके बेटे और दामाद के हाथ में लाठी था साथ ही मनोवार ताज के पैकेट से 35000 हजार रुपए को लुट लिया! और धमकी देते हुए भाग निकला! वही घायल मंजूर अंसारी ने बताया की जब में अपना ईलाज करवाने हॉस्पिटल चला गया! तब सभी दबंगो ने उल्टा  मेरे ऊपर पेंक नारायणपुर थाना में मामला दर्ज कर दिया!

इस सम्बन्ध में पेंक थाना प्रभारी अनिल कुमार लिंडा ने बताया की मामला दोनों तरफ से दर्ज कर जाँच किया जा रहा है! जो  भी दोषी पाया जायेगा उस पर कानूनी कार्यवाही होगी!