सनातन मठ मन्दिर रक्षा समिति ने श्री ठाकुर जी विराजमान मन्दिर, दलेल पुरवा में इस वर्ष होली पर्व को अत्यंत भव्य और श्रद्धामय वातावरण में मनाया। समिति द्वारा इस मंदिर को अधर्मियों से मुक्त कराकर जीर्णोद्धार करवाया गया है। जिससे अब यहां विधिवत पूजन-अर्चन हो रहा है।
✅ धार्मिक पुनर्स्थापना: समिति ने मंदिर को अधर्मियों के कब्जे से मुक्त कराकर इसकी गरिमा को पुनर्स्थापित किया है।
✅ जीर्णोद्धार एवं पूजन: मंदिर के पुनर्निर्माण के उपरांत नियमित पूजन-अर्चन प्रारंभ हो चुका है, जिससे श्रद्धालुओं में नई आस्था का संचार हो रहा है।इस पावन अवसर पर भक्तगण एकत्रित होकर आध्यात्मिक उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया। जिससे समाज में एकता और भाईचारे का संदेश जाएगा।
समिति के उपाध्यक्ष सुधीर द्विवेदी ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल मंदिरों की रक्षा करना नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को सशक्त करना भी है। यह आयोजन समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने का एक प्रयास है। होली के अवसर पर श्री ठाकुर जी विराजमान मंदिर प्रांगण में सभी भक्तजनों भगवान के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली खेली जिससे आपस में भाईचारा बढे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के महामंत्री प्रेम कुमार दीक्षित, मंत्री रविशंकर तिवारी, मीडिया प्रभारी शुभम तिवारी, कोषाध्यक्ष हरि शुक्ला, जिला अध्यक्ष कानपुर नगर उमेश तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, हरि मोहन गुप्ता, राघवेंद्र श्रीवास्तव बेटू तिवारी, एवं सौरभ शुक्ला आदि उपस्थित रहे। अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी।सनातन मठ मन्दिर रक्षा समिति लगातार उन मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने एवं उनके जीर्णोद्धार के लिए कार्यरत है, जो विभिन्न कारणों से उपेक्षित हो गए थे। समिति का उद्देश्य सनातन संस्कृति एवं धार्मिक धरोहरों की रक्षा करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियां अपने मूल संस्कृति से जुड़ी रहें।
सुधीर द्विवेदी: उपाध्यक्ष सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति
⸻