पहले कानपुर दक्षिण जिले में बाकरगंज स्थित सेवा केंद्र में जहाँ 90 बच्चो के साथ एवं दूसरे परामपुरवा स्थित सेवा केंद्र जहाँ 30 बच्चो के साथ डॉ अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प चढ़ाने के साथ प्रान्त कार्यालय प्रमुख एड.अतुल निगम ने डॉ आंबेडकर जी के जीवन परिचय व उनके देश के लिए किए महान कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक कहे जाते हैं. वे संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे और अपने जीवनकाल में समानता और लोगों के अधिकारों के लिए लड़े थे. हर साल 14 अप्रैल के दिन देश अंबेडकर जंयती मनाता है। इन्ही योगदान के लिये उनको भारतरत्न मिला एवं बच्चो से कहा कि इनके दिए मार्गदर्शन पर चल कर आप लोग भी खूब मेहनत करके पढ़े लिखे एवं देश व समाज की सेवा करे। जिससे आपको भी कोई न कोई पद मिले । सभी बच्चो ने कड़ी मेहनत करके देश सेवा करने के लिये कहा और बड़े उत्साह के साथ भारत माता जय जय की उद्घोषणा की। बाद में बच्चो को बिस्कुट टॉफी बाटी गयी। कार्यक्रम में दक्षिण जिले के मा.सह संघचालक नवीन रोहतगी जी अध्यक्ष रत्न मेहरोत्रा, महामंत्री अजय खन्ना, ओमप्रकाश मोटवानी, सुब्रोतो सेन, विनय आदि द्वारा सफल आयोजन किया गया।
कानपुर। आज सेवा भारती कानपुर प्रान्त अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव एवं प्रान्त संगठन मंत्री मा.गजेंद्र सिंह जी के निर्देशानुसार भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 14 अप्रैल की पूर्व संध्या पर जन्मदिन दो सेवा केंद्रों में मनाया गया।