यूपी में एक मात्र छात्र रिदम कुमार ने पास किया इसरो का टेस्ट


नई ऊर्जा नया विचार फाउंडेशन ने रिदम कुमार को किया सम्मानित

औरैया। नई ऊर्जा नया विचार फाउंडेशन के तहत केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी के छात्र रिदम कुमार को इसरो टेस्ट में पास होने पर पीसीएस अविनाश कुमार वर्तमान तहसीलदार अजीतमल द्वारा सम्मानित किया गया और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। रिदम कुमार एकलौते छात्र है जिन्होंने उत्तर प्रदेश में इसरो का टेस्ट पास किया है। सम्मान सभा में भगवान बुद्ध तथा भीम राव अम्बेडकर जी के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प माला डाल कर भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला और शिक्षा पर जोर देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नई ऊर्जा नया विचार फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही है। फाउंडेशन के प्रेसीडेंट संजय सिंह का कहना है मात्र यही एक बच्चा इसरो टेस्ट मै यूपी से पास हुआ है। इस लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बनी रही। सम्मान सभा में काफी संख्या में लोगों ने बच्चे को आशीर्वाद दिया।  रिदम कुमार के पिता का कहना है ऐसे बच्चों की सरकार को मदद करनी चाहिए ताकि पैसे के अभाव में बच्चे शिक्षा से वंचित ना रह पाए।