पनवाड़ी में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम के साथ निकाली गई


शोभायात्रा में सम्मिलित हुए चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया 

पनवाड़ी महोबा पनवाड़ी में संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा भीमराव राम जी अंबेडकर जी की जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई पनवाड़ी नगर में शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा रविदास मंदिर से प्रारंभ की गई जिसमें बैंड बाजा घोड़ा डीजे की धुन पर रखते हुए युवक और एवं मातृशक्ति जरूर तिवारी पुर सेखनपुरा मेंन बाजार मेंन बाजार में भाजपा शह जिला मीडिया प्रभारी राम लखन सोनी द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई एवं भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर राजू मिश्रा निर्दोष दीक्षित रामजीवन दुबे जुगल किशोर विश्वकर्मा शिवचरण दीक्षित रमाकांत राजपूत गौनगुढ अजेश राजपूत बजाना पूरा होते हुए पाठकपुर देवगनपुरा गेट ब्लॉक पार्षद होते हुए बाईपास से देवगनपुर अग्निहोत्रीपूरा थावनपुरी अंबेडकर पार्क से होते हुए महोबा रोड बस स्टैंड पेट्रोल पंप से होते हुए रविदास मंदिर में समापन हुआ शोभा यात्रा में चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी रविदास मंदिर कमेटी अध्यक्ष रवि चौधरी रामस्वरूप दादा राजू मिश्रा निर्दोष दीक्षित अय्यूब कुरैशी राम लखन सोनी पत्रकार हरि सिंह वर्मा पत्रकार रविंद्र अहिरवार मुन्नालाल महेंद्र वर्मा जगभान अहिरवार सद्दाम सलमान कुरैशी द्वारा लगाया गया स्वागत पंडाल अंबेडकर पार्क में गोविंद अहिरवार लाल दीवान यादव की गई स्वागत की व्यवस्था निर्दोष दीक्षित द्वारा लगाया गया स्वागत पंडाल दर्जनों जगह पर स्वागत पंडाल लगाए गए थे नगर में सैकड़ो  की संख्या में महिलाओं पुरुष उपस्थित रहे पनवाड़ी थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया