Posts

Showing posts from January, 2021

पत्रकारों पर दर्ज एफआईआर के मामले में कानपुर देहात प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने की मंडलायुक्त और एडीजी कानपुर जोन से मुलाकात

Image
  कानपुर। कानपुर देहात में दर्ज पत्रकारों पर एफआईआर के मामले में आज कानपुर देहात प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एफआईआर रद्द कराने की मांग को लेकर मंडलायुक्त कानपुर ज़ोन एवं एडीजी कानपुर ज़ोन से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। और दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की। जिस पर एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से बात कर कोई कार्यवाही न करने और भविष्य में इस तरह की घटना न होने का आश्वासन दिया। वहीं अपर आयुक्त प्रशासन राजाराम जी ने भी कानपुर देहात प्रशासन से बात कर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री, पवन गौड़, अभिषेक कुशवाहा, अशोक कुमार गुप्ता, विजय कुशवाहा, के के शर्मा, अभिषेक चौधरी मौजूद रहे। आपको बता दे कि कानपुर देहात जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए तीन पत्रकारों अमित सिंह, मोहित कश्यप और यासीन अली पर अकबरपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्रकारों पर झूठा आरोप लगाया था कि पत्रकारों ने बच्चों को ठंड

गणतंत्र दिवस पर गरीब छात्राओं को मिली साइकिल।

Image
  कानपुर।आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तमाम देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम हवन के द्वारा वीर शहीदों एवं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने कोरोनावायरस महामारी के दौरान  अस्पताल में मरीजों को देखते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इसके पश्चात समस्त जनों के द्वारा तंबाकू निषेध व सड़क सुरक्षा पर शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का आरंभ छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ इसके बीच बच्चों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र भी दिया गया तथा साथ ही दो गरीब छात्राओं को साइकिल भी दी गई।  कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया।मुख्य अतिथि आदरणीय अशोक पुरी  ने झंडारोहण किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शुभ कुमार वोहरा  ने छात्राओं को अपने संविधान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।अध्यक्षीय भाषण  वीरेंद्र मल्होत्रा  ने दिया। धन्यवाद व आभार कॉलेज की प्रधानाचार्य चंद्रकांता गेरा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राधा पांडे ने किया ।इस अवसर पर प्रबंध समिति के कैलाश मोंगा,शम्मी कपूर ,संजय दुआ, प्रकाश वीर आर्य ,स्नेह लता वाली,  राज नारं

दबंगों ने चलाई महिला पत्रकार पर गोली

Image
कानपुर.   यूपी में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का खौफ। ताज़ा मामला काकादेव थानाक्षेत्र का है जहां इलाकाई दबंगों ने एक महिला पत्रकार के घर पर पथराव किया और सरेआम 4 गोलियां भी चला दीं। सूचना पा कर सी.ओ स्वरूप नगर   महेंद्र सिंह देव   तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार काकादेव निवासी महिला पत्रकार  अंजली सिंह  एक स्थानीय दैनिक समाचारपत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि आज शाम को वो अपने पुत्र अर्जुन के साथ कहीं से आ रहीं थी तभी बदनाम चाय वाले के पास इलाके के दबंग  विष्णु ठाकुर  ने उनको रोका और किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गयी। गुस्से में विष्णु ठाकुर ने तमंचा निकाल लिया और अंजली सिंह पर तान दिया। घबराई अंजली सिंह और उनके पुत्र ने किसी प्रकार वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। दबंग विष्णु ने अपने 20 से 25 साथियों समेत उनका घर तक पीछा करके उनके घर पर चढ़ कर पथराव किया और तमंचे से फायरिंग भी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं थीं और काफी हंगामा भी हुआ था। पत्रकार अंजली सिंह ने मामले क