Posts

Showing posts from May, 2023

गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वृद्धाश्रम में वितरित की गई खाद्य सामग्री एवं हनुमान चालीसा

Image
कानपुर। गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को खाद्य सामग्री सहित हनुमान चालीसा एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष पंडित राजनाथ पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर किया गया। महामंत्री सरिता सिंह चंदेल ने पदाधिकारियों के संग बुजुर्गों को फल मिष्ठान एवं अन्य खाद्य पदार्थ वितरित करते हुए उनसे वार्तालाप कर समय बिताया। कोषाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को देख उन्हें अपने पारिवारिक सदस्यों का एहसास हुआ आश्रम में रह रही बुजुर्ग महिला ने संस्थापक अध्यक्ष राजनाथ पांडे के सिर पर हाथ फिराकर आशीर्वाद देते हुए अपना स्नेह एवं दुलार दिया। फाउंडेशन के द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम के दौरान सुंदरकांड एवं दुर्गा चालीसा के समय सभी बुजुर्गों ने साथ बैठकर पाठ किया। अध्यक्ष राजनाथ पांडे के मुताबिक फाउंडेशन नित्य प्रति लगातार निर्धन निर्बल असहाय समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रहा है फाउंडेशन के द्वारा बस्तियों में वस्त्र पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री निरंतर वितरित

कानपुर पुलिस का नया कारनामा, पीड़ित को जबरजस्ती उठाया, डरा धमकाकर दूसरे को फसाया

Image
कानपुर।  कानपुर के एक ग्रामीण थाने के थानेदार और एसआई ने मिलकर ऐसा कारनामा किया है कि जिसकी आप उम्मीद हर समय कर सकते है। सूरज नाम का एक व्यक्ति गांव में अपने साथी के साथ  मिट्टी बराबर करने की मजदूरी कर रहा था। तभी उसके पड़ोसी और उसके बेटों ने सूरज और उसके साथी सुनील को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। और काम बंद न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। जिसकी शिकायत सूरज ने लिखित रूप से 01 मई 2023 को अपने संबंधित थाने में की। लेकिन संबंधित थाने ने कोई कार्यवाही नही की । दिनांक 5 मई 2023 को जब सूरज के प्रार्थना पत्र को जब उच्च अधिकारियों को भेजा गया तो क्षेत्रीय पुलिस ने सूरज को उठा लिया उसका फोन जब्त कर लिया। ( साक्ष्य मौजूद है) जबरजस्ती प्रधान को मिलाकर मनचाहा प्रार्थना पत्र लिखवा लिया और जिन लोगो ने सूरज की मदद की उसको ही पुलिस धमकाने लगी। हम यहाँ पुलिस थाने का नाम इस लिए प्रकाशित नही कर रहे है क्योंकि अभी पीड़ित पुलिस के दबाव में है और डर के मारे पुलिस के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा है।

मनरेगा लोकपाल उन्नाव ने दिया सात लाख से अधिक वसूली का आदेश

Image
उन्नाव। गत दिनों लोकपाल मानरेगा उन्नाव एडवोकेट अतुल निगम ने सात लाख चौहत्तर हजार रुपये से अधिक का जिम्मेदारों से बसूलने के आदेश दिया।विकास खण्ड सुमेरपुर निवासी उपेंद्र कुमार ने 2019 में शपथ पत्र पर तालाब की खुदाई पर दो बार भुगतान करने की शिकायत शासन से की थी। शासन ने लोकपाल मनरेगा उन्नाव को निष्पक्ष जांच के लिए शिकायत भेजी। लोकपाल के अनुसार इस शिकायत से सम्बंधित अभिलेख खण्ड विकास अधिकारी सुमेरपुर से अपने कार्यालय द्वारा व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराने को कहा गया परन्तु खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अभिलेख उपलब्ध नही कराए गए। इस पर शिकायतकर्ता के शपथ पत्र में 478000 रुपये की राशि को दुबारा उसी कार्य मे भुगतान को सत्य मानते हुए आदेश पारित किया। लोकपाल ने उपरोक्त राशि को चार वर्ष के ब्याज दर ब्याज साथ लगभग  774000 रु वसूली का आदेश पारित किया। शिकायत को गंभीरता से न लेने व राजस्व के हानि के कारण जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही व कार्य शिथिलता मानते हुए वसूली होने तक समस्त जिम्मेदार अधिकारियो का वेतन रोकने, शासकीय व विधिक कार्यवाही के लिए संस्तुति की है।