Posts

Showing posts from December, 2019

अनमोल विद्यार्थी शाखा* में *शाखा वार्षिकोत्सव* आयोजित किया गया

Image
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर दक्षिण विनायक नगर (खांडेपुर) में *अनमोल विद्यार्थी शाखा* में *शाखा वार्षिकोत्सव* आयोजित किया गया। शाखा में पूर्ण अनुशासन के साथ अधिक संख्या में स्वयंसेवकों ने एक साथ कदम से कदम मिलाकर योग, प्रयोग व नियुद्ध का प्रदर्शन किया। जिसे स्थानीय निवासी देख कर अचंभित थे। एक साथ शाखा गीत जिसमें राष्ट्रीयता की झलक दिखी, का गान कर रहे थे। इस कार्यक्रम में जिला विद्यार्थी प्रमुख अनमोल जी एवं नगर विद्यार्थी प्रमुख कृष्णकांत जी, वंश जी, नितिन जी, शोभित जी, जय जी, निखिल जी, विकास जी के साथ अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

AIRA के खिलाफ साजिश रचने वालों के खिलाफ होगी सख्‍त कानूनी कार्यवाही

Image
AIRA के खिलाफ साजिश रचने वालों के खिलाफ होगी सख्‍त कानूनी कार्यवाही  कानपुर 14 दिसम्‍बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) की मासिक बैठक आज संस्‍था के गीतानगर कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में वक्‍ताओं ने बताया कि आजकल कुछ लोग संस्‍था के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। ये लोग चन्‍द सरकारी अधिकारियों के सहयोग से आईरा के खिलाफ विभिन्‍न कानूनी बाधायें खड़ी करके संस्‍था की राह में रूकावटें उत्‍पन्‍न करने का काम कर रहे हैं। इन सभी के खिलाफ संस्‍था नियमानुसार सख्‍त कानूनी कार्यवाही करने जा रही है।  जानकारी के अनुसार आज की बैठक में कानपुर के दूरदराज के इलाकों यथा बिल्‍हौर, शिवराजपुर, बिठूर, नर्वल, महाराजपुर, रसूलाबाद, रूरा, मैथा आदि से दर्जनों पत्रकारों ने हिस्‍सा लिया। आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष उमेश शर्मा, आईरा प्रदेश सलाहकार समिति के अध्‍यक्ष अजय श्रीवास्‍तव, प्रदेश उपाध्‍यक्ष अमित निगम, प्रदेश सचिव डा. विपिन शुक्‍ला, प्रदेश संयुक्‍त सचिव संजय शर्मा, आईरा प्रदेश अनुशासन

बेटी के प्रथम जन्मदिवस पर किया बृक्षारोपण

Image
बेटी के प्रथम जन्मदिवस पर किया बृक्षारोपण *परिजनों ने  बृक्षारोपण कर गरीब बच्चों को फल व मिठाई बांटी* छिबरामऊ (कन्नौज)--नगर सिकन्दरपुर में एक बेटी के पिता ने उसके प्रथम जन्मदिन पर अपने परिवार सहित मिलकर  बृक्षारोपण कर गरीब बच्चों को फल व मिठाई खिलाकर गर्म कपड़े दिए ।इस कार्य को देखकर   नगर के लोगों में चर्चा का विषय रहा।      गुरुबार को नगर सिकन्दरपुर निवासी  अनुराग दुबे को एक वर्ष पूर्व  लक्ष्मी रूपी पुत्री का जन्म हुआ था। एक वर्ष पूर्ण होने पर उसका जन्मदिन विल्कुल अलग तरीके से मना कर समाज मे एक नई मिशाल कायम की।उन्होंने अपनी पुत्री उरभि के साथ अपने परिवार के भाई बन्धुओं सहित मिलकर  बृक्षारोपण किया ।उसके बाद गरीब ,असहाय बच्चों को पुत्री द्वारा फल व मिठाई वितरण करवाया,तथा गर्म कपड़े भी दिए।ऐसा देख नगर में लोगों ने इस तरह जन्मदिन बनाने के लिए प्रशंसा की और एक दूसरे से इस तरह से बच्चोंके जन्मदिन मनाने के लिए भी चर्चाओं का विषय रहा।इस मौके पर सुशान्त दुबे,ध्रुव पंडित,सुरेश कुमार दुबे,हनुमान दुबे,अभय दुबे,भोलू,सौरभ दुबे,कविता दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन मे  जनपद में चलाया गया चेकिंग अभियान

Image
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन मे  जनपद कन्नौज के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान तथा संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जिसके अंतर्गत एस आई पंकज कुमार ने भी पुलिस टीम के साथ अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।

जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने उन्नाव पीडिता के आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि शोकसभा सभा का आयोजन किया

Image
आज समाजवादी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेश पर जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव अध्यता मे उन्नाव पीडिता के आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि शोकसभा सभा का आयोजन हुआ जिसमें लालबहादुर यादव यादव ने कहा उन्नाव पीडिता की ये धटना ने मानवता को शर्मसार किया है भाजपा सरकार मे  आये दिन महिलाओं के साथ बालात्कार की धटनाएँ बढ रही वहीं जिस तरह व्यापारी के साथ लुट हत्या की धटना बढीं है जिससे आम जनता दहशत के माहौल मे जी रहा है आज जब लोग घर से बाहर निकलते है जब तक सुरक्षित वापस घर नहीं लौटते तबतक परिवार के लोग दहशत मे जिते है आज हमसमाजवादी पार्टी के लोग ये माग करते है कि उन्नाव पीडिता के परिवार को सरकार 50 लाख का आथिर्क मदद दी जाय और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय वहीं विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा जिस तरह भाजपा सरकार मे दलितों पिछडो के साथ   अत्याचार कर रही है उसके अत्याचार से महसूस हो रहा है दलित पिछड़े ये प्रदेश छोड़ के चले जायें उन्होंने ने कहा भाजपा के बालात्कार के आरोपी विधायक सासद आराम से जीवन जी रहे है अगर आप भाजपा आर एस एस से जुडे है तो आपकी सारी हैवानियत माफ है जिस तरह प्रदेश

चाकू की नोक पर दिखाएं विदेशी दृश्य के चित्र

Image
चाकू की नोक पर दिखाएं विदेशी दृश्य के चित्र*  एक बार फिर से  उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर संजय वन पार्क के पास आर्टिस्ट मोहित सिंह ने चाकू की नोक पर विदेशी दृश्य चित्रण दिखाया। उन्होंने अपनी इस कला के जरिये वहाँ स्थित सभी राहगीरों का दिल जीत लिया। सभी ने उसकी इस कला की काफी प्रसंसा की। बता दे की कानपुर के रहने वाले आर्टिस्ट मोहित सिंह ने अपनी चाकू तकनीक पेंटिंग का डेमो दिया। चाकू तकनीक का ज्ञान अपने कला गुरु प्रोफेसर अभय द्विवेदी जी से लिया है मोहित सिंह ने इस  किदवई नगर के संजय वन पार्क में बड़ी मात्रा में भीड़ जमा हुई कई लोगों ने सीखा मोहित से चाकू द्वारा पेंटिंग करना भी सीखा।   इसके साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को यह टेक्निक देख कर काफी प्रसन्नता हुई। आपको बता दे की इनमें से कुछ लोगों ने चाकू से बनी हुई पेंटिंग पहली बार देखी और उनको बड़ा आनंद आया।आर्टिस्ट मोहित का कहना है की सभी लोग पेंटिंग सीखें और मुझसे भी बेहतर तरह से पेंटिंग करे। उनका कहना है की इसलिए उन्होंने अपनी चाकू पेंटिंग की कला रोड पर दिखाई। आपको बता दे की मोहित सिंह ने अपनी इस कला के जरिये गिनीज बुक वार्ड रिकॉर्ड में

गोविन्द नगर के आई,एस ब्लॉक जोन 3 वार्ड नं 84 विकास बना मज़ाक

Image
गोविन्द नगर के आई,एस ब्लॉक जोन 3 वार्ड नं 84 विकास बना मज़ाक गोविन्द नगर के आई,एस ब्लॉक सोसाइटी अध्यक्ष विनय वर्मा ने बताया कि कई सालों से ये क्षेत्र पिछड़ा हुआ है कई बार अला अधिकारियों से शिकायत की गई पर कोई हल नही निकला इन ब्लॉकों में न तो सड़क है न ही नालियां सब राम भरोसे है पूरे गोविन्द नगर में विकास हो गया पर यहाँ का हाल बहुत बुरा है कल दिनाँक 8/12/2019 को नगर निगम द्वारा एक और मज़ाक  इन ब्लॉकों के साथ किया गया बड़े बड़े गढ्ढो में गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया जिससे क्षेत्र के लोगो का निकलना मुश्किल हो गया है कब तक ये सौतेला व्यवहार इन ब्लॉकों के साथ किया जायेगा  *विनय वर्मा* *अध्यक्ष आई,एस ब्लॉक सोसाइटी गोविन्द नगर

हैदराबाद एनकाउंटर से व्यापारियों में ख़ुशी की लहर।

Image
हैदराबाद एनकाउंटर से व्यापारियों में ख़ुशी की लहर। हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई पशु चिकित्सक के चारों आरोपी एनकाउंटरमारे गये। जिसके बाद सबकी जुबान पर हैदराबाद पुलिस के लिये शुभकामनाएं थी। इसी क्रम में कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल एवं मार्बल व्यपारी सेवा समिति के सदस्यों एवं महिलाओं ने एक कार्यक्रम कर हैदराबाद पुलिस की सरहाना की। उन्होने कहा कि बलात्कारियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर कमल उत्तम ,  पवन कुमार गौड़ , अशोक शुक्ला, बालकृष्ण गुप्ता, नीतू अवस्थी , हर्षित ओमर , प्रभु शंकर गुप्ता, पलक सिंह, विवेक त्रिपाठी आदि व्यापारी उपस्थित रहें।

डी ए वी के छात्रों ने किया जनसत्ता दल के पदाधिकारियों का स्वागत।

Image
डी ए वी के छात्रों ने किया जनसत्ता दल के पदाधिकारियों का स्वागत। कानपुर। आज राजा भईया के आह्वाहन पर जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के मंडल अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह गौर, माननीय अजय सिंह गौर, कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष दर्पण भदौरिया का स्वागत समारोह डी•ए•वी• कॉलेज प्रांगढ़ में कॉलेज छात्र नेताओ द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य रूप से आकाश सिंह (छात्रनेता डी•ए•वी• कॉलेज), अनुराग द्विवेदी, हेमंत यादव, आज़ाद कुरैशी, मोनू बाबा, शिवांक अग्निहोत्री, सचिवेन्द्र सेंगर, सूरज सिंह, गोलू तिवारी, शिवम् मैक्स, सचिन आदि लोग उपस्थित थे

चेकिंग के दौरान युवक ने की पुलिस से अभद्रता, युवक गिरफ्तार।

Image
चेकिंग के दौरान युवक ने की पुलिस से अभद्रता, युवक गिरफ्तार। कन्नौज। सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र में माँ शीतला देवी मंदिर के पास चेकिंग के दौरान नौली निवासी नवीन मिश्रा पुत्र कृष्ण दत्त मिश्रा ने  एसआई पंकज कुमार से की अभद्रता। चौकी इंचार्ज नितिन कुमार ने पुलिस से अभद्रता करने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार ।

व्यपारियों ने मनाया ज्ञानेश मिश्रा का जन्मदिन

Image
व्यपारियों ने मनाया ज्ञानेश मिश्रा का जन्मदिन कानपुर। कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल एवं कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति ने व्यापारियों के जननायक आदरणीय बड़े भाई ज्ञानेश मिश्रा का जन्मदिन किदबईनगर मार्बल मार्केट में सभी व्यापारियों के बीच केक काटकर मनाया गया । इस अवसर पर कमल उत्तम, श्याम शुक्ला, आशोक शुक्ला,  पवन कुमार गौड़, पप्पू गुप्ता, पार्षद बालकृष्ण गुप्ता,  हर्षित तोमर, नीतू अवस्थी,  विवेक त्रिपाठी कमल तिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।

रहमत  पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज  ने किया वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

Image
रहमत  पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज  ने किया वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन  जिसके विशिष्ट अतिथि जगदीश नारायण राय पूर्व कैबिनेट मंत्री जी का स्वागत हाजी रहमुल्लाह‌ के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरूआत डा माता प्रसाद जी पूर्व राज्यपाल अरूणाचल प्रदेश व राय जी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया किया गया पूर्व मंत्री जी ने बच्चों को शिक्षा के बारे बताया कहा कि आप लोग मेहनत के साथ पढ़ाई करें और क्षेत्र और विघालय का नाम रोशन करें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल छात्रों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सरफराज खान ने शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया इस अवसर पर कालेज प्रबंधक व जावेद अजीम व शिक्षक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पाल ने किया आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर

कांग्रेसियों ने डॉ प्रियंका को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

Image
कांग्रेसियों ने डॉ प्रियंका को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि  बक्शा ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने धनियमऊ बाजार में कैंडल मार्च कर बलात्कार पीड़िता मृत डॉ प्रियंका के लिए शोक सभा की एवं 2 मिनट का मौन रहकर ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।। डॉ विक्रम सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश मे हो रहे ऐसे जघन्य अपराधों से समाज बेहद दुखी है । हृदय विह्वल है ।।सरकार अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा दे ।। पूरा कोंग्रेस परिवार शोक की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है ।। उक्त मौके पर डॉ के डी शेख , डॉ सत्यव्रत उपाध्याय,डॉ मनोज बिंद,बबलू गुप्ता,,रामचंद्र मिश्र,,राजेन्द्र यादव,,मुन्ना यादव,,बिपिन तिवारी,,समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का आयोजन सत्यम मिश्रा के सहयोग से किया गया ।।

सविता महासभा की बैठक सम्पन्न

Image
सविता महासभा की बैठक सम्पन्न कानपुर। सविता महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कानपुर इकाई द्वारा काकादेव स्थित सविता महासभा धर्मशाला में आज समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं युवा जन एक साथ एकत्रित हुए कार्यक्रम में सविता समाज द्वारा एक ट्रस्ट बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष शिवभजन सविता, मण्डल अध्यक्ष मुकेश सविता, अंकुर सविता, राहुल सविता एवं कृष्णकान्त सविता उपस्थित रहे। बैठक में कृष्णकान्त सविता जी ने खुलकर अपने विचार रखें, उन्होंने भगवान बुद्ध के विचारों को अपनाने की बात कही। उन्होंने समाज को एकसाथ बढ़कर सभी को साथ लेकर समाज के नेतृत्व करने की बात कही। 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया।

पल पल जहर मे, जी रहा हर एक परिवार है !!

Image
जंहा देखो वंही पर,कूड़े का अम्बार है !! पल पल जहर मे, जी रहा हर एक परिवार है !! देख कर भी मुँह फेर लेते, अफसर यंहा के,  यही हमारे प्रिय,शहर की सरकार है !! शुभम की कलम से ✍️

रघुवंश एकेडमी ने मनाया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सृजन 2019

Image
रघुवंश एकेडमी ने मनाया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सृजन 2019 कानपुर ।  रघुवंश एकेडमी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव "सृजन-2019" का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चिरंजीव नाथ सिन्हा, एस.पी. पुलिस मख्यालय, उ.प्र. पुलिस, डा0 प्रवीण कटियार , पूर्व अध्यक्ष आई.एम.ए. रश्मि श्रीवास्तव, एस.पी. पुलिस प्रोन्नति बोर्ड आई.एम.ए./कॉर्डिनेटर, हेल्थ साइंसेज विभाग, सीएसजेएम विश्वविद्यालय, श्रीमती रश्मि उ0प्र0 पुलिस, नवाब सईद मासूम रज़ा, वंशज शाही परिवार - लखनऊ.श्री अजीत कुमार रजक, साआट्राफक, कानपुर नगर के द्वारा संयुक्त रूप से किये गये दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अतिथिया क स्वागत माँ सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर के किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, एस.पी. पुलिस मुख्यालय, उ.प्र. पुलिस ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है साथ ही बच्चों में एक खुशी का माहौल बना रहता है।

प्रभु श्री बांके बिहारी जी के जन्मदिवस पर रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी ने किया नयागंज में भण्डारा।

Image
प्रभु श्री बांके बिहारी जी के जन्मदिवस पर रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी ने किया नयागंज में भण्डारा। रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्रृंखलाबद्ध भंडारा नयागंज चौराहें में आयोजित किया गया, आम जनमानस के मध्य आज का भंडारा प्रभु श्री बांके बिहारी जी व्रन्दावन के जन्मदिवस के अवसर पर व रसिक कृष्ण व पूजा अग्रवाल एवं रामकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी  के प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल व अंजू अग्रवाल जी की शादी सालगिरह के उपलक्ष्य में आज का आयोजन सुनिश्चित है।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील बजाज कार्यक्रम में पहुँचे, उन्होंने संस्था के सभी कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं दी।        इस भंडारे की विशेषता यह है कि ₹5 शुल्क में भरपेट स्वादिष्ठ भोजन प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आदित्य विश्वकर्मा (माया हॉस्पिटल) उपस्थित हुए, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने बताया हमारी संस्था निरंतर लगभग 15 माह से प्रत्येक रविवार मात्र ₹5 में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराती है, पहले 7 माह घण्टाघर फिर 8 माह से उर्सला अस्पताल गेट पर आयोजन चल रहा है, अब इसका स्थान बदल कर नयागंज किया ग