Posts

Showing posts from December, 2021

लखनऊ : नकली दवाओं का कारोबारी गिरफ्तार

Image
  लखनऊ पुलिस ने बुधवार को नकली दवाओं के कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं। उसके पास से भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। पुलिस नकली दवाओं के कारोबार की जड़ तक जाने के लिए पूछताछ कर रही है। अमीनाबाद पुलिस को सूचना मिली थी उसी क्षेत्र से नकली दवाओं का कारोबार चल रहा है। इसपर तड़के पुलिस ने मौलवीगंज के मकान में छापा मारा। यहाँ से आसिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आसिफ मुरादाबाद से यह दवाएं लाकर यहाँ सप्लाई करता था। इसमे कुछ जीवनरक्षक दवाओं के साथ यौनवर्धक कैप्सूल और टेबलेट्स हैं। यह नकली दवाएं कितनी घातक हैं इसकी जानकारी के लिए पकड़ी गई दवाओं के सैम्पल केजीएमयू भेजे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन जनलेवा दवाओं को बनाने वालों से लेकर इन्हें बेचने वाले मेडिकल स्टोर तक का पता लगाया जा रहा है। लखनऊ में किन दुकानों पर यह दवाइयां बिक रही थी इसका पता लगाया जा रहा है।

आज योगी आएंगे मथुरा

Image
  सीएम योगी आज मथुरा आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम मांट विधानसभा क्षेत्र में है। जहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी का यह कार्यक्रम इसलिए विशेष है क्योंकि यूपी का कोई सीएम 9 साल में पहली बार मांट विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है। इससे पहले अखिलेश यादव 2012 में उपचुनावों में अपने प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे थे। दरअसल, मांट विधानसभा क्षेत्र इसलिए चर्चा में है क्योंकि यहां भाजपा कभी जीती ही नहीं है। 1991 में राममंदिर लहर हो या फिर 2017 में मोदी लहर हो भाजपा यहां लाख जद्दोजहद के बाद भी कमल नहीं खिला सकी। अब सीएम योगी की कोशिश है कि यह अजेय सीट भी भाजपा के खाते में आ जाये।

उत्तरी पूरा चौकी के पास डंफर से कुचलकर हुई युवक की मौत

Image
कानपुर। मंगलवार को बिल्हौर विधानसभा के सपा नेत्री रचना सिंह उत्तरीपुरा में डंपर से दबकर (26 वर्ष संजय) उर्फ मोनू की मौत हो गई  मौके पर पहुंची सपा नेत्री रचना सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद दिलाने की बात कही सपा नेत्री ने बिल्हौर स्पेक्टर धनेश प्रसाद से कहा कि हर संभव पीड़ित की मदद और घटना की सही जांच करके कारवाई की जाए सपा नेत्री रचना सिंह को फ्लोर सेक्टर और उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज ने विश्वास दिलाते हुआ का हरसंभव पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा। सपा नेत्री रचना सिंह ने मृतक की मां को आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव हम आपके साथ खड़े हैं हमारी जहां पर भी आपको जरूरत पड़े हमको याद करना हम आपके साथ होंगे साथ में ओम जी सुमित सोनू पंकज सिंह इत्यादि साथी मौजूद रहे।

शौचालय में गंदगी के कारण पैदा हुए एनाफिलीज मच्छर की प्रजाति

Image
संवाददाता : सर्वेश सक्सेना फतेहपुर।। किशनपुर में स्वच्छ मिशन योजना के अंतर्गत जिले के छोटे और बड़े गांवों में बनवाया गया था शौचालय। कस्बे के अंतर्गत 10 वार्ड हैं। जिसमें प्रत्येक वार्ड में एक शौचालय बनवाया गया था। कस्बा वार्ड नंबर 4 नरवापर में बना शौचालय जिसमें 2 महीने से सफाई नहीं करवाई गई शौचालय में फैली हुई गंदगी के कारण ढेरों मच्छर पैदा हो चुके हैं। जिससे शौचालय के समीप लोगों को बहुत परेशानी हो रही है ये मच्छर एनाफिलीज प्रजाति के हैं । जिससे एक घातक बीमारी फैलने में देरी नहीं लगेगी। शौचालय सफाई के लिए आदर्श नगर पंचायत किशनपुर में उपस्थित अधिशासी अधिकारी अजय कुमार पांडे को भी सूचना व लिखित प्रार्थना पत्र की फोटो कॉपी उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया । व कई बार अधिशासी अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर भी शौचालय की फोटो वा  परेशानी के बारे में सूचना दिया गया लेकिन अभी तक अधिशासी अधिकारी ने शौचालय में फैली हुई गंदगी व उत्पन्न हुए मच्छरों के बारे में कोई उचित कार्यवाही करना उचित नहीं समझा । निवासी लोगों का यह कहना है कि अगर शौचालय की जल्द सफाई नहीं हुई तो गंदगी व एनाफिलीज  मच्छरों के कारण बी

आगरा में पति-पत्नी ने बेटी समेत किया सुसाइड

Image
  आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत बंशी विहार कालोनी में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पति-पत्नी और एक बच्ची का शव मिला है, जबकि एक बच्ची की तबीयत गंभीर है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें दंपति ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुदा को बताया है। सूचना पर एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वालों में योगेश मिश्रा (35) पुत्र सुनहरी लाल मिश्रा और उनकी पत्नी प्रतिक्षा हैं। उनकी दो बेटी आध्या और काव्या भी एक घर में मिली है। इनमें से पांच साल की काव्या की मृत्यु हो गई है। जबकि दूसरी बेटी की हालत गंभीर है।