Posts

Showing posts from August, 2020

जौहर एसोसिएशन जगायेगी मोहब्बत की अलख

Image
कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के दूसरे दिन किदवई नगर चौराहे पर जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राहगीरों, महिलाओं, युवाओं को आजादी के इतिहास पर आधारित पुस्तकें वितरण की।  हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखते हुए जश्न ए आजादी सप्ताह का दूसरा दिन सम्पन्न किया।  संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि यहाँ सैकड़ों लोगों को हिन्दु मुस्लिम क्रांतिकारियों के विषय में जानकारी देकर देश हित में नफरत खत्म कर भाईचारे को बढ़ावा देने को कहा गया। हाशमी ने कहा कि जिस प्रकार आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी ठीक उसी आज भी हमे मिलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद मोहसिन, शहाबुद्दीन रजा, असद सफी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद काशिफ, मिन्टू अन्सारी, नफीस अन्सारी, सैय्यद शाबान, आजम महमूद, अनीस अहमद आदि थे

73 वर्ष का हुआ आजाद भारत

Image
15 अगस्त 2020 अर्थात *स्वतंत्रता दिवस* हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण  है,किंतु कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉक डाउन के चलते,राष्ट्रीय त्योहार में उल्ल्हास एवं उत्साह कुछ फीका ही रहेगा। कोविड 19 से उपजे हालात एवं पड़ोसी देशों के साथ उत्पन्न हुये तनावपूर्ण संबंधों के कारण स्थितियां इतनी सहज नही है।खेर यह जीवन है, यहाँ अच्छा बुरा होना स्वाभाविक भी है । गौरतलब है कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर *प्रधानमंत्री मोदी* ( *वन नेशन वन हेल्थ कार्ड* )की घोषणा कर सकते है यदि ऐसा होता है  तो यह कदम स्वास्थ सेवाओ के लिहाज से एक बड़ा फैसला होगा ।इस कार्ड के माध्यम से नागरिक ,देश के किसी भी हिस्से  में चिकित्सा सुविधा ले सकेंगे।एक तरह से *one Nation one helth card* के माध्यम से देश की स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की कवायद है ।इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा ।वर्तमान सरकार द्वारा बड़े मुद्दों के तहत धारा 370 की समाप्ति एवं रामजन्मभूमि के निर्माण का कार्य किया जा रहा है ,अब तीसरे बड़े मुद्दे समान नागरिक संहिता की बारी है। भले ही प्रधानमंत्री जी के भाषण में इसका जिक्र न हो

शोहदे की छेड़खानी ने ली होनहार छात्रा की जान

Image
ग्रेटर नोएडा की सुदीक्षा भाटी ने अपनी मेहनत के बलबूते पर अमेरिका में पढ़ाई करने की कामयाबी हासिल की थी। हालांकि, उसके लिए यह आसान नहीं था। पिता चाय बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सोमवार दोपहर मामा के घर जाते वक्त बुलंदशहर के रास्ते में शोहदे की छेड़खानी ने उसकी जान ले ली। सुदीक्षा बाइक सवार मनचले से बचकर आगे बढ़ रही थी, तभी बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर गिरी और उसकी मौत हो गई। सुदीक्षा भाटी की औरंगाबाद क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में उस वक्त मौत हो गई, जब बुलेट सवार युवकों ने बाइक पर अपने भाई के साथ जा रही सुदीक्षा से छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। सुदीक्षा के घर वालों का आरोप है कि बुलेट सवार युवक बार-बार बाइक को ओवरटेक कर रहा था। इसके बाद बुलेट सवार युवक ने आगे आकर अचानक ब्रेक मारा। इसके चलते बाइक को अचानक ब्रेक मारने से सुदीक्षा और उसका भाई सड़क पर गिर गए हादसे में सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई।

रिश्ते हुए कलंकित: नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी के साथ की ज्यादती

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी के साथ ज्यादती की। साथ ही इस बात की किसी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन बेटी ने साहस दिखाते हुए पिता की करतूत के बारें में अपने भाई को बताया तो उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के भाई ने बताया कि, कुछ वर्ष पूर्व उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है और वह नौकरी के कारण दूसरे गांव में रहता है। गांव में उसकी 13 साल की बहन पिता मदार बक्स के साथ अकेले रहती है। पिता मदार गांजा, चरस व शराब के नशे का आदी है। 4 अगस्त की रात करीब 12 बजे नशे में धुत होकर पहुंचे मदार ने बहन का मुंह दबा कर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। जिससे बहन इतना डर गई कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया। भाई ने बताया कि जब अपनी बहन से मिलने आया तो वह डर ही सहमी थी। जब उससे पूछा तो पहले उसने कुछ नहीं बताया। फिर रोने लगी और फिर उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया। जिसको लेकर थाने में पिता क

यूपी में परशुराम की प्रतिमा पर सियासत

Image
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल बाकी हैं। लेकिन उससे पहले ब्राह्मणों और दलितों को लेकर सियासत शुरू हो गई। रविवार को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि अगर 2022 के चुनाव में बसपा सरकार बनी तो कोरोनाकाल में सरकार की कमियों को ध्यान में रखकर ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों, धर्मों में जन्मे महान संतों के नाम पर अस्पताल और सुविधायुक्त ठहरने के स्थानों का निर्माण होगा। इससे पहले सपा ने लखनऊ में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा लगाने का ऐलान किया है। इसके बाद से सियासत जारी है।

व्यापार मण्डल से नैना यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष का सम्भला पद

Image
चौबेपुर में आज प्रकाश नृसिंग हाल में डॉ ओमप्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल  बिल्हौर के द्वारा   विधानसभा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों  ने विधानसभा उपाध्यक्ष नैना यादव को संगठन में शामिल किया गया  जिसमे की प्रमुख रूप से शामिल हुए पदाधिकारी बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष रुद्र प्रताप राणा   के नेतृत्व में नैना यादव को संगठन में बिल्हौर  बिधान  सभा उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया इस कार्यक्रम में  बिल्हौर विधानसभा महामंत्री अखिलेश विश्वकर्मा । कोषाध्यक्ष कपिल किशोर ,बृजेश तिवारी मीडिया प्रभारी,  चौबेपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवनाथ कश्यप आकाश सिंह चंदेल,बृज किशोर जी, विपिन सिंह चंदेल, विवेक सिंह चौहान ,पंकज बिश्व कर्मा  चौबेपुर मण्डल से मंत्री पद पर चुने गए समस्त अन्य व्यापारी शामिल  रहे  पत्रकार वार्ता में नैना यादव ने नारी सक्ति करण पर जोर दिया  प्रसाशन  द्वारा हो रही घोर लापरवाही के खिलाफ  व्यापारियों को एक जुट होकर  आगे आने को कहा, नारी को उचित मार्ग दर्शन कर शसक्त रह कर  अपनी  बात कहने और समाज के साथ कदम से कदम मिला कर देश हित की बात समझाई इस दौरान उन्होंने

कानपुर: नवविवाहित दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
कानपुर I जिले के महाराजपुर के हनिया गांव में एक नवविवाहित दंपत्ति ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इन दोनों की शादी एक महीने पहले ही हुई थी । दोनों के शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटके पाये गये । महाराजपुर के थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जीतू पाल (25) और पत्नी रोली उर्फ अर्चना पाल (22) ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली । उन्होंने कहा कि इन दोनो की शादी 2 महीने पहले हुई थी और यह अपने माता पिता के साथ रहते थे । इस मामले में कोई सुसाइड नोट नही बरामद हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।  स्वजनों के मुताबिक 5 अगस्त को रक्षाबंधन पर जीतू पत्नी अर्चना को लेकर उसके मायके गया था। मायके में ही अर्चना के जेवरात चोरी हो गए थे, जिसके बाद से घर वापस लौटने पर जेवरात चोरी होने को लेकर दोनों के बीच दो-तीन दिन से लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। घरेलू कलह के चलते दोनों तनाव में थे, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली। जबकि अन्य लोग रेप के बाद हत्या की भी आशंका जता रहे है।

विकास दुबे के साथी उमाकांत ने किया सरेंडर

Image
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर कांड का एक और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. 8 पुलिसकर्मियों की जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले विकास दुबे के साथी उमाकांत शुक्ला ने सरेंडर  कर दिया है. शनिवार को उमाकांत शुक्ला अपनी पत्नी और बेटी के साथ खुद चौबेपुर थाने पहुंचा और पुलिस से सरेंडर कर दिया. इस दौरान उमाकांत शुक्ला ने गले में तख्ती लटकाई थी. जिसमें खुद के विकास दुबे का साथी होने और कानपुर कांड के बाद आत्मग्लानि की बात कही गई. उमाकांत शुक्ला ने पुलिस से रहम की गुहार लगाते हुए कहा कि मैं सरेंडर करने आया हूं. यह लिखा तख्ती में : मेरा नाम उमाकांत शुक्ला उर्फ गुड्डन है। कानपुर कांड में मैं विकास दुबे के साथ शामिल था। मुझे पकड़ने के लिए रोज पुलिस छापेमारी कर रही है, जिससे मैं बहुत डरा हुआ हूं। हम लोगों द्वारा जो घटना की गई थी, उसकी हमें बहुत आत्मग्लानि है. मैं खुद पुलिस के सामने हाजिर हो रहा हूं। मेरी जान की रक्षा की जाए, मुझ पर रहम किया जाए। 

बांदा : आपत्तिजनक हालत में देखकर प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाया

Image
चित्रकूट धाम मंडल के आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि करछा गांव निवासी भोला का प्रियंका नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग था। जिसका दोनों के परिजन विरोध करते थे। बुधवार की रात भोला अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। लेकिन प्रेमिका के भाई ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख दिया। उसने कुल्हाड़ी से लड़की पर हमला किया, इससे वह घायल हो गई। उसके बाद उसने भोला पर वार किया। दोनों को घायलावस्था में जिंदा जला दिया गया। जानकारी होने पर लड़के के परिजन और ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली में एक मासूम बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी

Image
दिल्ली में एक मासूम बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। बच्ची के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पश्चिम विहार वेस्ट के पीरागढ़ी इलाके में एक 13 साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बच्ची कमरे में अकेली थी। इसी दौरान उसके साथ दरिंदगी हुई। विरोध करने पर न सिर्फ कैंची से उसके सिर और शरीर को गोद डाला, बल्कि अंदेशा है कि उसके साथ निर्भया जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। खून से नहाई हुई बच्ची को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया।  दिल्ली सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने नाबालिग से रेप मामले पर कहा कि पुलिस दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है. इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी बात की है. जांच जारी है और उम्मीद है कि दोषी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे. दिल्ली सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी. पीड़िता के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

महिला को अगवाकर किया गैंगरेप, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Image
ग्रेटर नोएडा I बुधवार रात को नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पंवार अपनी पुलिस टीम के साथ हिंडन नदी के पुस्ता पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक बजे के करीब एक ऑटोरिक्शा सफीपुर गांव के सर्विस रोड से आया जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने ऑटो रिक्शा नहीं रोका। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा से एक महिला की चिल्लाने की आवाज आने पर पुलिस ने उसका पीछा किया गया तथा कुछ दूरी पर जाकर बदमाश स्वयं को पुलिस से घिरा देखकर ऑटो छोड़कर भागने लगे। फिर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान बिजनौर जनपद के निवासी नदीम और गौतमबुद्ध नगर निवासी इमरान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग महिलाओं को सवारी के रूप में ऑटो रिक्शा में बैठाते हैं तथा उन्हें बंधक बनाकर जबरन सुनसान जगह पर ले जाते हैं और उनके साथ बलात्कार करते हैं।

प्रमुख समाजसेवी अचल कुमार सक्सेना द्वारा मंदिर का सुंदरीकरण निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया

Image
कन्नौज। अयोध्या में राम मंदिर की शुरुआत के अवसर पर आज सिकंदरपुर के डेढ़ सौ साल पुराने राम मंदिर का पुन्निर्माण शुभ मुहूर्त का लाभ लेते हुए किया गया ।   सालो से इंतजार के बाद आज अयोध्या में माननीय नरेन्द  मोदी जी ने और नगर सिकन्दरपुर आजाद वार्ड के अचल सेक्सेना द्वारा मुहूर्त हुआ लाभ लिया गया है । इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगो ने जय श्री राम, जय हो राम लला की आदि तरह तरह के नारे लगाये।    

अयोध्या में रचा गया इतिहास, पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला

Image
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन किया. करीब 500 साल से जिन लम्हों का इंतजार था, वो लम्हा आज अवधनगरी में फलीभूत हो गया. करोड़ों राम भक्तों का सपना आज साकार हो गया है. बेहद शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ. साथ ही मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां आना स्वाभाविक था, क्योंकि राम काज कीजे बिना मोहि कहां विश्राम। भारत आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है। सोमनाथ से काशी विश्वनाथ से, बोधगया से सारनाथ तक, अमृतसर से पटना साहिब तक, लक्षद्वीप से लेह तक आज पूरा भारत राम मय है।

उत्तर प्रदेश:कैबिनेट मंत्री कमला रानी की कोरोना संक्रमण से मौत

Image
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी की रविवार सुबह 9:30 बजे को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वे 58 साल की थीं। बीते 18 जुलाई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनका बीते 15 दिनों से लखनऊ स्थित पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। वे यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षामंत्री थीं। कमला रानी के शव का कानपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मौत पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। सीएम योगी ने आज अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। 

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए अमर सिंह को दी श्रद्धांजलि

Image
22 दिन से नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन वार्ड से ही अपने दोस्त और राजनेता अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शनिवार शाम अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वे गर्दन झुकाए दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर फोटो को कोई कैप्शन नहीं दिया है। लेकिन ब्लॉग पर इसके साथ अमर सिंह के सम्मान में दो इमोशनल लाइन लिखी हैं। ‘‘शोक ग्रस्त, मस्तिष्क झुका, प्रार्थनाएं केवल रहीं, निकट प्राण, संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही !’’