Posts

Showing posts from October, 2020

हाथरस केस: पीड़ित परिवार ने कहा- पुलिस ने नहीं की सही जांच

Image
हाथरस में 14 सितंबर को 4 लोगों ने कथित रूप से 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया था। यह भी आरोप है कि उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़ित की मौत हो गई। चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित युवती से कथित बलात्कार और मौत मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई हुई। पीड़ित परिवार सोमवार सुबह ही कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचा। परिजन ने कहा कि कोर्ट में पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस ने शुरुआत से ही सही जांच नहीं की। हमें परेशान किया, कोई मदद नहीं की। शुरू में तो एफआईआर भी नहीं लिखी। बिना हमारी सहमति के रात में अंतिम संस्कार कर दिया। इसमें शामिल भी नहीं किया। हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। डीएम ने भी अनुचित दबाव बनाया। अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी। इससे पहले, पीड़िता के वकील के तौर पर कोर्ट ने सीमा कुशवाहा को पेश होने की अनुमति दी थी। सीमा कुशवाहा ने एफिडेविट दाखिल किया था। सीमा कुशवाहा ने बताया कि अंतिम संस्कार के मुद्दे पर को

कल्‍यानपुर थाने में पत्रकारों से बदसलूकी की जांच करेंगे एसपी वेस्‍ट

Image
कानपुर . थाना कल्याणपुर क्षेत्र में बीती रात एक पत्रकार के साथ हुए विवाद की शिकायत करने पहुंचे अन्य साथी पत्रकारों के साथ क्षेत्रीय दबंगों ने अभद्रता, गाली गलौज एवं मारपीट की व पथराव भी किया था. इस घटना के विरोध में आज दर्जनों पत्रकारों ने ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित होकर कानपुर के DIG से मुलाकात की और बीती रात हुए प्रकरण से अवगत कराया। DIG द्वारा मामले की जांच पुलिस अधीक्षक पश्चिम को दी गई है.   बताते चलें बीती रात दैनिक देश मोर्चा अखबार में कार्यरत वीरेंद्र शर्मा के साथ कल्याणपुर के रहने वाले दबंग संजय और उसके कई अन्य साथियों ने मारपीट की थी। पत्रकार वीरेंद्र शर्मा की दाईं आंख पर तमंचे की बट से हमला करते हुए उनको चोटिल कर दिया गया था। दबंग के अन्य साथियों ने पत्रकार को चाकू व लाठी-डंडों से जान से मारने का प्रयास किया पर शोर शराबा सुन कर एकत्र हुये राहगीरों की मदद से पत्रकार वीरेंद्र शर्मा की जान बच सकी। घटना की सूचना अन्य पत्रकार साथियों को जैसे ही मिली तो धीरे-धीरे कल्याणपुर थाने में पत्रकारों का जमावड़ा लगने लगा। काफी देर तक सुनवाई न होने और थाना प्रभारी के ना आ

मुंबई पुलिस का बड़ा दावा: पैसे देकर TRP बढ़वाते थे चैनल

Image
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को फॉल्स टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदते थे और बढ़वाते थे। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन चैनलों से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उधर, रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने इन आरोपों को झूठा करार दिया। कमिश्नर ने कहा कि हमें ऐसी सूचना मिली थी कि फेक प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने छानबीन की और इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। रिपब्लिक के प्रमोटर और डायरेक्टर के खिलाफ जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों ने यह बात कबूल की है कि ये चैनल पैसे देकर टीआरपी बदलवाते थे। कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान ऐसे घर मिले हैं, जहां टीआरपी का मीटर लगा होता था। इन घरों के लोगों को पैसे देकर दिनभर एक ही चैनल चलवाया जाता था, ताकि चैनल की टीआरपी बढ़े। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ घर तो ऐसे पता चले हैं, जो बंद थे, उसके बावजूद अंदर टीवी चलते थे। एक सवाल के जवाब में कमिश्नर ने यह भी कहा कि इन घर वालों को चैनल या एजेंसी की तरफ से

बलरामपुर में छात्रा से रेप, शरीर पर मिले 10 चोटों के निशान

Image
29 सितंबर को कॉलेज में एडमिशन कराकर वापस लौट रही छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। उसके बाद पीड़िता को बेहोशी हालत में एक रिक्शे पर बैठाकर उसके घर भेज दिया गया था। पीड़िता के परिजन जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर घटना में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। पुलिस ने आधी रात जबरन पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कराया था। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीकॉम की छात्रा के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशने के लिए अदालत ने मुख्य आरोपी शाहिद की रिमांड अर्जी मंजूर कर ली है। दरअसल, पुलिस मुख्य आरोपी शाहिद से पूछताछ करना चाहती थी। इसलिए एडीजे एससी/एसटी कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल की थी। अदालत ने आरोपी की 20 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की है। पुलिस ने इस केस में शाहिद समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पत्रकारों के साथ बदसलूकी व नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं करेगा - आईरा

Image
कानपुर : थाना कल्याणपुर क्षेत्र में बीती रात पत्रकार के साथ हुए विवाद की शिकायत करने पहुंचे अन्य साथी पत्रकारों के साथ थाना प्रभारी कल्याणपुर व क्षेत्रीय दबंगों ने की थी अभद्रता व पथराव जिसका आज समस्त पत्रकार ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित होकर कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और बीती रात हुए प्रकरण से अवगत कराया । बताते चलें बीती रात दैनिक देश मोर्चा अखबार में कार्यरत वीरेंद्र शर्मा के साथ कल्याणपुर का रहने वाला दबंग संजय और उसके कई अन्य साथियों ने पत्रकार वीरेंद्र शर्मा की दाईं आंख पर तमंचे की बट से हमला करते हुए चोटिल कर दिया । दबंग के अन्य साथियों ने पत्रकार को चाकू व लाठी-डंडों से जान से मारने का प्रयास किया पर शोर शराबा सुनते ही राहगीरों की मदद से पत्रकार वीरेंद्र शर्मा की जान बच सकी । घटना की सूचना अन्य पत्रकार साथियों को जैसे ही मिली तो धीरे-धीरे कल्याणपुर थाने में पत्रकारों का जमावड़ा लगने लगा काफी देर थाना प्रभारी के ना आने पर समस्त पत्रकार साथी थाने में ही धरने पर बैठ गए और उक्त दबंग व अन्य साथियों को पकड़ने की मांग करने लगे घटना के तीन,चार घंटे

I Want To Play Every Shade Of A Character To Explore My Acting Skills

Image
Today I, Vatsal Verma, feeling very lucky that I got a chance with most talented, emerging, pretty and charming actress, Mridula Mahajan. Apart from mainstream films, She also worked in several shorts films like Untold Love and Alvida-Love Beyond Life in 2018. Following Next year, Mridula made her bollywood debut with the movie Tank Cleaner. Same year she did short punjabi movie Bedard. How do you spend time in this Covid 19 worldwide pandemic? Reading my fav novels and books. Spending time with my family and my dog. When did you first perform? I acted in a play and performed Sita's character in 2012 which was cherished by many audience. What was the biggest challenge about taking on the role in Gandi Baat web series? My biggest challenge was that will I be able to portray exactly what this series and my character wants to show it out to the society. My upbringing has been in  a middle class Indian society, it was challenging to portray (character name daal de). As an actress I wan

कानपुर दक्षिण के विनायक नगर में मैदान पर प्रारंभ हुई संघ की शाखाएं।

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर दक्षिण के विनायक नगर में खुले मैदान पर पुनः शाखाएं लगने लगी । विनायक नगर की  अनमोल विद्यार्थी शाखा में पहले जैसे ही विद्यार्थी आकर शारीरिक खेल , योग व्यायाम , राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत एवं बौद्धिक कार्यक्रम करने लगे हैं । शाखा लगाने से पहले ही स्वयंसेवक संपर्क करने लग जाते हैं एवं शाखा पर विकिर के पश्चात हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करके वापस घर को जाते हैं। शाखा के मुख्य शिक्षक वंश जी शाखा लगाते हैं एवं उनके साथ विकास जी शोभित जी कृष्णा जी हर्षित जी लल्ला जी संपर्क करते हैं । बुधवार को शाखा में नगर के विद्यार्थी प्रमुख कृष्णकांत जी का प्रवास हुआ, इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थी स्वयंसेवकों को क्रांतिकारी भगत सिंह जी के जीवन का वृत्तांत सुनाया।            

भाजपा की वर्चुअल बैठक संपन्न।

Image
कानपुर। भाजपा कानपुर दक्षिण जिले में मंडल प्रशिक्षण वर्ग की प्रशिक्षण वर्चुअल बैठक की गई। जिसमे जूही मंडल में जिले द्वारा कि गई वर्चुअल बैठक में जूही मंडल कि प्रभारी आभा द्विवेदी जी मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा व प्रशिक्षण के दोनों संयोजक मंडल महामंत्री दिव्यांशु बाजपेई , हरप्रीत सिंह रहे जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री कौशल किशोर द्विवेदी जी व जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्य पटेल द्वारा कि गई बैठक में कौशल किशोर द्विवेदी  ने बताया कि सभी कार्यकर्ता का पंजीकरण प्रातः 9 बजे से चालू हो जाएगा जिसमें चार सत्र चलेंगे 2 दिनों के चलने वाले प्रशिक्षण में इतिहास , विकास और भाजपा सरकार द्वारा कि गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा ।

सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज ने गौमांस के साथ किया 3 युवकों को गिरफ्तार

Image
कन्नौज। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज  का एक बार फ़िर सराहनीय कार्य सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने  गोकशी की सूचना पर  शाहजहांपुर गाँव से तीन युवकों को शरीफ, नहीम, साईम निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया जिनके कब्ज़े से 50 किलोग्राम गौमाँस बरामद किया।   बताया जा रहा है कि चार युवक मौके से फरार हो गाये ।   जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार युवकों से  लगभग 50 किलो गौमाँस तथा मास काटने वाले चाकू और तराजू आदि  उपकरण बरामद किया गया।

केवल भाजपा ही गांधी जी के विचारों को अपना रही।

Image
कानपुर।सही मायनो मे केवल भाजपा ही महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर उन्हे अमली जामा पहना रही है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे  पूरे देश मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया क्योंकि गांधी जी का मानना था कि स्वच्छ वातावरण से ही उच्च व अच्छे विचारों का निर्माण होता है।  उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जूही मंडल द्वारा जूही मंडल कार्यालय में शुक्रवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी  की जयंती पर आयोजित एक विचार संगोष्ठी मे वक्ताओं ने व्यक्त किए।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी आभा द्विवेदी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा द्वारा की गई संचालन संचालन हरप्रीत सिंह महामंत्री दिव्यांशु बाजपेई ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से मंडल के वरिष्ठ आदरणीय सुनील नारंग , अजीत सिंह छाबड़ा ,अनिल त्रिपाठी  ज्ञान मिश्रा  शिव शंकर सैनी, राजेश श्रीवास्तव , बाल गोविंद , चंद्रकांत शर्मा सहित सभी मंडल प्रभारी, सभी सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।    

शिफा केयर संस्थान ने किया नशा मुक्त भारत पर प्रतियोगिता का आयोजन

Image
कानपुर। आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर शिफा केयर संस्थान द्वारा प्रेम लाल इंटर कॉलेज बी -बर्रा -8 कानपुर नगर में सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं के बीच स्वस्थ्य भारत - नशा मुक्त भारत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया । कार्यक्रम में करीब सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक डॉ गौरव वर्मा , श्रीमती मीना कुमारी , श्रीमती श्वेता वर्मा, मनोज कुमार यादव आदि ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक श्री अमित तिवारी , प्रधानाचार्य श्रीमती प्रविता तिवारी ने संस्था द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्त भारत , स्वस्थ भारत अभियान को सामाजिक कार्य बताया एवं संस्था के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहने की इच्छा जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया।

अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार ने गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर मनाया कायस्थ एकता दिवस

Image
अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को कायस्थ एकता दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही कोरोना के मानकों को ध्यान में रखते हुए व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए माननीय लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर समस्त कायस्थ परिवार ने कायस्थ एकता दिवस के रूप में मानये गया।   संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद कृष्ण श्रीवास्तव जनपद रायबरेली द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । समाज में कायस्थों को एक बेहतर बनाने हेतु संस्था सदैव अग्रणी रहेगी वह कायस्थों के खोए हुए सम्मान को पुनः दिलाने हेतु कृष्ण श्रीवास्तव जी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। कायस्थ परिवार द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष रायबरेली आनंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री शरद श्रीवास्तव , श्री हरदीप श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, श्री सनोज श्रीवास्तव, सुबोध श्

रायबरेली अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के लिये जमीन देने वाले किसान मुआवजे को लेकर परेशान

Image
अपनी जमीन पर न खेती कर पा रहे हैं और न ही किसानों को मुआविजा मिला : दिग्विजय   228 किसानों को जमीन पर अधिग्रहण की तैयारी , 49 एकड़ जमीन प्रथम चरण में की गयी अधिग्रहीत   42.76 करोड़ रूपया मुआविजा वापस गया , किसानों प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन   रायबरेली के दरियापुर सुल्तानपुरखेड़ा के 228 किसानों की भूमि अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के लिए अधिग्रहण की तैयारी चल रही है, जिसमें 49 एकड़ भूमि अधिग्रहीता की जा चुकी है, जिसका मुआविजा 42.76 करोड़ रूपये भूमि जिलाधिकारी के पास शासन से अवमुक्त भी हो चुका था, लेकिन प्रशासन की लचर नीति के कारण किसानों को समय से मुआविजा नहीं मिला। कोरोना को ढाल बनाकर मुआविजे की धनराशि शासन को वापस कर दी गयी। किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा। जिलाधिकारी की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मंजू दीक्षित ने ज्ञापन प्राप्त किया। इस अवसर पर किसान दिग्विजय ने कहा कि किसान न तो अपनी जमीन पर खेती कर पा रहे हैं और न ही मुआविजा मिल रहा है। जिसके कारण प्रभावित किसानों के परिवार भुखमरी के कगाज पर हैं। इस अवसर पर म

हाथरस में युवती के साथ हुई वारदात को लेकर करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च

Image
रायबरेली। प्रदेश क़े हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती क़े साथ सामूहिक दुष्कर्म से हुई मौत पर आक्रोशित करणी सेना ने  लालगंज के सैनिकों ने वीरा पासी चौक में कैंडिल मार्च का आयोजन कर मृतका क़ी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारणकर शोक संतृप्त आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है। आयोजित कैंडिल मार्च में जिला वरिष्ठ महामंत्री कपिल द्विवेदी ने कहा क़ी भाजपा सरकार प्रदेश में अपराध रोक पाने में पूरी तरह असफल है। योगी सरकार क़ी नीति क़े चलते लगातार हत्या, बलात्कार क़े मामले सामने आ रहे हैं। वहीं जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले क़ी सुनवाई कर बलात्कारियों को तत्काल फांसी दिलावे एवं मृतक बेटी क़े परिजनों को एक करोड़ क़ी सहायता सरकार प्रदान करे जिससें परिजनों को न्याय मिल सके। इस दौरान करणी सैनिकों ने भाजपा सरकार क़े खिलाफ जम कर नारेबाजी क़ी। इस मौके पर  लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष वैभव सिंह , ब्लॉक सह कोषाध्यक्ष कुणाल सोनी , ब्लॉक प्रमुख सलाहकार अनुज प्रताप सिंह एवं करनी सैनिक अभिषेक, सचिन साहू, सत्यम गुप्ता, करन अग्राहरी, शुभम सो

जनसेवा को कोई सरहद नही बांध सकता : सदर विधायक अदिति सिंह

Image
रायबरेली । सदर विधायक अदिति सिंह ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के कारवां को आगे बढ़ाते हुए आज हरचंदपुर विधानसभा अंतर्गत बरगदहा, हरनी मजरे अंगूरी, रहवाँ, बल्दूपुर एवं पूरे बैसन मजरे पिंडरी सरगही गांवों का दौरा कर जनता से भेंट की। इस दौरान सदर विधायक अदिति सिंह का जनता ने गर्मजोशी से फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। जनता को सम्बोधित करते हुए अदिति सिंह कहती हैं कि आपने जो प्यार व सम्मान आज आप सबने दिया है उससे मैं अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रही हूँ। अदिति सिंह कहती हैं कि पापा स्व0 अखिलेश सिंह ने जनसेवा करने के लिए कभी भी कोई सरहद नही बनायी। पूरे जनपद की जनसेवा में दिनों रात लगे रहते थे। मेरे परिवार की यह परिपाटी रही है, इस परिपाटी को आगे बढ़ाने का संकल्प मैंने भी लिया है। जितना भी सम्भव होगा पूरे जनपद की निःस्वार्थ भाव सेवा से करती रहूंगी। अदिति सिंह ने कहा कि यदि किसी परिवार को उनके परिजन के ईलाज या बच्चों की उच्च शिक्षा या अन्य कोई भी समस्या आ रही है तो उनके घर के दरवाजे सहयोग के लिए सदैव खुले हैं।    

नाकामियां छुपाने को सरकार पुलिस के सहारे,प्रदेश की सरकार,अंग्रेजी शासन की राह पर-महासचिव आशीष द्विवेदी 

Image
रायबरेली। सत्य-अहिँसा-त्याग के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांघी व सादगी की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर देश-प्रदेश की  वर्तमान व्यवस्था पर विचार व्यक्त करते हुवे कांग्रेस महासचिव एवं व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी ने सरकार की नीतियों को दमनकारी बताया व कहा कि जनाक्रोश को दबाना सरकार की नियति बन चुकी है उन्होंने कहा कि हाल ही में घटित हाथरस-बलरामपुर-बुलंदशहर आदि शहरों की महिला उत्पीड़न की घटनाओं ने गांधी सिद्धांतो को आहत किया है। उन्होंने महिला अत्याचार की घटित घटनाओ पर सरकार की नीति पर प्रश्नचिंह लगाते हुवे कहा कि नाकामियां छुपाने को सरकार पुलिस के सहारे आवाज़ दबाने का काम कर रही। उमड़ते जनाक्रोश को कुचला जाना ध्वस्त कानून व्यवस्था का परिचयक है।  बापू व शास्त्री को नमन करते हुवे श्री द्विवेदी ने कहा कि शांति-समानता एवं सद्भाव के प्रबल समर्थक बाबू व हरित क्रांति के जनक, किसानों के मसीहा शास्त्री के देश मे  त्राहिमाम करती जनता, बिलखता किसान, असुरक्षित महिलाये व आंदोलित युवा दुर्भाग्य का विषय है। उन्होंने कहा कि रामराज्य का संकल्प करने वाली सरकार में महिलाओं का

हाथरस की घटना और प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी के साथ अभद्रता पर रायबरेली कांग्रेसियो ने निकाला जुलूस,पुलिस से भी झड़प

Image
उत्तर प्रदेश । रायबरेली जिला और शहर कांग्रेस कमेटी ने हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई दलित बेटी  और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जमुना एक्सप्रेस वे पर रोके जाने की घटना पर  जिला कांग्रेस कमेटी  के तिलक भवन कार्यालय से अस्पताल चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया   इस दौरान पुलिस वालों से उनकी  तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली । पार्टी के  दो बड़े नेताओं  को गिरफ्तार किए जाने और उनके साथ अभद्रता किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पार्टी अध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट की अगुवाई में प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया   इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि आज देश भक्त देश में मासूम बच्चियां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं उनके साथ एक के बाद एक दुष्कर्म एवं हत्या जैसी घटनाएं आए  दिन हो रही हैं। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की पुलिस द्वारा लाठी के बल पर लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है । महिला जिला अध्यक्ष शैलजा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से निरंकुश हो गई है और लाठी और जेल

राहुल और प्रिंयका गांधी की गिरफ्तारी पर भड़के रायबरेली कांग्रेसी

Image
उत्तर प्रदेश। हाथरस में हुई बच्ची की वीभत्स हत्या को लेकर जहां प्रदेश के आवाहन पर  पूरी  कांग्रेस कमेटी आक्रोशित है । जिसको लेकर लगातार कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं रायबरेली जनपद में भी लगातार बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जहां कल हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि दी थी। वही हाथरस जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर रायबरेली के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय तिलक भवन से जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस से उनकी हल्की-फुल्की झड़प भी हुई । कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने कहा कि सरकार पूरी तरह निरंकुश और तानाशाह हो गई है।       Attachments area    

मनीषा गैंगरेप मामले में सीबीआई जांच कराकर दोषियों को फांसी की सजा दिलाए सरकार : घनश्याम यादव  :  

Image
रायबरेली। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदर रायबरेली घनश्याम यादव ने आज हाथरस की मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए गैंगरेप के बिभत्स तरीके से की गई हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घटना  की घोर निंदा की और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया है और कहा  कि आखिर कौन सी ऐसी आपत्ती सरकार के पास आ गई जिसके चलते बच्ची का रात्रि में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया कोई आपत्ति है या सरकार अपराधियों को संरक्षण देने के इरादे में है या अन्य अधिकारियों को बचाना चाहती है l और साथ ही साथ आपको यह भी बताते चले कि श्री यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से मनीषा गैंगरेप की घटना की पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करा कर दोषियों को तत्काल फांसी की सजा दिलाए जाने व पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है और साथ ही साथ यह भी कहा कि आखिर इन दोषियों के घर पर सरकार बुलडोजर क्यों नहीं चला रही सरकार के सामने क्या मजबूरी है जो निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर पा रही क्या इसी तरह प्रदेश में और देश में बेटियों पर अत्याचार होते रहेंगे और यदि सरकार  ऐसी घटनाओं पर रोक

प्रेस के करेंट की चपेट में आकर युवक की हुई मौत

Image
  रायबरेली। नसीराबाद में प्रेस से उतरे  करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए इस दर्दनाक हादिसे से परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे ओलीपुर मजरे संडहा में निवासी 28 वर्षीय मनोरम यादव पुत्र श्रीराम यादव अपने घर पर बुधवार की सुबह करीब 6 बजे कपड़ों पर प्रेस करने के लिए लगाया । प्रेस का प्लग लगाते ही अचानक प्रेस में करंट उतर आया जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े साथ ही घर पर ग्रामीणों का मजमा लग गया लेकिन जब तक लोग कमरे में पहुंचते युवक बेहोश होकर गिर गया था। युवक बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। उधर युवक के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई और 4 बहनों में दूसरे नंबर पर था उसके बड़े भाई का नाम राम तीरथ यादव, छोटा भाई बृजेश यादव ,बड़ी बहन सावित्री, 30 वर्ष ,मिथिलेश ,सचिता, संध्या, पत्नी क

सीतापुर जनपद के 15 थानों में बने महिला शौचालय और चेंजिंग रूम

Image
सीतापुर जिले में 15 थानों में शौचालय और चेंज रूम बन गए हैं विकास खंड क्षेत्र के तहत आने वाले थाना कोतवाली में महिलाओं की समस्या का समाधान पंचायत विभाग से कराया गया है जिले के 15 थानों में पंचायत विभाग ने महिला शौचालय और चेंजिंग रूम का निर्माण कराया है चेंजिंग रूम का काम भी पूरा हो गया है कुछ में काम अंतिम चरण में चल रहा है बता दें कि जिले की नोडल अधिकारी ने कई नई पहल करते हुए थाना कोतवाली परिसर में महिला शौचालय चेंजिंग रूप बनवाए जाने का निर्देश दिया था नगर निकाय में आने वाले थाना कोतवाली में चेंजिंग रूम बनवाने का जिम्मा नगर निकायों को दिया गया था ग्रामीण इलाकों के थानों की जिम्मेदारी पंचायत विभाग को मिली थी नोडल अधिकारी के निर्देश पर पंचायत विभाग में 15 थानों में महिला शौचालय चेंजिंग रूम का निर्माण कराया है पंचायत विभाग की ओर से थाना अटरिया इमलिया सुल्तानपुर ताल गांव मानपुर सरदारपुर रामपुर मथुरा रामपुर कला सकरन थाना रेउसा मछरेहटा व रामकोट थाने में महिला शौचालय व चेंजिंग रूम का काम पूरा हो गया है थाना थानगांव कमलापुर व पिसावा में महिला चेंजिंग रूम का काम अंतिम चरण पर है नगर निकाय क्षेत्

संपत्ति हड़पने के इरादे से कुछ अधिकारियों को गुमराह कर फर्जी पत्र देकर रची साजिश

Image
आपको बताते चलें कि कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील के थाना चौबेपुर में भाई ने भाई की संपत्ति हड़पने का षड्यंत्र रचा जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला थाना चौबेपुर से नितिन पर कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है और साथ ही साथ  गुंडा एक्ट की कार्यवाही  भी पूर्व में की जा चुकी है  फिर भी नितिन ने षडयंत्र तरीके से अधिकारियों को भी गुमराह करते हुए प्लान के तहत तीन शिकायत पत्र अलग अलग तरीके से अपने ही भाई कपिल किशोर आदि के विरुद्ध  पिता के साथ मिलकर दिए  हैं    घटना  दिनांक 09,सितंबर2018 की  दिखाई हुई है  जानकारी के अनुसार कपिल किशोर ने 18  सितंबर2018 को एसएसपी कानपुर नगर को शिकायत पत्र दिया कि मेरी  संपत्ति हड़पने के इरादे से मेरा छोटा भाई नितिन वृद्ध माता-पिता और अन्य परिवारीजन के साथ मिलकर नितिन ने  दिनांक 10सितंबर,2018 को पहला शिकायत पत्र, माता सावित्री के नाम से  मनगढ़ंत कहानी बनाकर  एस एस पी महोदय कानपुर नगर के यहां  दिया और आरोप लगाया कि  कपिल किशोर आदि सात लोगों को रिवॉल्वर दिखाकर डराने  व धमकाने  के मामले में आरोपी बनाया, दूसरा  शिकायत पत्र नितिन ने दिनांक 11सितंबर,2018,को  पिता राम रजन