जिला महिला चिकित्सालय स्थित वन स्टॉप सेंटर में बालिका जन्मोत्सव मनाया गया
आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नवरात्रि के शुभ अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय स्थित वन स्टॉप सेंटर जौनपुर में बालिका जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर एस सरोज अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविशंकर छवि पुलिस अधीक्षक जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या एवं जिला सूचना अधिकारी सुनील कनौजिया रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सोनम सरोज एंड पार्टी द्वारा सोहर गाकर जन्म हुई बच्चियों एवं उनके परिवारों का स्वागत किया गया सभी अतिथियों द्वारा बालिका जन्मोत्सव के उपलक्ष में केक काटकर खुशी मनायी गई एवं बालिकाओं एवं उनके मां को खिलाया गया इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चियों के मां को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में हम लोगों ने महिलाओं को कमजोर नजर से देखा है महिला कहीं से भी कमजोर नहीं होती हैं शिक्षित महिला दो परिवारों को रोशन करती है और शिक्षित महिला की जिस परिवार में इज्जत होती है वह परिवार हमेशा सुखी व विकसित होता है सरकार की मंशा है कि किसी भी अजन्मी बच्ची को मारा न जाए बच्चा स