Posts

Showing posts from March, 2023

बजरंगी सेवा समिति द्वारा ध्वज पूजा के बाद निकाली गई शोभायात्रा

Image
कानपुर। बजरंगी सेवा समिति द्वारा गुरुदेव पैलेस विनायकपुर से शोभायात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजक पूर्व पार्षद लकी कुशवाहा, सूरज नेता आशीष यादव, सुशील यादव, उज्जवल अमर डिंपल डगरू दीपक करण अंशु राहुल डीजे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सतीश साहू नगर मंत्री विनय पुष्पेंद्र शिव दुबे अर्जुन अनिल समस्त क्षेत्र के सभी भाई उपस्थित रहे भव्य शोभायात्रा में इंटरनेशनल शिव दुबे के द्वारा सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया।  ध्वज पूजन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांत राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुराम सिंह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सतीश साहू नगर मंत्री आयोजक पूर्व पार्षद प्रेमेंद्र उर्फ लकी कुशवाहा सूरज नेता आशीष यादव अनुराग सिंह डिंपल बंटी पासवान अंशु समय समस्त लोग उपस्थित रहे।

वांटेड समाचार 26 मार्च 2023

Image
 

Meet Shubham Yadav and the National Nationalist Party of India

Image
Shubham Yadav is a new entrant in National level politics of India where caste defines the dynamics and thus the outcome. He announced his entry into politics with an ad blitz in almost all newspapers published from Uttar Pradesh. The advertisement featured her with a caption 'Uttar Pradesh deserves better, and better is possible'. The young boy has promised to turn India into Europe soon. Shubham Yadav has been touring villages and meeting locals in Kannauj and Kanpur lok sabha for the past many months with an aim to establish a connect with people and also gauge their mood. According to Shubham Yadav, his National Nationalist Party of India has been registered by the Election Commission of India. Shubham has announced that he will give tickets to well-educated people after passing interview rounds by political council secretary panels. Shubham Yadav's vision to bring a change in India's politics has garnered considerable support from the youth across the state. Can sh

नव नियुक्त भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

Image
कानपुर। आज भाजपा जिला कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष  सुनील बजाज जी एवं जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सरोज सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आशा पाल, सुधा सिंह भारती गुप्ता, शिल्पी सोनकर, मीना प्रजापति, लवली सक्सेना, शोभा शुक्ला, प्रियंका सिंह, मीरा त्रिवेदी, अंजू निगम सहित सैकड़ों की संख्या में भाई एवं बहने भी उपस्थित रही।

उन्नाव लोकपाल ने दिया तीन साल से डूबी बड़ी रकम को वसूलने के आदेश

Image
उन्नाव। कल देर शाम उन्नाव लोकपाल मनरेगा एडवोकेट अतुल निगम ने वसूली पर बड़ा फैसला सुनाया। ब्लॉक फतेहपुर चौरासी के नौगवां के राधे श्याम ने 2019 में एक ही कार्य मे दो बार भुगतान करके पैसे निकालने की शिकायत की थी। उस समय उपायुक्त मनरेगा उन्नाव ने जाँच में शिकायत को सही पाया था और जाँच के आधार पर गलत भुगतान धनराशि रु.250324=00 की वसूली के लिए खण्ड विकास अधिकारी को लिखा था। अधिकारियो ने तब से अब तक न ही रकम की वसूली की और न ही कोई कार्यवाही की गई। जिले में लोकपाल के जॉइन करने के बाद मनरेगा मुख्यालय, लखनऊ ने इस शिकायत को अग्रिम कार्यवाही के लिए लोकपाल के पास भेजा। लोकपाल ने उपलब्ध अभिलेखों में पाया कि पूर्व की जाँच में धन का दुरुपयोग का दोषी पाया गया था लेकिन साढ़े तीन वर्षों रकम वसूली नही गयी। लोकपाल ने पाया कि दोषी पाए जाने के बाद भी अधिकारियो द्वारा रकम नही वसूली गयी और मात्र वसूली पत्र जारी करके औपचारिकता निभाई गयी। जिसके कारण आज भी इतनी बड़ी रकम फसी हुई हैं। इस पर लोकपाल ने माना कि अधिकारियो ने इतनी बड़ी रकम को वसूलने में कोई रुचि नही ली जिससे कार्य शिथिलता प्रतीत होती हैं । जिसके कारण मुख्य

सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित हुई अमृता मसीह

Image
कानपुर। आज कानपुर महानगर में भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय गल्लामंडी नौबस्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती उर्विजा दीक्षित  द्वारा श्रीमति सुषमा स्वारज जी की याद में प्रदेश भर मे सुषमा स्वराज अवार्ड का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी सम्मानित क्षेत्र की प्रवुद्ध वर्ग की बहनो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलए और महिला मोर्चा प्रभारी मानीय विजय बहादुर पाठक जी द्वारा प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमे सुषमा स्वराज अवार्ड से ह्रदय रोग संस्थान कानपुर में कार्यरत अमृता मसीह डाइटीशियन, एडवोकेट नीति बाजपेयी, अनामिका सिंह, एडवोकेट पुनम को सम्मानित किया गया।

महिला मोर्चा ने मनाया रंगोत्सव

Image
कानपुर। आज  उत्तर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज सिंह के नेतृत्व में  होली मिलन समारोह का आयोजन जिला उपाध्यक्ष अनीता चतुर्वेदी के गेस्ट हाउस अनीता पैलेस में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दिक्षित तथा विशिष्ट अतिथि महिला आयोग सदस्या पूनम कपूर रंजना शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष रीता शास्त्री प्रदेश मंत्री विजया तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा प्रभारी पुष्पा तिवारी ने सभी बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि विविधता पूर्ण संस्कृति वाले भारत देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं। इनमें से एक त्योहार है होली जो आपस में प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है।  आज हम सभी बहने इस रंगों के त्योहार को मनाने के लिए एकजुट हुई है और ऐसे ही हमें आगामी आने वाले निकाय चुनाव, चल रहें लाभार्थी बहनों का महा सैल्फी अभियान को भी सफल बनाना है जहां कभी भी किसी भी पार्टी ने महिलाओं के लिए नहीं सोचा वहां प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जिससे सभी महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से कई बहनों को आवास मिला और इस आवास की स्वाम

लोकपाल मनरेगा ने वसूली न करने पर वेतन रोकने का दिया आदेश

Image
उन्नाव। पिछले दिनों ब्लॉकों में हो रही सोशल ऑडिट की बैठकों में शामिल होकर लोकपाल मनरेगा,उन्नाव एड अतुल निगम ने सरकारी धन का दुरुपयोग की बड़ी गड़बड़ी पकड़ी। ब्लॉक नवाबगंज,उन्नाव की बैठक में लोकपाल ने पाया कि रु 174798 का गलत ढंग से भुकतान कर पैसा निकाले गये व  वही रु 64,54,526 का कोई अभिलेख ही नही मिले।  इस पर लोकपाल मनरेगा ने आदेश पारित किया कि वसूली के लिये जिम्मेदार अधिकारियो/कर्मचारियों से तुरन्त वसूली की जाय । लोकपाल ने माना कि खण्ड विकास अधिकारी की कार्य शिथिलता के कारण गलत भुगतान और फिर उसकी वसूली अभी तक नही करने पर   इस राशि पर 12 प्रतिशत के दर से ब्याज उनसे वसूला जाए तथा सभी जिम्मेदार अधिकारियो व कर्मचारियो के जब तक वसूली न हो जाये तब तक वेतन रोक दिए जाएं। वही सरकारी धन का दुरूपयोग रोकने के लिए  ब्लॉकों की सोशल ऑडिट की टीमों को भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने की चेतावनी दी।