Posts

Showing posts from March, 2020

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महिला समेत जिला जेल से पैरोल पर छोड़े गए 24 बंदी

Image
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महिला समेत जिला जेल से पैरोल पर छोड़े गए 24 बंदी कोरोना जैसी घातक महामारी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर  उन बंदियों की सुधि ली है। जो बन्दी उन धाराओं बंद है जिन धाराओं में कोर्ट द्वारा अधिकतम 7 वर्ष की सजा सुनाई जा सकती है ऐसे जेल में बंद बंदियों का सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया गया और इस महामारी के समय जेल में भी सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके इसलिए ऐसे बंदियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया जा रहा है उसी क्रम में कन्नौज की जिला जेल अनौगी से आज  दोपहर एक महिला सहित 24 लोगो को  8 हफ्तों के लिये 25 मई तक  पैरोल पर छोड़ा गया है जेल से बाहर आने और बंदियों ने रिहाई पर खुशी का इजहार किया है। जेल से बाहर निकले पैरोल पर बंदियों के चेहरे पर मुस्कान थी परंतु शासन के निर्देशानुसार पर जिले की सीमाओं को सील करने के कारण जिले से बाहर के 5 बंदी जो कि कानपुर,बिहार, फर्रुखाबाद आदि जगहों के थे जब उनको बाहर निकल कर पता चला कि उन्हें जब तक उनके घर भेजने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तब तक गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में स्कूलों में बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थल पर  रखा

कोरोना ने बढ़ाई बैंक कर्मियों की मुसीबत

Image
कोरोना ने बढ़ाई बैंक कर्मियों की मुसीबत कानपुर। प्रधानमंत्री जी के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बैंको में भीड़ काफी कम हो गयी थी। लेकिन वित्त मंत्री के राहत पैकेज के ऐलान के बाद विभिन्न सरकारी योजनाओं में खुले खातों, जनधन खातों से निकासी को लेकर सोमवार को सभी शाखाओ में भीड़ उमड़ पड़ी जिससे बैंक कर्मचारियों को काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा पहले ही अपने परिपत्र के माध्यम से जनता को सूचित कर दिया था कि बैंक  एसेंशियल सर्विसेज के अंतर्गत लॉकडाउन में खुलेंगे लेकिन केवल अतिआवश्यक कार्य जैसे नकद जमा एवं निकासी, सरकारी लेनदेन, चेक क्लीयरिंग एवं रेमिटेनसेस हेतु ही बैंक जाए। अन्य कार्य हेतु नहीं। लेकिन अभी भी लोग गैर जरूरी काम जैसे पासबुक प्रिंटिंग आदि के लिए बैंक जा रहे है जिससे बैंक कर्मचारियों द्वारा जनता को समझाने में  काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फ़ेडरेशन के कानपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने कानपुर प्रशासन से मांग की कि शीघ्र ही सभी बैंक शाखाओं को सैनेटाइज करवाया जाए क्योंकि बैंको से कोरोना फैलने का खतरा सर्वाधिक है क्योंकि

मुख्यमंत्री से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के वेतन की मांग की।

Image
मुख्यमंत्री से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के वेतन की मांग की। कानपुर। बेसिक शिक्षा स्कूल में कार्यरत शहर में लगभग 2222 शिक्षामित्र 180 अनुदेशकों का विगत जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों वेेेतन देेंने की मांग की है। महामंत्री ने बताया की कारोना महामारी के चलते पूरे देश को स्थिर कर दिया गया है वहीं इन शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को वेतन ना मिलने से इनके परिवारी जन भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।वहीं दूसरी ओर शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के ईपीएफ फंड ना काटे जाने के कारण इनका क्षेत्रीय भविष्य निधि खाते को भी बंद कर दिया गया है जो कि पूरी तरीके से गैरकानूनी है। पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया है कि इन कर्मचारियों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए ताकि इनका परिवार भूख से तड़प तड़प कर ना मरे।

लॉक डाउन का पालन न करने वालो को कन्नौज पुलिस ने बनाया मुर्गा।

Image
लॉक डाउन का पालन न करने वालो को कन्नौज पुलिस ने बनाया मुर्गा। कन्नौज। भारत भर मे लाक डाऊन है। लेकिन कन्नौज के सिकंदरपुर मे कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नही कर रहे थे। जिसके चलते उन्हें सिकंदरपुर के चौकी इंचार्ज अजब सिंग ने रोड पर ही मुर्गा बनाया और कहा मुर्गा बनके ही घर तक जाओ।

भाजपा महामंत्री दिनेश सिंह कुशवाहा ने घर घर जाकर किया भोजन का वितरण।

Image
भाजपा महामंत्री दिनेश सिंह कुशवाहा ने घर घर जाकर किया भोजन का वितरण। कानपुर। कोराना सतर्कता अभियान के तहत आज भाजपा कानपुर ग्रामीण महामंत्री दिनेश सिंह कुशवाहा ने खांडेपुर , रामादेवी, बिधनू, और आसपास के क्षेत्रों में गरीब , मजदूर लोगो के घरों पर जाकर पूड़ी सब्ज़ी का वितरित किया।विगत 2 दिनों से भोजन की व्यवस्था कर रहे दिनेश सिंह कुशवाहा ने कहा कोराना हारेगा, भारत जीतेगा। साथ ही दिनेश सिंह कुशवाहा ने लोगो से अपने घरों में रहने की अपील की। जरूरतमंद लोगो तक घर पर ही भोजन की व्यवस्था करायी जाएगी। भोजन वितरण का यह क्रम लगातार 21 दिनों तक जारी रहेगा। भोजन वितरण में रिंकू शर्मा, कृष्णकांत रामराज सविता, श्रीमती संगीता कुशवाहा, विजय , सागर आदि लोग उनका सहयोग कर रहे है।

ऑल मीडिया प्रेस क्लब की औरैया टीम ने दिहाड़ी मजदूरों में बांटा राशन और जरूरत का सामान।

Image
ऑल मीडिया प्रेस क्लब की औरैया टीम ने दिहाड़ी मजदूरों में बांटा राशन और जरूरत का सामान। औरैया। कोरोना वायरस के चलते इस समय देश भर में लॉक डाउन है। जिसके चलते कई परिवार भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं।  संकट की इस घड़ी मे गुरुवार को औरैया जनपद की ऑल मीडिया प्रेस क्लब की टीम ने औरैया अध्यक्ष दीपक राजावत के नेतृत्व में  जनपद के अनेक गांव भरसेन, लट्टुपुरा, सरियापुर में जरूरतमंद गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई। खाद्य सामग्री में आटा, हरी सब्जी, आलू, मसाले व सरसों के तेल आदि जरूरत की सामग्री लोगो मे वितरित की गई। आटा, हरी सब्जियां, तेल, मसाले आदि सामग्री के वितरण का यह क्रम लगातार 21 दिनों तक चलेगा। ऑल मीडिया के औरैया अध्यक्ष दीपक राजावत ने बताया कि जहाँ तक सम्भव होगा लोगों की मदद की जाएगी। वितरण कार्यक्रम में औरैया जनपद के पत्रकारों विकास श्रीवास्तव,  अमित परमार, शिवम जदौन, महेद्रं कुमार, शिवम पाल, रवि वर्मा, विकास सक्सेना, मनोज कुमार आदि पत्रकारों का सहयोग रहा।

तहसील दिवस से लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर भारी हैं भ्रष्टाचारी

Image
तहसील दिवस से लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर भारी हैं भ्रष्टाचारी कानपुर ।  सरकार चाहे जितना प्रयास करे लेकिन जिला प्रशासन का तहसील दिवस हो या मुख्यमंत्री का जनसुनवाई पोर्टल कहीं भी जनता की समस्या या शिकायत का समाधान नहीं होता है ।  कानपुर विकास प्राधिकरण  के अधिकारी और कर्मचारी शासन की हर वयवस्था पर पानी फेर रहे हैं इसी भ्रष्टाचार के कारण प्राधिकरण से समबन्धित एक शिकायत का डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद समाधान नहीं किया गया । कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन -3 स्थित गुजैनी के सी ब्लॉक निवासी संजय शर्मा ने  एक ने अगस्त 2018 में कानपुर विकास प्राधिकरण में एक शिकायत की थी जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने पड़ोसी तथा भवन संख्या सी 129 के भवन स्वामी अज्जू गुप्ता पर मकान का छज्जा लगभग 3 फुट आगे बढ़ाकर उस पर अवैध आच्छादित निर्माण कराए जाने की शिकायत साक्ष्य सहित करते हुए उपरोक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने की मांग की थी जिस पर प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार के

पूनम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अंतराग्नि हुआ संपन्न। 

Image
पूनम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अंतराग्नि हुआ संपन्न।  कानपुर। संजय गांधी नगर, नौबस्ता स्थित पूनम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अंतराग्नि आज राम राधे वाटिका में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित करके किया। स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। बच्चों ने योगा, कराटे , गीत संगीत एवं डांस द्वारा आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया । नेहा , दीपिका, कृष्णा, विधि, शौर्य, सौम्या , सत्यम ने चार दिन की जवानी नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । तो वहीं गौरी, सृष्टि, उज्जवल, अंकिता आदि बच्चों ने धानी चुनरिया , हिंदुस्तानी , साकी साकी पर डांस की लोगों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, जेके श्रीवास्तव, सचिन आनंद श्रीवास्तव, डीके श्रीवास्तव, अवधेश सिंह तोमर, कंचन शर्मा, अनुज शुक्ला, प्रियंका केसरवानी, मधु मिश्रा आदि लोग के साथ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

जेके हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

Image
  जेके हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर कानपुर। यशोदा नगर स्थित जेके हॉस्पिटल द्वारा सैनिक चौराहे के पास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हॉस्पिटल के संचालक  पूर्व राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव एवं  महेंद्र सिंह यादव ने किया।  शिविर में क्षेत्र के लगभग 400 मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य प्रशिक्षण का लाभ उठाया। शिविर में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को जांच कर निशुल्क दवाएं भी वितरित की।  शिविर में प्रमुख रूप से हॉस्पिटल के निदेशक यादवेंद्र प्रताप सिंह, याशवेंद्र प्रताप सिंह, आर के यादव के साथ डॉ. एम एल आहूजा, आशीष शर्मा, न्यूरो सर्जन डॉ नेहा सिंह डॉ. कविता गुप्ता, डॉ. उदय सिंह, अमर सिंह आर मोहम्मद, धर्मेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

जरौली में हुई श्री हितकारेश्वर महराज के मंदिर स्थापना   

Image
जरौली में हुई श्री हितकारेश्वर महराज के मंदिर स्थापना    जरौली में आचार्य विमलेश कुमार द्विवेदी एवम् अन्य सभी भक्तो  के द्वारा शिव बारात निकाली गई बाबा की बारात में भक्तों ने जमकर धूम मचाई।जरौली में हुई श्री हितकारेश्वर महराज के मंदिर की स्थापना    कानपुर। जरौली में आचार्य विमलेश कुमार द्विवेदी एवम् अन्य सभी भक्तो  के द्वारा शिव बारात निकाली गई बाबा की बारात में भक्तों ने जमकर धूम मचाई।

धूम धाम से मनाया गया AIRA का पंचम स्थापना दिवस

Image
धूम धाम से मनाया गया AIRA का पंचम स्थापना दिवस कानपुर 05 मार्च 2020. भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन All Indian Reporter's Association (आईरा एसोसिएशन) का पंचम स्थापना दिवस आज आईरा कार्यालय गीतानगर में धूम धाम से मनाया गया। पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्‍ठी का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आईरा से जुड़े पत्रकारों ने 5 किलो का केक काट कर खुशियां मनाई और प्रसन्‍नतापूर्वक आईरा का स्‍थापना दिवस सेलीब्रेट किया .  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश उपाध्‍यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात, आईरा सलाहकार समिति‍ के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय श्रीवास्‍तव, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता एवं डा. विपिन कुमार शुक्‍ला, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्‍मद नदीम, प्रदेश संयुक्‍त मंत्री संजय शर्मा, जिलाध्‍यक्ष आशीष्‍ा त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्‍ताओं ने आईरा की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा क