Posts

Showing posts from July, 2021

कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष महामंत्री ने की देहात पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

Image
आज कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव एवं महामंत्री एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री ने  कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जी से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ईटीवी भारत के पत्रकार और कानपुर देहात प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा पर दर्ज एफआईआर पर भी चर्चा हुई। जिस पर उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सरल स्वभाव व बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं केशव कुमार चौधरी मूल रूप से दरभंगा बिहार के रहने वाले हैं । चित्रकूट में वर्ष 2015-16 के दौरान जंगलों में रहने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चला चुके हैं । आज मुलाकात के दौरान अपने कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं के निदान के लिए प्राथमिकता देते हुये नजर आए ।मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, राघवेंद्र सिंह चौहान, विजय कुशवाहा, अशोक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

कानपुर देहात प्रेस क्लब के चेयरमैन बने उमेश शर्मा, उपेन्द्र प्रताप सिंह बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Image
  आज कानपुर देहात प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक सिटी कार्यालय में संम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रचार प्रसार, बृक्षारोपण अभियान, ब्लड डोनेशन कैम्प के बारे में चर्चा हुई।   साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए उमेश शर्मा जी को संगठन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा ठाकुर जी को संगठन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रदेश में आये दिन हो रहे पत्रकारों की उत्पीड़न की घटनाओं को रोके जाने की मांग की। महामंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि चौथे स्तंभ के तौर पर देखे जाने वाले प्रबल स्तंभ को सबसे ज्यादा समाज में खतरा भी होता है फिर भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक धार्मिक जैसे पहलुओं पर समाज को जागरूक करने का पूरा प्रयत्न सदियों से करता आ रहा है. आज देश में कानून और सुरक्षा की बात की जाए तो सिर्फ पत्रकारों के विकास और उनसे जुड़े सुरक्षा न्याय जैसे शब्दों का कहीं भी जिक्र नहीं होता है। बैठक में अजय कुमार श्रीवास्तव, योगेंद्र अग्निहोत्री, पवन कुमार गौड़, जितेंद्र यादव, सुनील शर्मा, मोहित पांडे, अमित भट्

उन्नाव में पत्रकार के साथ हुए मारपीट को लेकर कानपुर देहात प्रेस क्लब ने की सीडीओ की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

Image
कानपुर। उन्नाव मियागंज ब्लाक प्रमुख चुनाव मतगणना के दौरान सीडीओ दिव्यांशु पटेल और बीजेपी नेताओं के द्वारा टीवी चैनल के पत्रकार व कैमरामैन कृष्णा तिवारी को दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस मामले को लेकर आज कानपुर देहात प्रेस क्लब ने  मामले की घोर निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ऑनलाइन ज्ञापन दिया। कानपुर देहात प्रेस क्लब ने मांग की है कि 1- सीडीओ दिव्यांशु पटेल को तत्काल निलंबित किया जाये। 2- एफआईआर दर्ज कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। 3- घटना में शामिल सीडीओ और भाजपा नेताओं की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हो । 4-उत्तर प्रदेश में पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए । 5-उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ती उत्पीड़न की घटनाओं पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए। अन्यथा कानपुर देहात प्रेस क्लब जमीनी संघर्ष करने हेतु बाध्य होंगे । प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सत्ता और पावर के नशे में चूर जिम्मेदार लोगों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। आने वाले दिनों मे