Posts

Showing posts from June, 2023

कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा भोजन वितरण

Image
कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा दिवस पर आज कानपुर मैसोनिक फर्टेर्निटी क्लब द्वारा विभिन्न अस्पतालों में भोजन वितरित किया गया। कार्डियोलॉजी में प्रातः10 बजे, चेस्ट अस्पताल में 10.30 बजे, हैलेट अस्पताल में 11 बजे और जच्चा बच्चा अस्पताल में 12 बजे सैकड़ो लोगो को भोजन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अरविंद सेठ, प्रशांत मिश्रा, मनोज महरोत्रा, एड अतुल निगम, अंकुर अंशवानी, प्रेम पंजवानी, प्रदीप गुप्ता, तनुज पुरवार, रोहित ठाकुर, अभय पुरवार ,राहुल ,सिद्धार्थ ,सुधीर मेहरोत्रा, अखिलेश तिवारी की प्रमुख भूमिका रही। अंकुर अंशवानी ने बताया कि कल 25 जून को 12 बजे गंजेस लॉज में भंडारा  एवं नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मो का वितरण आयोजित है। जिसमे क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव गांधी, विशाल बक्शी आदि दिल्ली से आ रहे हैं। शाम को गंजेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय भाईचारा दिवस पर मीटिंग एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित है।

गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल ने निकाली शोभायात्रा

Image
कानपुर। आज गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा मे खाटू श्याम तथा राथा कृष्ण की आकर्षक तथा मनमोहक झाकी नयागंज से निकाली गई । शोभा यात्रा जनरलगंज, मेस्टनरोड, चौक, कमलाटावर मार्ग से निकाली गई, जिसका कई श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा द्वारा  स्वागत किया गया ।  शोभायात्रा मे आशीष गौड़, पवन गौड़, महेस गौड़,  आनन्द गौड़, के अलावा अखण्ड ब्राह्मण मंच के संस्थापक विनय अवस्थी के अलावा संजय शुक्ला,  शुभम् गौड़, अंकित गौड़ अमित गौड़ अनिल शर्मा  शोभित गौड़, वागीश गौड़ सास्वत गुप्ता प्रदुमन गुप्ता, पावन गुप्ता  आदि शामिल रहे ।

एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अखबारों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Image
- केंद्र सरकार से प्रकाशकों ने अखबारी कागज से जी0 एस0 टी0 हटाने की मांग की। - लघु एवं मझोले वर्ग के अखबारों के हित में विज्ञापन नीति-2020 में संशोधन करने की मांग उठी। -लघु व मझोले वर्ग के अखबारों का विज्ञापन हिस्सेदारी कम करने पर सी0 बी0 सी0 की निंदा की। कोल्हापुर, महाराष्ट्र। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 16 जून को वारणा नगर स्थित शेतकारी भवन के तात्या साहेब कोरे सभागार में महाराष्ट्र इकाई के तत्वावधान में एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक का शुभारंभ ज्ञान दायिनी देवी सरस्वती, छत्रपति शिवाजी महाराज, मराठी पत्रकारिता के जनक आचार्य बाल शास्त्री जाम्भेकर को नमन कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बैठक में श्री चंदोला ने कहा, " लघु एवं मझोले वर्ग के अखबारों का उत्पीड़न करना अति निंदनीय है और अगर उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो एसोसिएशन की सभी राज्यों की इकाइयां विरोध पर उतरने को बाध्य होंगी। श्री चंदोला ने डी ए वी पी को आगाह किया है कि वो छोटे और मझोले वर्ग के अखबारों की समस्याओं को नजरअंदाज

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें ध्यान : डा. नीरज बोरा

Image
उदय राज, वांटेड समाचार, लखनऊ। राजधानी के उत्तर क्षेत्र से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मंगलवार को डालीगंज क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिये।नियमित जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत व सुझावों के क्रम में विधायक डा. नीरज बोरा औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं। डालीगंज की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न गलियों की व्यवस्था देखी तथा लोगों से मिले। नालों से सिल्ट निकालने व निर्बाध सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। माधव मन्दिर से निकलने वाली परम्परागत रथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने माधव मन्दिर में दर्शन, पूजन किया और त्रिदिवसीय रथ यात्रा सम्बंधी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सहारा हॉस्पिटल में प्रेरणा दिवस से जारी रक्तदान शिविर का विश्व रक्तदाता दिवस पर हुआ समापन

Image
उदय राज, वांटेड समाचार लखनऊ : सहारा हॉस्पिटल में गत 10 जून प्रेरणा दिवस से मनाये जा रहे रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये और बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर इस चार दिवसीय जागरूकता अभियान का समापन हो गया। समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ डॉ. मजहर हुसैन और सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंहजी ने‌ बताया कि 10 जून को सहारा समूह के अभिभावक "सहाराश्री"जी  के जन्मदिन के शुभ अवसर को समस्त सहारा इंडिया परिवार ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में मनाता है और इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष चार दिवसीय रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित लायंस क्लब के पदाधिकारी आर. सी. मिश्रा और जी. पी. गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सहारा हॉस्पिटल की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की सराहना की। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सहारा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पै

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने सप्ताह भर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

Image
कानपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रान्त ने मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार जी एवं महामन्त्री श्री पंकज गोयल जी के निर्देशानुसार  क्षेत्र संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश मनोज श्रीवास्तव जी के संचालन पर विश्व पर्यवरण दिवस 5 जून को पूरे सप्ताह विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप मनाया। कानपुर प्रान्त के अंतर्गत मंच के तीनों विभागों को प्रान्त अध्यक्ष द्वारा वृहत रूप से कार्यक्रम आयोजित की रूपरेखा बनाई गई। जिसके अनुसार विभिन्न जिलों में शुद्ध जल एवं वायु से संबंधित गोष्ठियों के आयोजन के साथ सार्वजनिक स्थानों व पार्को में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे आम, जामुन,नीम,मीठी नीम, बेल आदि के पेड़ लगाए गए। उत्तर जिला कानपुर द्वारा शास्त्री पार्क आजाद नगर में आयोजित वृक्षारोपण में प्रान्त अध्यक्ष अतुल निगम के साथ प्रान्त सह मंत्री पिंकू, कानपुर महानगर के महामंत्री रिपु सूदन, उत्तर जिले के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, सुरेश पालीवाल, दीपक श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेई, कमलेश जी आदि थे। जिला दक्षिण कानपुर: द्वारा ग्रीन बेल्ट पार्क बर्रा में आयोजित वृक्षारोपण में प्रान्त अध्यक्ष अतुल निगम क्

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Image
कानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर महानगर के उत्तर एवं दक्षिण जिला अध्यक्षों ने कानपुर नगर के दो क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाया। प्रथम वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्रीन बेल्ट, बर्रा -6 में शास्त्री चौक, सत्या हॉस्पिटल के सामने ग्रीन बेल्ट में कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी व महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पार्षद माननीय नवीन पंडित जी की उपस्थिति में किया गया, वृक्षारोपण का दूसरा कार्यक्रम उत्तर जिला अध्यक्ष श्री सुधीर श्रीवास्तव एवं कार्यकारणी द्वारा श्री लालबहादुर शास्त्री पार्क, आजाद नगर कानपुर मे किया गया। भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर जिला के कार्यक्रमो में एड. अतुल निगम (अध्यक्ष कानपुर), रिपुसूदन निगम (महामंत्री, कानपुर महानगर) पिंकू निगम (प्रांत संगठन मंत्री) विनोद श्रीवास्तव, आकाश सोनकर, दिनेश यादव, संजीव चौहान, राजीव सिंह,सुमन लता श्रीवास्तव, गजोधर बाजपेई पंडित दीनानाथ, दिवाकर मिश्रा, गोलू मिश्रा, राहुल बाजपेई आदि लोग के साथ भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे

अभिजीत सिंह की गेंद की धार से साउथ लीजेंड और शाश्वत कुमार की बल्लेबाजी से अजमेरी दरबार जीता

Image
कानपुर। केसीए से मान्यता प्राप्त जैसी बाजपेई अंडर-16 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ लीजेंड ने कानपुर वारियर्स को 6 विकेट से पराजित किया। तो दूसरे मैच में अजमेरी दरबार ने भारत रेडियोस को 72 रन से पटखनी दी।पालिका मैदान पर कानपुर वारियर्स ने 17.2 ओवर में 82 रन बनाए। इसमें अभिनंद यादव ने 36 व अंकज शर्मा ने 16 रन बनाए, तो गेंदबाजी में अभिजीत सिंह ने 5 को आउट किया। जवाब में साउथ लीजेंड ने 11.3 ओवर में 4 विकेट पर 83 रन बनाकर मैच जीता। जीत से पारस शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच अभिजीत सिंह को चुना गया। दूसरे मैच में पालिका मैदान पर अजमेरी दरबार ने 35 आंदर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। इसमें शाश्वत कुमार ने 95 व फेज खान ने 34 रन जोड़े। जवाब में भारत रेडियोस की पूरी टीम 30 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाजी में हर्ष सिंह ने 4 व शाश्वत कुमार ने 3 को आउट किया। शाश्वत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।इस मौके पर गोपाल सिंह,प्रांजुल तिवारी,शुभम पांडे,सोमदत्त तिवारी,पीके आदि उपस्थित रहे।

धूमधाम व भोले के जयकारो के साथ भेजा गया भण्डारा

Image
कानपुर। श्री बाबा सिध्दनाथ अमरनाथ सेवा मंडल के द्वारा बाबा अमरनाथ यात्रा मे लगने वाले भण्डारे के लिए चार टृ्को से भर कर खाद्य सामग्री बडे ही धूमधाम से भेजी गई । भण्डारा रवाना होने से पहले के के कलेक्शन लालबंगला सेन्टर मे बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना की ग्ई । इसके बाद खाद्य सामाग्री मे सरसो के तेल, रिफाईडं आयल, आटा, दाल, चावल, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक. पानी की बोतले, आचार के डिब्बो समैत खाद्य की क्ई प्रकार की सामाग्री भेजी ग्ई। खाद्य सामग्री लालबंगला सेन्टर के आलावा गांधी ग्राम, रामादेवी, अस्सी फिट रोड, मंगला विहार जेके कालोनी, हूलागंज, कलेक्टरगंज. नयागंज सेन्टरो से भी लिया गया। सभी कलेक्शन सेन्टरो मे बाबा के भक्तो से लिए शरबत व फल भी वितरित किये गये। भण्डारे के साथ बाबा भक्त व सेवादार भी बाबा भोले के जयकारे लगाते हुए चल रहे‌। सेवादारो मे श्री बाबा सिध्दनाथ अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष के के श्रीवास्तव (अज्जू), राजकुमार चौरसिया, हेमेन्त सेंगर अमरनाथ, राम सागर, राजीव लाम्बा, संतोष दुबे (बाबा) अरविन्द चौरसिया, रतन गुप्ता, हिमान्शू, आन्नद सिंह, दीपू दददा, मनोज तिवारी समैत सैकडो सेवादार मौ

एबीवीपी शैक्षणिक परिसरों में आनंदमय सार्थक छात्र जीवन चलाएगी अभियान

Image
कानपुर (वांटेड समाचार)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शैक्षणिक परिसरों में आनंदमय सार्थक छात्र जीवन अभियान चलाएगी। कानपुर प्रांत के अध्यक्ष डॉ0 यतीद्र सिंह ने प्रेस वार्ता मे यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की छत्रपति शिवाजी की 350 वीं राज्याभिषेक वर्षगांठ पर आयोजित विविध कार्यक्रम होंगे, पुणे मे हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के निर्णय को लागू किया जाएगा, बताया गया की राष्ट्रीय  कार्यकारी परिषद  मे कुल 4 प्रस्ताव पारित किए गए सभी प्रस्ताव प्रदेश और केंद्र की सरकार को भेजेंगे,  शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभियान चलाएगी साथ ही साथ विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी जिससे वह अपने पथ आगे बढ़ सके।

पनकी पुलिस ने चार वाहन सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार

Image
कानपुर, वांटेड समाचार। पनकी पुलिस ने तीन बाइक एक एक्टिवा समेत दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। चोर कल्याणपुर से पनकी की ओर चोरी की बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आईआईटी कल्याणपुर निवासी अमन गुप्ता, गूबा गार्डन कल्याणपुर निवासी देवांक गुप्ता को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर गहनता से पूछताछ करने पर चोरों की निशान देही पर पुलिस ने दो मोटर साइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह, दरोगा सुभाष चंद्र शर्मा, रामललक, हेoकाo विष्णुपाल सिंह, शिवनाथ सिंह, काo बलराम सिंह, कुलदीप सिंह मुख्यरूप से रहे।

अमरनाथ यात्रा में निशुल्क सेवाओं का शुभारंभ करेंगी महापौर

Image
कानपुर। शिव सेवक समिति के द्वारा महापौर प्रमिला पांडे का स्वागत सम्मान धूमधाम से किया गया स्वागत सम्मान में मौके पर मौजूद महापौर प्रमिला पांडे एमएलसी अरुण पाठक एवं पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने शिव सेवक समिति कानपुर के द्वारा अमरनाथ यात्रा के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल एवं महासचिव रत्नेश वर्मा शीलू ने महापौर का स्वागत भगवान शिव शंकर का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया तथा अमरनाथ यात्रा में शामिल होने को आमंत्रित किया जिसे महापौर प्रमिला पांडे ने सहज स्वीकार करते हुए 29 जून को बाबा अमरनाथ यात्रा पर पहुंचने की बात गई वही मौके पर मौजूद महामंत्री रत्नेश वर्मा शीलू ने बताया कि समिति ने महापौर से समिति के नाम से एक पार्क आवंटित करने की बात कही जिसे महापौर ने तुरंत स्वीकार करते हुए प्रथम कार्यकारिणी में पारित करने का आश्वासन दिया।  रत्नेश वर्मा के मुताबिक मौजूदा समय में अमरनाथ पवित्र यात्रा में सात ई रिक्शा यात्रियों को निशुल्क सेवा दे रहे हैं तथा इस बार यात्रा में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के द्वारा ई रिक्शा के अलावा जलपान की व्यवस

राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का योगदान

Image
कानपुर उत्तर में जिला कार्यालय नवीन मार्केट में जिला कार्यसमिति बैठक सभी जिला पदाधिकारी बहने एवं मंडल बहनों के बीच जिला अध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष कार्यकाल के सफलता पूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर महिला मोर्चा ने राष्ट्र निर्माण में आधी आबादी के योगदान को सराहा तथा उन्हें बधाइयां दी। इसी प्रकार आगे भी 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें को जीतने का विश्वास दिलाया। मुख्य अतिथि अनूप सक्सेना एवं अवधेश सोनकर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। 2 लाख से अधिक महिलाओं को पीएम स्वर निधि योजना से लाभान्वित किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में 72 लाख से अधिक ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठनों से जोड़ा गया है। महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पिंक महिला थानों, पिंक शौचालयों का निर्माण किया गया है। हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा महिलाएं हर क्षेत्र में अपने को सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत हैं और महिलाएं घर से लेकर, औद्योगिक राज