Posts

Showing posts from February, 2022

नागरिक सुरक्षा कोर ने जनसंपर्क कर मतदाताओं को किया जागरूक

Image
नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क यात्रा निकाली गई। मंगलवार को नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर के वार्डनो द्वारा दबौली गुजैनी मेन मार्केट से शास्त्री चौक रतनलाल नगर तक कानपुर मेट्रो सिटी के वोटर होने का हमें अभिमान हम करेंगे शत-प्रतिशत प्रतिशत मतदान, बूढ़े हो या जवान जरूर करें मतदान इत्यादि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें शपथ भी दिलाई गई। जिसमें सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन वेद प्रकाश वर्मा एवं डिप्टी डिविजनल वार्डन राजीव अग्रवाल ने वार्डनो के साथ क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं आम जनता को आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया । तथा स्टाफ ऑफिसर अनूप दीक्षित ने आम जनमानस को यह शपथ भी दिलाई की वह सभी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अपना और अपने परिवार के साथ साथ आसपास के लोगों का भी शत प्रतिशत वोट अवश्य कराएंगे। जनसंपर्क का नेतृत्व घटना नियंत्रण अधिकारी रामजी गुप्ता द्वारा किया गया।  कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राजेश निगम, शाहिद हुसैन, प्रमोद त्रिवेदी, मनोज श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत ज्ञानू राठौर

अवर हेल्पिंग एंड फाउंडेशन ने चलाया मतदान जागरूकता अभियान

Image
कानपुर। अवर हेल्पिंग एंड फाउंडेशन एवं उनकी टीम द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। किदवई नगर नियर 40 दुकान के सामने फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार सहित सभी लोगों ने मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण करी उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हम 1 वोट से किसी को जीता भी सकते हैं और किसी की सरकार को गिरा भी सकते हैं, इसलिए हम अपने अधिकार को बेकार ना करें वोट अवश्य दें, उन्होंने खुद भी मतदान करने, मित्रों,रिश्तेदारों और अपने परिवार में सभी को मतदान करने के लिए अपील भी की। उन्होंने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस जागरूकता अभियान में शुभम सुरभि द्विवेदी, विनीता अग्रवाल, रमेश पंडित, राम जी एवं अन्य लोग शामिल हुए।

गौरवशाली भारत चाहिए तो वोट दो

Image
कानपुर। उत्तर प्रदेश में चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके है।चुनाव आयोग सरकार और प्रशासन के अथक प्रयास भी मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन तक नही आकर्षित कर पा रहे है।मतदाताओं की ये उदासीनता ही  ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ और जनता को समर्पित जन प्रतिनिधि का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने से रोकती है।इसी सोच को लेकर एवम् मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास फ्लाइंग स्क्वाड टीम 2 किदवई नगर के मजिस्ट्रेट सर्वेश तिवारी और उनकी टीम क्षेत्र में घर घर जाकर आम जनता को उनके वोट का महत्व बता रही है।सर्वेश तिवारी जो हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज में प्रवक्ता है ने कहा याद रखिए मतदान का दिन आपके जीवन का स्वर्णिम दिन और आपका मतदान करना एक सुनहरा क्षण है जो आपके लिए ही नही आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत के गौरवशाली,बलशाली,समृद्धिशाली भविष्य के लिए पथ-प्रदर्शक का कार्य करता है।आपका एक वोट शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है।गणतंत्र का त्यौहार मनाइए वोट डालिए।गर्व करिए।याद रखिए मतदान हमे ये गौरव देता है कि लोकतंत्र की सुदृढ़ दीवार बनाने में हमारा भी तोड़ा है।कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी नेहा शर्म

मदालसा शर्मा ने बाथरोब पहनकर दिए हॉट पोज़

Image
मदालसा शर्मा ने अनुपमा शो में निगेटिव किरदार से भी दर्शकों के दिल में ख़ास जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। उनके फैन्स मदालसा की खूबसूरती और उनके बोल्ड अंदाज़ के दीवाने रहते हैं। अब मदालसा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से इंस्टरनेट पर फिर से हलचल बढ़ा दी है   

अपनी एक्टिंग के साथ ही खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं #Palak Tiwari

Image
  अपनी #एक्टिंग के साथ ही #खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं. वह कई शोज में नजर आ चुकी हैं, लोगों के जहन में वह आज भी खूबसूरत प्रेरणा हैं. वहीं ठीक अपनी मां की तरह #पलक तिवारी भी अपने #हसीन चेहरे के लिए काफी #मशहूर हो गई हैं. आलम यह है कि फैंस कहने लगे हैं कि पलक अपनी मां को टक्कर दे रही हैं.   

राइमा सेन ने हॉट बिकिनी पहन पानी में लगाई आग

Image
  बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस राइमा सेन इन दिनों अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में बनीं हुई हैं। वह अक्सर ही अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट के जरिए फैंस को सरप्राइज देती हैं। इसी बीच उनका एक नया बोल्ड फोटोशूट फैंस को हैरान कर रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं​ कि राइमा सेन ब्लैक कलर की हॉट बिकिनी पहन पूल के पानी में आग लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान रोइमा का कैमरे के सामने देखकर पोज देने का अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। वहीं तस्वीर में उनके गीले बाल उनकी हॉटनेस को और भी बढ़ा रहा है। इस तस्वीर को हमेशा की हमेशा की तरह उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।