Posts

Showing posts from October, 2019

पटेल जयंती पर भाजपाइयों ने लगाई दौड़, देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की ली शपथ।

Image
पटेल जयंती पर भाजपाइयों ने लगाई दौड़, देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की ली शपथ। कानपुर।लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की  जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में गुरुवार को शहर भर के भाजपाइयों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया।गांधी जंयती 2अक्टूबर से पटेल जयंती(31अक्टूबर) तक भाजपा ने "गांधी संकल्प यात्रा"निकालनी थी।इसके लिए प्रत्येक सांसद को लगभग 150 किलोमीटर यात्रा का लक्ष्य दिया गया।गुरुवार को "रन फार युनिटी" दौड के साथ यात्रा का भी समापन हो गया।भाजपा दक्षिण जिले द्वारा साकेत नगर स्थित दीप टॉकीज तिराहे से "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। यहां भाजपा प्रदेश मंत्री ने भाजपाइयों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर भाजपाइयों ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्य रखने की शपथ ली। भाजपाई गुरुवार सुबह 7:30 बजे के पहले ही दीप टॉकीज तिराहे पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे । भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल ने जैसे ही भाजपाइयों को हरी झंडी दिखाई भाजपाई दक्षिण जिला भाजपा अध्यक्ष अनीता गुप्ता के नेतृत्व मे हाथों में तिरंगा झंडा थामे व सफेद रंग की बनियान व टोपी पर लिखे स

पत्रकार विजय गुप्‍ता की हत्या के विरोध में आईरा ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

Image
पत्रकार विजय गुप्‍ता की हत्या के विरोध में आईरा ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन कानपुर (अनुज तिवारी). लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की कलम को खामोश करने के लिए उनकी हत्याएं की जा रही हैं। शासन और प्रशासन की शिथिलता यह प्रदर्शित करती है की इन सभी में घालमेल है। इसी क्रम में कानपुर के रायपुरवा में दीवाली के रात पत्रकार विजय गुप्ता की हत्या कर दी गई, जिससे कानपुर के समस्त पत्रकार आक्रोश में हैं और आज पत्रकारों ने सिटी मजिस्‍ट्रेट को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रकट किया।  पत्रकार का परिवार असीम पीड़ा से गुजर रहा है। परिजनों को आरोप है कि यदि SHO रायपुरवा मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। पत्रकार विजय गुप्ता ने अपने ऊपर होने वाले हमले की आशंका को पहले से ही लिखित तौर पर पुलिस को बता दिया था। यदि पुलिस समय रहते मामले को गंभीरता से लेती तो शायद आज पत्रकार विजय गुप्ता हमारे बीच में होते। लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही भी इस घटना में सीधे तौर पर सामने आ रही है। इसी क्रम में विजय गुप्ता की हत्‍या के विरोध में आज कानपुर के पत्रकारों ने ऑल इंडियन रिपोर्टर्स​ एसोसिएशन (आईरा)

शिवजी इंटर कॉलेज ने मनाया अपना 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

Image
शिवजी इंटर कॉलेज ने मनाया अपना 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कानपुर।  शिवाजी इंटर कॉलेज में 20 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें लिल्स बगिया के पीजी से 5 व शिवाजी इंटर कॉलेज के कक्षा 6 से 8 के तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया । छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को शुभ आशीष प्रदान किया। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रजनी सिंह व निदेशक श्री अतुल सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती रोशनी कटियार व नेहा सिंह ने उनको पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रजनी सिंह,  निदेशक श्री अतुल सिंह प्रधानाचार्य अलका भट्ट द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र पदक कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अलका भट्ट ने अपने शुभाशीष वचनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एव

चार कैबिनेट मंत्रियों संग मैथानी ने किया रोड शो।

Image
चार कैबिनेट मंत्रियों संग मैथानी ने किया रोड शो। कानपुर।गोबिन्द नगर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को भाजपा ने प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में रोड शो किया।रोड शो(जुलूस) का जगह-जगह लोगों ने फूलो से भव्य स्वागत किया।भारी संख्या मे जुटे कार्यकर्ताओं की भीड व जोश देख भाजपाई गदगद दिखे।शनिवार पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे के करीब शास्त्री नगर स्थित भाजपा गोबिन्द नगर विधानसभा उपचुनाव के केन्द्रीय कार्यालय से प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी के समर्थन मे विशाल वाहन जुलूस निकला।जुलूस के सबसे आगे- आगे दोपहिया वाहन चल रहे थे।इसके पीछे रथनुमा डीसीएम मे ऊपर भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी थे ।रथ पर ही उनके साथ औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना,विधायक अभिजीत सांगा विधायक महेश त्रिवेदी,पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र थे। इसी के ठीक पीछे दूसरे रथ पर कैबिनेट मंत्री कमल रानी,नीलिमा कटियार, मेयर प्रमिला पांडेय,भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता सवार थी।उसके पीछे काफी बडी तादात मे सैकडो चौपहिया वाहन थे।वाहन जुलूस सबसे पहले काली मठिया मंदिर पहुंचा यहां प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी ने माथा टेका व जीत

जौनपुर :  सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के द्वारा नही दी जा रही कोई सुविधा , यात्रियों को रही परेशानी  

Image
जौनपुर :  सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के द्वारा नही दी जा रही कोई सुविधा , यात्रियों को रही परेशानी    अधिकतर रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। तमाम स्टेशनों पर न तो पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की। नगर के प्रमुख स्टेशन जौनपुर जंक्शन व सिटी स्टेशन का भी बुरा हाल है। स्टेशन पर यात्रियों को बैठने की व्यवस्था नहीं है। सिटी स्टेशन पर प्लेटफार्म पर जरूरत के मुताबिक शेड नहीं होने से यात्रियों को बरसात के दिनों में भींगना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को उम्मींद है कि आने वाला बजट स्टेशनों की सूरत बदलने वाला हो। जंक्शन व सिटी के अलावा जफराबाद, सिरकोनी बक्शा, जंघई, डोभी व बक्शा समेत अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को पानी तक नसीब नहीं होता। बरसठी स्टेशन की स्थिति सुधारने को लेकर स्थानीय लोगों को ट्रैक पर उतर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। केराकत स्टेशन पर बदहाल शौचालय सफाई अभियान को पलीता लगा रहा है। तकरीबन सभी स्टेशनों के हालात बदतर हैं। बीते कुछ वर्षों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव तो बढ़ा, लेकिन सुविधाओं को लेकर ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है कि यात्री स्टेशन प

भाजपाइयों ने मुस्लिमो के घर दी दस्तक।

Image
भाजपाइयों ने मुस्लिम इलाकों मे लगाया जोर। कानपुर। गोबिन्द नगर विधानसभा उपचुनाव मे प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो जाएगा।सोमवार 21 अक्टूबर को मतदान होगा।प्रचार के लिए अब ज्यादा समय न होने के कारण प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने पूरी ताकत झोक दी है।शुक्रवार को भाजपाइयों ने टोलियां बनाकर जगह-जगह जनसंपर्क किया।व्यापारियों, बुद्विजीवियों,महिलाओं एवं युवाओं की अलग-अलग टोलियां जनसंपर्क के लिए निकली।बर्रा हरी मस्जिद के पास भाजपाइयों ने मुस्लिम मतदाताओं के घर-घर दस्तक दे उनसे भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी के पक्ष मे मतदान की अपील की।मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपाइयों को भरोसा दिया कि इस क्षेत्र का एक-एक वोट भाजपा को जाएगा।कई मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि अन्य दलो ने उनके वोट तो खुब लिए पर उनके लिए कुछ नही किया।भाजपा के "सबका साथ-सबका विकास" पर हमे पूरा भरोसा है।जितना चैन व सकून हमे भाजपा शासन से मिला है उतना अन्य किसी दल से नही।तमाम झंझावतों से निकलकर देश इस वक्त तरक्की के रास्ते पर चल पडा है।स्वाभाविक है कि हम भी इस तरक्की के स्वमेव भागीदार बनेंगे।महिलाओं ने भाजपा द्वारा ट्रिपल तलाक के खिल

मैथानी के जनसंपर्क मे दिखा युवा जोश।

Image
    मैथानी के जनसंपर्क मे दिखा युवा जोश। कानपुर।गोबिन्द नगर विधानसभा उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।अब चंद रोज ही चुनाव को बचे है।प्रत्याशियों व दलो ने पूरी ताकत चुनाव जितने के लिए झोक दी है।भाजपा अपने मजबूत सगंठन के बलबूते मतदाताओं तक अपनी व्यापक पहुँच व उन्हें अपने पाले मे खडा करने मे काफी हद तक सफल होते दिख रही है।बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी ने दादा नगर व बर्रा क्षेत्र मे घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।जनसंपर्क मे उनके साथ युवाओं की भी बडी भागीदारी रही।मोदी- योगी-सुरेन्द्र मैथानी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया।प्रत्याशी मैथानी का जगह-जगह लोगो ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।कई जगह छतो से उन पर फूल भी बरसाए गए।भव्य स्वागत से अभिभूत सुरेन्द्र  मैथानी ने भी क्षेत्र के संपूर्ण विकास मे कोई कोर कसर न रखने का वादा किया। जनसंपर्क मे प्रमुख रूप से नवीन पंडित,प्रकाश वीर आर्य, , राजेश श्रीवास्तव, के.के.सिंह, सुबोध चोपड़ा,सर्वैश सोनकर, राजू मोर्या, दिलीप सिंह, गुल्लू गुप्ता, अनुपम मिश्रा ,बेनी प्रसाद हटी आदि थे।

व्यापारियों का सम्मान व सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता मे।

Image
व्यापारियों का सम्मान व सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता मे। कानपुर। उत्तर उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज व्यापारी बिना किसी परेशानी के अपने व्यापार को कर रहा है। भाजपा की केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की दोनों ही सरकारें व्यापार व व्यापारियों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।  उक्त बातें श्री नंदी ने गोविंद नगर स्थित एक शोरूम में  आयोजित व्यापारी संगोष्ठी में कही ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा बसपा जात- पात का स्पीड ब्रेकर लगा देती थी ।जिस कारण से भी प्रदेश में विकास कार्य ठप से पड़े थे मोदी सरकार ने 2017 में इस स्पीड ब्रेकर को तोड़ने का कार्य किया। अब प्रदेश में आम जनता की सरकार है सरकार व्यापारियों को सम्मान व सुरक्षा देने के प्रति कटिबद्ध है ।गुंडे -अपराधी अब व्यापारियों को परेशान नहीं करते। सरकार की सख्ती के कारण अपराधी स्वयं तख्ती लगाकर थानों में आत्मसमर्पण कर रहे हैं ।उन्होंने गोविंद नगर विधानसभा के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप उन्हें जिताएंगे तो नंद गोपाल नंदी, मंत्री को गिफ्ट मे पाएंगे।इसके व्यापारी कल

मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद में फायरिंग, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद को लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार श्री रविशंकर छवि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना बदलापुर पुलिस ने दिनांक 13 अक्टूबर 2019 को श्री संजय सेठ पुत्र जयप्रकाश सेठ निवासी बदलापुर के दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो अभियुक्त अर्जुन शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा निवासी भटौली सरोखनपुर थाना बदलापुर जौनपुर व सचिन सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम बरौली थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अर्जुन शर्मा के कब्जे से एक कट्टा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस  बरामद किया गया । थाना बदलापुर पर फायरिंग करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 376/19 धारा 147,148, 149,307 भादवि  व 7 cla एक्टर बनाम अर्जुन शर्मा आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. अर्जुन शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा निवासी भटौली सरोखनपुर थाना बदलापुर।  2. सचिन सिंह पुत्र

कैबिनेट मंत्री ने विधायक संग मैथानी के लिए मांगे वोट

Image
कैबिनेट मंत्री ने विधायक संग मैथानी के लिए मांगे वोट। अनुच्छेद 370 भारत माता के सिने पर खंजर जैसा था-कमल रानी  कानपुर। मोदी- योगी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों से विपक्ष में भगदड़ के हालात हैं ।उन्हें मोदी योगी सरकार के खिलाफ कोई गंभीर मुद्दा नहीं मिल रहा।बेमतलब के मुद्दे उठाने से उनकी केवल जग हंसाई ही हो रही है । उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल दानी वरुण ने रविवार को भाजपा गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के जनसंपर्क के दौरान कहीं ।मंत्री कमल रानी ने बिल्हौर विधायक भगवती सागर पूर्व विधायक रघुनंदंन सिंह भदौरिया स़ंग मोटर साइकलो व कारो के काफिले के साथ गोविंद नगर विधानसभा के दबौली , रतनलाल नगर ,बर्रा,गोबिन्द पुरी कच्ची बस्ती आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की जगह-जगह रुककर उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बर्रा मे कहा कि मोदी और अमित शाह की यह वह जोड़ी है जो असंभव को भी संभव बना दे ।यह सब संभव हो सका आर एस एस के राष्ट्रीयता

जौनपुर: एटीएम से धोखाधडी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सात अभियुक्त  गिरफ्तार

Image
जौनपुर: एटीएम से धोखाधडी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सात अभियुक्त  गिरफ्तार, एटीएम से धोखाधडी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह (रैकेट) का भंण्डाफोड, सात अभियुक्त  गिरफ्तार, कब्जे असलहा, एटीएम, चोरी की मोटर साइकिल, पासबुक इत्यादि बरामद  श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक, जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डा0 श्री अनिल कुमार  पांण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व दौराने अभियान वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर बैक मे खाता खोलवाकर एटीएम के माध्यम से बाहर से पैसा खाते में धोखाधडी करके मंगाकर ले लेना जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 522/19 धारा 419/420/467/468/471/406/323/504/506/143 भादवि  पंजीकृत है । जिसमें सात अभियुक्तों को रोडवेज बस स्टैण्ड जौनपुर  

बुजुर्ग विधवा महिला ने लगाया वकील पर प्लाट कब्जा करने का आरोप

Image
बुजुर्ग विधवा महिला ने लगाया वकील पर प्लाट कब्जा करने का आरोप कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग विधवा महिला ने कानपुर के एक वकील पर अपना प्लाट कब्ज़ा करने का आरोप लगया। महिला का कहना है कि एक पूँजीपति दबंग व्यक्ति से पैसे लेकर वकील उनके प्लाट पर कब्ज़ा करा रहा है। नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी महिला मनोरमा दुबे का कहना है कि नारायणपुरी खाड़ेपुर में उनका एक पुस्तैनी प्लाट आराजी नंबर 1406 उनके पति स्वर्गीय कन्हैया लाल दुबे के नाम है। जिस पर संजय मिश्रा ने कब्जा करने की नीयत से आराजी संख्या 1408 की लिखापढ़ी अपनी पत्नी अनुपमा मिश्रा के नाम करा ली। और आज संजय मिश्रा एडवोकेट अभिषेक पांडेय , रिषभ भदौरिया और दर्जनों साथियों के साथ उक्त प्लाट पर आ धमके और मेरी बहन सुनीता दुबे पर हमला कर उनका सर फोड़ दिया। साथ ही प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से प्लाट में लगा मेन गेट भी तोड़ दिया। जबकि कोर्ट का आदेश भी उनके पक्ष में है। और उनकी पुस्तैनी जमीन है। जिसकी पैमाइश भी आराजी संख्या 1406 उनके पक्ष में है।  संजय मिश्रा पैसे के दम पर उक्त आराजी को 1408 साबित करके वकीलों की मदद से मेरे प्लाट पर कब्ज़ा कर रहे

पार्षद के प्रयास से बर्रा बाई पास रोड़ पर पैच वर्क शुरू।

Image
कानपुर। वार्ड 70 में बर्रा बाईपास से कर्रही रोड पर पैच वर्क करवाते हुए पार्षद पुत्र सौंदर्य गुप्ता बासु बर्रा बाईपास से कर्रही रोड बहुत ज्यादा खराब होने के कारण लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही थी। जिससे हमारी समस्या का ध्यान रखते हुए हमारे पार्षद पुत्र सौंदर्य गुप्ता बासु ने इस समस्या को अधिकारी तक पहुंचाया और कार्य करने के लिए कहा अधिकारियों ने उनका सम्मान करते हुए कहां की कार्य बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा वो दिन आ गया और कार्य शुरू होने लगा सहयोग कार्यकर्ताओं के नाम इस प्रकार पार्षद श्रीमती चंद्रावती, पार्षद पुत्र सौंदर्य गुप्ता बासु , पार्षद पति श्री अनिल गुप्ता , श्रीमती नीलम गुप्ता जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , ज्योति तिवारी बूथ अध्यक्ष भाजपा , हेमंत शर्मा कुकू, सुनील गुप्ता , अभिषेक चौधरी, शुभम चौधरी , रजत चौधरी , दुष्यंत चौधरी , सत्यम सिंह चंदेल ,सनी सोनी , मनी सोनी, मानव दीक्षित आदि लोगों के सहयोग से कार्य शुरू हो गया और लोगों की समस्या का समाधान हो गया यह सब शेयर पार्षद पुर सौंदर्य गुप्ता जी को जाता है उनकी वजह से कार्य शुरू हो गया।

पत्रकार प्रेस परिषद के जिला कार्यालय हुई बैठक करीब आठ पत्रकारों ने की इंट्री 

Image
पत्रकार प्रेस परिषद के जिला कार्यालय हुई बैठक करीब आठ पत्रकारों ने की इंट्री  आज पत्रकार प्रेस परिषद की कार्यकारिणी एवं संगठन के विस्तार हेतु बैठक की गई जिसमें अनुराग तिवारी उर्फ डैनी न्यूज वर्ड को संरक्षक, अश्वनी बाचपेई न्यूज नेशन को जिला अध्यक्ष, अंजुमन तिवारी K न्यूज को  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नितिन शुक्ला apn न्यूज को सोशल मीडिया प्रभारी, मु.हाशिम को विधिक सलाहकार, ओम कान्त तिवारी नवतेज tv को महासचिव,  कपिल पोरवाल को जिला सचिव,मनीष शर्मा को जिला प्रचार मन्त्री, योगेंद्र सिंह को सहार विकाश खण्ड अध्यक्ष तथा शिवम दुबे जोकि जिला सचिव को सलाहकार, एवं मु.तैय्यब को सूचना मन्त्री मनोनीत किया गया है नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपना सदस्यता फॉर्म सहित निर्धारित की गई सदस्यता शुल्क मात्र 500रुपया प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे जिससे उनका आई कार्ड एवं मनोनयन पत्र शीघ्र ही प्राप्त कराया जाऐगा  *सतेन्द्र सेंगर* संयोजक/संगठन मन्त्री '' पत्रकार प्रेस परिषद '' मण्डल कानपुर उ.प्र.

गुड वर्क: जौनपुर क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 50 हजार का इनामी बदमाश।

Image
गुड वर्क: जौनपुर क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 50 हजार का इनामी बदमाश। हत्या के आरोप में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को  क्राइम ब्रान्च टीम व थाना बक्शा द्वारा गिरफ्तार किया गया,कब्जे से पिस्टल,कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद     जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बक्शा एवं क्राइम ब्रान्च पुलिस टीम द्वारा काफी लम्बे समय से हत्या के आरोप में फरार चल रहे पचास हजार रुपये के अपराधी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।   थानाध्यक्ष बक्शा बीती रात्रि पुलिस टीम के साथ शिवगुलामगंज  चौराहा पर मौजूद थे कि उसी समय क्राइम ब्रान्च की टीम वही आकर मिली व आपस में अपराध व अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा आकर बताया कि साहब लखौवां बाजार में मृतक प्यारे लाल यादव की हत्या से संबंधित अभियुक्त आनंद कुमार सिंह उर्फ शोले छुन्छा घाट होकर आने वाला है शीघ्रता की जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आपस में रणनीति बनाकर आपस में अलग-2 टीम गठित कर मुखबिर खास को साथ लेक

गोविंद नगर: सीवर जल भराव से जनता परेशान

Image
गोविंद नगर: सीवर जल भराव से जनता परेशान कानपुर। आज गोविन्द नगर आई ब्लॉक में सीवर भराव से परेशान क्षेत्रवासियो ने जम कर हंगामा काटा । मौके पर सफाई नायक खूब चंद को लोगो ने पकड़ लिया जल जब तक जेई नही आ जाते तब नही जाने को थोड़ी देर में ही मौके पर जेई अजीत भी आ गए तब जाकर मामला शांत हुआ आई, एस ब्लॉक सोसाइटी अध्यक्ष विनय वर्मा ने आरोप लगाया की भाजपा सरकार को ये अधिकारी बदनाम कर रहे है । क्षेत्र में भीषण गंदगी है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जाता है लोगो के शिकायत करने पर भी अनसुना किया जाता है आज मौके पर निरीक्षण करा कर क्षेत्र की समस्या बताई जल्द ही समस्या से निजात दिलाने को जेई ने आश्वासन दिया मौके पर क्षेत्र के -के एस पांडेय, आशीष मिश्रा, अनूप सिंह, संजू दीक्षित, अखिलेश श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, उमेश हांडा, वरुण हांडा आदि लोग थे।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा सामूहिक दुर्गा पाठ का आयोजन

Image
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा सामूहिक दुर्गा पाठ का आयोजन दामोदर नगर में आयोजित किया गया आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 बुधवार दोपहर 4:00 बजे से राष्ट्रीय महिला परिषद द्वारा सामूहिक दुर्गा पाठ का आयोजन दामोदर नगर  करके पुल के समीप  भोलेश्वर मंदिर अमन वाटिका के पास कानपुर मैं सभी माताओं बहनों ने मिलकर किया | कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद श्रीमती सुनील अवस्थी जी एवं बहन साध्वी शतरूपा जी द्वारा किया महिला परिषद अध्यक्ष सुनील अवस्थी जी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं बढ़ रहे अपराधों से किस प्रकार स्वयं को सुरक्षित रखा जाए उन को उसके प्रति जागरूक किया और दुर्गा पाठ रखकर महिलाओं के बीच यह संदेश भी दिया की परिस्थिति  के अनुसार जिस प्रकार  मां दुर्गा ने  रूप रखें उसी प्रकार हम महिलाओं को भी परिस्थितियों का सामना करना चाहिए | कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, दक्षिण जिला अध्यक्ष   प्रतिभा  अवस्थी , व्यवस्थापक - सोना गौतम, नीलू, गोपाल जी ,प्रियंका , आशा, पूजा, नीलम जी आदि उपस्थित रहे |

वरिष्ठ पत्रकार और एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री के चुनाव मैदान में आने से सभी पार्टियों में मची खलबली

Image
वरिष्ठ पत्रकार और एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री के चुनाव मैदान में आने से सभी पार्टियों में मची खलबली कानपुर। गोविंद नगर उपचुनाव 2019 में एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री के मैदान में आ जाने के बाद सभी पार्टी के प्रत्याशियों में खलबली मच गई है। नामांकन के पहले से ही एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए थे और अब नामांकन के बाद उनके मैदान में आ जाने से सभी बड़ी पार्टीयों में खलबली मच गई है। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है की योगेंद्र वकील होने के साथ-साथ एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं और उनके मोर्चा संभालते ही देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन आईरा एसोसिएशन ने उनके पक्ष में पूरी ताकत से झोंक दी है। आईरा एसोसिएशन के आ जाने से एडवोकेट और वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र अग्निहोत्री का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है । एक तरफ तो चुनाव मैदान में जनता का खून चूसने वाले , झूठे वादे करने और क्षेत्र में किसी भी तरह का विकास न कराने वाले नेता है तो दूसरी तरफ समाज सेवा में सक्रिय रहने वाले योगेंद्र अग्निहोत्री । और उनके साथ है आईरा एसोसिएशन की शक्तिशाली टीम। और यही वजह है सभी दलों के प्रत्याशियों में कहीं न

बापू के जन्मदिन पर सीएसए में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
बापू के जन्मदिन पर सीएसए में रक्तदान शिविर का आयोजन आज 2 अक्टूबर को त्याग और प्रेम की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी के जन्मदिन गांधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले चन्द शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन लक्ष्य सेवा समिति और प्रशांत फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति महोदय द्वारा की गयी..कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सौजन्य ने बताया की लगभग 2 दर्जन छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया.  कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ कृपाशंकर , अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ एच. पी सिंह ,प्रभारी निर्माण एवं आइसा के विश्व  विद्यालय सलाहकार डॉ विजय यादव ,डॉ कौशल कुमार ,डॉ राम आशीष यादव , डॉ सर्वेश कुमार सहित विश्व विद्यालय तमाम कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के प्रबंधन में प्रशांत फाउंडेशन के डॉ हेमन्त यादव एवं लक्ष्य सेवा समिति के एडवोकेट अखिलेश ,उमेश गुप्ता ,प्रमोद कुमार गुप्ता ,डॉ राजेन्द्र इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया! इस दौरान निकिता ,तुषार

"भारत की लक्ष्मी मुहिम" कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर वाइब्रेंट इंडिया फाउंडेशन और श्रद्धा शिक्षा निकेतन के संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री के विचारों के अनुसार "भारत की लक्ष्मी मुहिम" को आगे बढ़ाने में प्रथम योगदान दिया गया|   इस अवसर पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की सुप्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट श्री डॉ नीना गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थी जिन्होंने आज हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया|  इस कैंप के द्वारा बच्चियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति ज्ञान साझा करने के साथ-साथ जागरूक भी किया गया|  महिलाओं को खून की कमी होने की वजह और उसको दूर करने के उपचार की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न रोगों का निशुल्क में इलाज भी दिया गया|    वाइब्रेंट इंडिया फाउंडेशन के सेक्रेटरी श्री अंशुल कुमार जी ने महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला, बच्चों को उनके आदर्शों का अनुपालन करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने को प्रेरित किया|   संयोजक श्री धरवेश पटेल जी , शालिनी कनौजिया, प्रगति  कटियार,  क्षमा श्रीवास्तव, करन वर्मा और अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।

योगेंद्र विहार में हुई चतुर्थ माता की स्थापना

Image
योगेंद्र विहार में हुई चतुर्थ माता की स्थापना कानपुर। बर्रा योगेंद्र विहार में माता की स्थापना की गई। कार्यक्रम आयोजको द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में चौथी बार माता की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में नरेंद्र सविता, रोहित सिंह, आदित्य यादव, ऋषि शुक्ला, ऋषि सविता, अनुज सविता, विकास कुशवाहा, आदित्य गुप्ता, उदित गुप्ता, अमन प्रजापति , मन्नू पंडित ,राजा,प्रांशु,आदि लोगो का सहयोग है।