पटेल जयंती पर भाजपाइयों ने लगाई दौड़, देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की ली शपथ।
पटेल जयंती पर भाजपाइयों ने लगाई दौड़, देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की ली शपथ। कानपुर।लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में गुरुवार को शहर भर के भाजपाइयों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया।गांधी जंयती 2अक्टूबर से पटेल जयंती(31अक्टूबर) तक भाजपा ने "गांधी संकल्प यात्रा"निकालनी थी।इसके लिए प्रत्येक सांसद को लगभग 150 किलोमीटर यात्रा का लक्ष्य दिया गया।गुरुवार को "रन फार युनिटी" दौड के साथ यात्रा का भी समापन हो गया।भाजपा दक्षिण जिले द्वारा साकेत नगर स्थित दीप टॉकीज तिराहे से "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। यहां भाजपा प्रदेश मंत्री ने भाजपाइयों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर भाजपाइयों ने देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्य रखने की शपथ ली। भाजपाई गुरुवार सुबह 7:30 बजे के पहले ही दीप टॉकीज तिराहे पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे । भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल ने जैसे ही भाजपाइयों को हरी झंडी दिखाई भाजपाई दक्षिण जिला भाजपा अध्यक्ष अनीता गुप्ता के नेतृत्व मे हाथों में तिरंगा झंडा थामे व सफेद रंग की बनियान व टोपी पर लिखे स