Posts

Showing posts from March, 2022

बच्चों ने किया चिड़ियाघर का भ्रमण

Image
कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग कल्यानपुर ब्लाक कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर के बच्चों ने सुधांशु आश्रम ,इस्कॉन मंदिर,कानपुर प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया गया। जहां पर बच्चों ने अलग-अलग तरह के पक्षियों और जानवरों को देखकर आनंद उठाया प्रधानाध्यापक जमील खान ने बताया कि जिन जानवरों को बच्चों ने अब तक किताबों और टेलीविजन पर देखा था, वह उनकी आंखों के सामने थे।बच्चो ने शेर,हांथी,तेंदुआ पक्षियों और जानवरों को देखकर उत्सुकता पूर्वक अपनी अध्यापिकाओं से उनके बारे में पूछते रहे। जिनका ज्ञान पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है।भविष्य में भी स्कूल की ओर से बच्चों के लिए इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाता रहेगा।इस मौके पर जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव,सुषमा श्रेष्ठ,उमा मिश्रा,अमित सिंह,पंकज सिंह,भूपेंद्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

श्रयांशी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बधाई

Image
आज से दस वर्ष पहले मेरे घर मे माता रानी का प्रवेश हुआ था। मेरी जिंदगी मेरी प्यारी बिटिया श्रयांशी आज दस वर्ष हो गयी।मेरी प्यारी बिटिया रानी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं मुझे गर्व है अपनी बेटी पर ईश्वर मेरी बच्ची को तरक्की प्रदान करे और हमेशा सुखी रखे। आप सभी आशीर्वाद दीजिए। अमित शुक्ला

बच्चों के मध्य पिचकारी, गुलाल एवं मास्क का वितरण

Image
ध्वनि फाउंडेशन के तत्वाधान में धरीपुरवा, रामलीला मैदान,नौबस्ता में बच्चों के मध्य पिचकारी,गुलाल एवं मास्क का वितरण आज किया गया।इस मौके पर संस्था सदस्य ऋषि आर्य ने बताया कि कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आने वाला है।पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बच्चे होली का पर्व उत्साहपूर्वक नही मना पा रहे हैं।इस वर्ष कोरोना महामारी के कम प्रकोप के कारण बच्चों में होली पर्व को लेकर विशेष उत्साह है,जिसे ध्यान में रखते हुए ध्वनि फाउंडेशन द्वारा आज लगभग 150 बच्चों के मध्य पिचकारी,गुलाल एवं मास्क का वितरण किया गया है।इससे पूर्व खाड़ेपुर गांव में भी ध्वनि फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के मध्य पिचकारी वितरण का कार्यक्रम किया गया था।प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला,पवन श्रीवास्तव, एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला,ऋषि आर्य, अतुल शुक्ला,अजय शर्मा,एड०राहुल गुप्ता,दीपक राजपूत उपस्थित रहे।

स्काउट और गाइड बच्चों को मिले प्रमाणपत्र, खिले चेहरे

Image
कानपुर।वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने के बाद बच्चों ने जमकर होली खेलकर समरसता और भाईचारे का संदेश दिया।हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज में आज स्काउट और गाइड बच्चों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पास करने के बाद प्रथम एवं द्वितीय सोपान के प्रमाणपत्र दिए गए।होली की मस्ती में स्कूल की गाइड कैप्टन अलका द्विवेदी और सहायक स्काउट मास्टर आशीष कुमार सिंह  से प्रमाणपत्र  पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट मास्टर सर्वेश तिवारी ने प्रमाणपत्र पाए सिमरन,गौरी कमलवंशी,भूमि गुप्ता,शैफाली वर्मा,आयुष कुमार,तनिष्क, आजाद गुप्ता को शुभकामनाएं दी।

घायलों की मदद करने वाले समाजसेवियों को निरंतर किया जा रहा है सम्मानित।

Image
कानपुर । वरदान फाउंडेशन  द्वारा 2017 से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा एवं सहायता मिल सके जिसके लिए अलग-अलग जिलों में वालंटियर के माध्यम से संस्था द्वारा यातायात जागरूकता के कार्य किए जा रहे हैं आज संस्थान द्वारा मिडास मल्टी ट्रेड परिवार के सभागार में 25 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है जो लोग समाज हित में और सड़क में दुर्घटना ग्रस्त घायलों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं चाहे वह जागरूकता के माध्यम से हो या मानवीय मदद के लिए। संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा वरदान टोटल हेल्प अवार्ड जोकि मिडास परिवार द्वारा आयोजित किया गया है और निरंतर प्रत्येक शनिवार को कानपुर में इस क्रम को बनाए रखा जाएगा और ऐसे जितने भी समाज सेवी हैं जो समाज हित में कुछ बेहतर कर रहे हैं दुर्घटना में किसी की मदद के लिए आगे आते हैं उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अथिति रहे श्रीमान गोपाल तुलसियान (समाज सेवी) के कर कमलों द्वारा 25 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।  मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के कार्यों व उद्

घायलों की मदद करने वाले समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

Image
कानपुर । वरदान फाउंडेशन  द्वारा 2017 से यह प्रयास किए जा रहे हैं कि समाज में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके एवं सड़क दुर्घटना ग्रस्त घायल को समय पर चिकित्सा सुविधा एवं सहायता मिल सके जिसके लिए अलग-अलग जिलों में वालंटियर के माध्यम से संस्था द्वारा यातायात जागरूकता के कार्य किए जा रहे हैं आज संस्थान द्वारा मिडास मल्टी ट्रेड परिवार के सभागार में 50 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया है जो लोग समाज हित में और सड़क में दुर्घटना ग्रस्त घायलों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं चाहे वह जागरूकता के माध्यम से हो या मानवीय मदद के लिए। संस्था वरदान फाउंडेशन द्वारा वरदान टोटल हेल्प अवार्ड जोकि मिडास परिवार द्वारा आयोजित किया गया है और निरंतर प्रत्येक शनिवार को कानपुर में इस क्रम को बनाए रखा जाएगा और ऐसे जितने भी समाज सेवी हैं जो समाज हित में कुछ बेहतर कर रहे हैं दुर्घटना में किसी की मदद के लिए आगे आते हैं उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अथिति रहे सुरेश सचान निदेशक चित्रा डिग्री कॉलेज जी के कर कमलों द्वारा 50 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।  मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के कार्यों