Posts

Showing posts from September, 2023

सचिदानंद ने संतोष को बनाया प्रान्त प्रमुख्य

Image
        उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से तेज तर्राक आध्यात्मिक विचार धारा  के ऊर्जावान समाजसेवक श्री संतोष श्रीवास्तव को बनाया प्रान्त प्रमुख्य संतोष  पेशे से एक शिक्षक है नेपाल के पशुपति अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री सचिदानंद महराज ने मथुरा वृंदावन में स्थापित विश्व की प्रथम चित्रगुप्त पीठ का  उत्तर प्रदेश का प्रांत प्रमुख के दायित्व दिया है जो की प्रयागराज के लोगो के लिए बड़े गर्व की  बात है संतोष श्रीवास्तव इसके पहले कई विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनों में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके है  शिक्षा के क्षेत्र में  सुरु से महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे संतोष  ने बताया कि बहुत से युवा  इनसे शिक्षा प्राप्त करके आज  प्रदेश में सरकारी सेवा दे रहे है आज  पूरे प्रदेश के कई संगठनों ने  सोशल मीडिया के माध्यम से श्री संतोष श्रीवास्तव को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संतोष श्रीवास्तव ने बताया की उनका सुरु से ही आध्यात्मिक धार्मिक सामाजिक कार्यों में बड़ी रुचि रही है लोगो की सहायता करना युवा को सही मार्गदर्शन देना जीवन का प्रथम लक्ष्य रहा है भविष्य में मेरा पूरा प्रयास रहेगा की भगवान

धूमधाम से सम्पन्न हुआ ऑल मीडिया प्रेस क्लब का नामांकन

Image
कानपुर। ऑल मीडिया प्रेस क्लब के चुनाव 2023 का नामांकन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के एम श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 24 सितंबर 2023 को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन सम्पन्न हो गये है। जिसमें अध्यक्ष पद पर अशोक गुप्ता, हरिनाम सिंह उपाध्यक्ष पद पर सौरभ शुक्ला, राहुल पाल, मनीष कुमार सोनी महामंत्री पद पर रोहित शर्मा मंत्री पद पर गौरव श्रीवास्तव, मोहित शर्मा, अर्पित कुमार कोषाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार तिवारी मीडिया प्रभारी के पद पर सुशील शुक्ला, अजय सोनकर कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सतनाम सिंह, सोहित सैनी,रंजीत सिंह, नितिश श्रीवास्तव ने नामांकन कराया। चुनाव अधिकारी के रूप में अतुल निगम, के एम श्रीवास्तव, संजय शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, कृष्णा शर्मा मौजूद रहेंगे।

एनजीओ एसोसिएशन द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

Image
कानपुर। आज कानपुर विश्वविद्यालय क्रिकेट ग्राउंड में एक क्रिकेट का फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ। मैच का आयोजन कानपुर एन.जी.ओ. एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया। कानपुर एनजीओ एसोसिएशन एवं कानपुर के क्रांतिकारी ग्रुप के बीच प्रातः 10 बजे शुरू हुआ। फ्रेंडली क्रिकेट मैच में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में एडवोकेट अतुल निगम एवं एडवोकेट मीनाक्षी गुप्ता ने शामिल हो कर मैच की शुरुआत की। पहले खेलते हुए एन जी ओ एसोसिएशन ने 20 ओवर में 130 रन बना कर लक्ष्य दिया। जिसको कानपुर के क्रांतिकारी टीम ने बड़े संघर्ष के साथ पूरा कर विजय हासिल की। विजयी टीम को इसरो ट्रॉफी प्रदान की गई व प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेंटो प्रदान किया। एन जी ओ एसोसिएशन संयोजक प्रवीण सिंह ने मैच का सफल आयोजन किया।

National President Shubham Yadav's Resilience Shatters Opposition's Schemes, Amidst Talks of Supernatural Interference

"Defying Conspiracies, Shubham Yadav's Leadership Invincible; Vows to Remain Vigilant Against Superstitious Threats" In a stunning turn of events, National President Mr. Shubham Yadav of the National Nationalist Party of India (NNPI) has emerged victorious against his political adversaries, leaving them frustrated and perplexed. Despite concerted efforts to undermine his leadership, Mr. Yadav's resolute determination and unwavering willpower have proven insurmountable, much to the admiration of his party members. Overcoming a slew of challenges and conspiracies, Mr. Yadav's leadership stands strong, heralding an era of resilience and strength within the NNPI. His party members, buoyed by his steadfast courage, are rallying behind him with a renewed sense of pride and loyalty. In a recent interview, Mr. Shubham Yadav, while acknowledging his accomplishments, displayed a sense of cautiousness. He stated that amidst the celebrations, he remains vigilant and concerned