Posts

Showing posts from November, 2019

बहुजन मुक्ति पार्टी का पूरे प्रदेश में आंदोलन, जेल भरो की तैयारी

Image
बहुजन मुक्ति पार्टी का पूरे प्रदेश में आंदोलन, जेल भरो की तैयारी बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल मातंग के आवाहन पर पूरे प्रदेश में श्रृंखलाबद्ध आंदोलन तीन चरणों में किया गया तीसरे चरण के आंदोलन में जेल भरो कार्यक्रम किया जा रहा है बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय भान गौतम ने कहा कि आरएसएस के इशारे पर बीजेपी बजरंग दल के गुंडों पूरे प्रदेश में मां ब्लांचिंग के बड़े पैमाने पर घटनाएं की जा रही हैं या इनकी विदेशी होने का प्रमाण है बहुजन मुक्ति पार्टी इसका विरोध करती है और पार्टी इस हत्यारे सरकार को चेतावनी देती है इसे रोका नहीं गया तो इसका भयंकर परिणाम होगा राष्ट्रीय प्लास्टिक पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना ने कहा कि 52% ओबीसी को 27% रिजर्वेशन देने का संविधान विरोधी कानून बनाया गया इन्हें 27% भी रिजर्वेशन ना मिले इसलिए क्रीमी लेयर लगाया गया है बहुजन मुक्ति पार्टी इसका विरोध करती और मांग करती है कि ओबीसी जाति आधारित कीमती कराकर इनको संख्या के अनुपात में रिजर्वेशन दिया जाए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रद

प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन कर कॉंग्रेसियो ने किया विरोध प्रदर्शन

Image
प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन कर कॉंग्रेसियो ने किया विरोध प्रदर्शन जौनपुर।। आज दिनाँक 29 नवंबर को भाजपा की लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहकर संबोधित करने के उपरांत कोंग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए और जगह जगह उनका पुतला दहन कर विरोध किया गया ।। इसी कड़ी में कोंग्रेस पार्टी के बक्शा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओ के साथ धनियमऊ बाजार में नहर पर उनका पुतला फूँकर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया ।। कार्यकर्तों ने  महात्मा गाँधी अमर रहे ,,,,नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद ,,,प्रज्ञा ठाकुर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।। डॉ विक्रम सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से नुष्काषित करने के साथ साथ उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी से भी पत्रकारों के माध्यम से उठायी है ।। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश,,समाज,,और संसद की गरिमा के लिए खतरा है ।। उक्त कार्यक्रम में डॉ सत्यव्रत उपाध्याय,,,डॉ के डी शेख,,डॉ मनोज बिंद,,मुन्ना यादव,,विकाश मिश्र,,,बबलू गुप्ता,,सेराज अहमद,,चंद

26 वर्षीय वेटनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या , सात घंटे तक बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म 

Image
26 वर्षीय वेटनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या , सात घंटे तक बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म  हैदराबाद । स्कूटी का टायर पंक्चर होने के बाद एक टोल प्लाजा के पास इंतजार कर रही 26 वर्षीय वेटनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।  पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमे ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हैं। इन्होंने शराब पीने के बाद डॉक्टर को सात घंटे तक बंधक बनाए रखा और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद शव को 30 किमी दूर ले जाकर आग लगा दी। वेटरनरी डॉक्टर शादनगर में रहती थी और यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर शम्शाबाद में एक वेटनरी हॉस्पिटल में काम करती थी। वह हर दिन हैदराबाद -बेंगलुरु नेशनल हाईवे स्थित तोंडुपल्ली टोल प्लाजा पर अपना टू-व्हीलर पार्क करती थी और वहां से कैब लेकर अस्पताल तक जाती थी। डॉक्टर से बुधवार रात से गुरुवार तड़के तक दुष्कर्म हुआ।  पीड़‍िता डॉक्‍टर की मां ने कहा क‍ि मेरी बेटी बहुत मासूम थी। मैं चाहती हूं कि दोषियों को जिंदा जला दिया जाए। मां ने बताया कि घटना के बाद मेरी छोटी बेटी थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची लेकिन उसे दूसरे थाने भेज दिया गया।

फील्डगन फैक्ट्री ने लांच की नई तकनीक वाली रिवॉल्वर

Image
फील्डगन फैक्ट्री ने लांच की नई तकनीक वाली रिवॉल्वर कानपुर। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस निशंक रिवाल्वर  निशंक देश की ऐसी पहली रिवाल्वर है, जिसकी मारक क्षमता 50 मीटर है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि चोरी हो जाने पर कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है और लोकेशन ट्रेसकर असानी से चोरी करने वाले तक पहुंचा जा सकता है। रिवाल्वर में लगी चिप लोकेशन तक का डाटा कलेक्ट करेगी।

फिल्मफेयर के कवर पेज पर नज़र आएंगे अजय देवगन और काजोल

Image
फिल्मफेयर के कवर पेज पर नज़र आएंगे अजय देवगन और काजोल वांटेड न्यूज़ नेटवर्क अजय देवगन और काजोल दिसंबर के फिल्मफेयर के कवर पेज पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्मफेयर ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय देवगन और काजोल ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है। फिल्मफेयर के कवर पेज दोनों की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।

राज्यमंत्री ने किया वन स्टाफ सेन्टर का शिलान्यास

Image
राज्यमंत्री ने किया वन स्टाफ सेन्टर का शिलान्यास   जौनपुर 29 नवम्बर 2019 (सू0वि)- माननीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन गिरीश चंद्र यादव द्वारा करंजाकला ब्लॉक परिसर में आवंटित भूमि पर वन स्टॉप सेंटर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया।           इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि वन स्टाप सेन्टर जनपद के लिए अमुल्य है। इससे महिलाओं और बच्चों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में वन स्टाप सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण करें।        जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड जौनपुर द्वारा किया जाएगा। वन स्टॉप सेंटर जौनपुर का भवन माह मार्च 2020 तक पूर्ण किया जाना है जिसकी कुल लागत रू 48 लाख 69 हजार 371 है। वन स्टॉप सेंटर में हेल्पलाइन समन्वयक सेल की स्थापना होगी जो हेल्पलाइन सेवाएं 1090 महिला पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवाएं आपस में जुड़ी रहेंगी। रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी, चिकित्सा सहायता सेल, ट्रामा काउंसलिंग सेल, कानूनी सहायत

जौनपुर: चोरी की बोलेरो व एक तमंचा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
जौनपुर: चोरी की बोलेरो व एक तमंचा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।   पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्र0नि0 जयप्रकाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उप निरीक्षक संतोष कुमार पाठक उ0नि0 लव कुमार शुक्ला मय हमराह कर्मचारीगण के वाहन चेकिंग के दौरान आज दिनांक 29/11/2019 को कटहिया पुलिया बहद ग्राम निजमापुर से समय करीब 09.30 बजे प्रातः अभि0 मो0 यासीन अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र महबूउर्फ बाबू नि0 पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक बोलेरो नं0 UP70CD 7893 जो दिनांक 21/11/2019 को ग्राम चैनपुर थाना सुजानगंज जौनपुर से चोरी की गयी थी, व एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ, तथा मौके से एक अभि0 रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा नि0 मकदूमपुर थाना खुटहन जौनपुर भौगोलिक परिस्थियों का लाभ उठा कर भाग गया, जिसकी गिरप्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है, अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तार अभियुक्त का

राज्यमंत्री ने मुसहर जाति के भूमिहीनों को दिये जमीन के पट्टे 

Image
राज्यमंत्री ने मुसहर जाति के भूमिहीनों को दिये जमीन के पट्टे    जौनपुर 29 नवम्बर 2019 (सू0वि)- कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में गरीब भूमिहीनों को आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चन्द्र यादव द्वारा सदर तहसील के मुसहर जाति के भूमिहीनों को जमीन के पट्टे का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।      इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा सरकार गरीबों को आवास दिलाने के लिए संकल्पित है। 2022 तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नही होगा जिसके पास पक्का मकान न हो। मा0 मुख्यमंत्री ने मुसहर, कुष्ट रोगियों, आदिवासियों के लिए आवास की योजना प्रारम्भ की है, जिनके पास जमीन नही है उनको सरकार द्वारा पट्टे पर जमीन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग बचे है उन्हे भी जल्द ही पट्टा दिया जायेगा।       जफराबाद विधायक डा0 हरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के कार्य में लगी हुई है। सरकार द्वारा प्रत्येक ऐसे गरीब को आवास दिया जायेगा, जिनके पास अभी तक आवास नही है।               जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सदर तहसील में 80 मुसहर जाति के भूमिहीन लोंगो को चिन्हित किया गया है जिन्हे

ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन।

Image
ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन। कानपुर। बिरहाना रोड़ स्थित ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज  का वार्षिक खेलकूद समारोह एवं प्रतियोगिता क्राइस्ट चर्च कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि श्रीमती वृंदा देसाई उपायुक्त आयकर विभाग कानपुर रही। जिनका स्वागत व अभिनंदन कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गौड़ की पुत्री परी गौड़ ने स्वागत गीत गाकर और बैंड की छात्राओं द्वारा बैंड बजा कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय गीत हमारा ज्ञान भारती, स्वागत गीत जूनियर व सीनियर छात्राओं की पीटी का प्रदर्शन , एरोबिक , व्यायाम तथा सामूहिक राजस्थानी नृत्य आदि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती विंदा देसाई ने कहा कि  खेलकूद से साहस उत्साह व शारीरिक विकास होता है। छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के लिए खेलकूद आवश्यक होता है ।शारीरिक शिक्षा , खेलकूद एवं व्यायाम शिक्षा अनिवार्य विषय के रूप में रखा जाना चाहिए ताकि छात्र-छात्राएं शिक्षण के साथ साथ खेल जगत में भी प्रतिभा निखार सकें । यह बहुत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने 15 जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा की।

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने 15 जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा की। मैनपुरी का जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल, इटावा का जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, औरैया का जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सहारनपुर का जिलाध्यक्ष रुद्रसेन चौधरी, बस्ती का जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव व गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष राशिद मलिक को बनाया गया है। इसके अलावा, मथुरा का जिलाध्यक्ष लोकमणि जादौन, लखनऊ का जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, जालौन का जिलाध्यक्ष नवाब सिंह, बुलंदशहर का जिलाध्यक्ष अमजद गुड्डू, उन्नाव का जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव, कानपुर ग्रामीण का जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बरेली का अगम मौर्या व गोंडा का जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव को बनाया गया है। इसके अलावा, औरैया के उपजिलाध्यक्ष रवि वर्मा व महामंत्री ओमप्रकाश ओझा होंगे। वहीं, मथुरा का उपजिलाध्यक्ष रणवीर सिंह धनगर को बनाया गया है। कानपुर ग्रामीण के उपाजिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजकुमार चौहान व (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) रमाकांत पासवान को सौंपी गई है।

पब्लिक का झाम, लगाती है जाम, पुलिस को क्यों करते हो बदनाम?? मेरे मन की बात।

Image
ये फोटो देखकर आप समझ गये होगे की सही मायने में कानपुर की ट्रेफिक व्यवस्था को पूरे उत्तर प्रदेश में बदनाम करने वाले हम और आप ही है।  पूरे उत्तर प्रदेश में कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था मशहूर है। कुछ लोग कहते है सब कुछ सुधर सकता है लेकिन कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था नही ।  इसमे पुलिस का दोष नही है, इसके लिए यहाँ की जनता स्वयं जिम्मेदार है। लेकिन दूसरे के ऊपर टोपी रखना भी यहाँ के लोगो को बखूबी आता है।  इसी लिए तो कहता हूं- ये है इंडिया मेरी जान  

जौनपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफ़ाश                

Image
जौनपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफ़ाश                 जौनपुर।। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो अभियुक्तों गिरफ्तार, नकली नोट व नोट छापने के उपकरण बरामद।             रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डा0  अनिल कुमार पांण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के निर्देशन व श्री रामभवन यादव क्षेत्राधिकारी केराकत ,जौनपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर  सुरेश कुमार सिंह मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, मय सरकारी वाहन थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना पर नकली नोट के साथ अभियुक्त इरफान अहमद पुत्र इलियास अहमद ग्राम चकइंग्लिश उटरु खुर्द थाना बक्शा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 100 रुपये की 23 नोट नकली, 1600/ रुपया असली व एक मोबाईल फोन व एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ व निशानदेही पर एक और अभियुक्त शमशाद पु

विमला नर्सिंग कालेज में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
विमला नर्सिंग कालेज में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कानपुर। विमला नर्सिंग एण्ड फार्मेसी कालेज में रक्तदान षिविर का आयोजन मेडिकल कालेज कानपुर के नेतृत्व में विमला कैम्पस हरदौली में समपन्न हुआ। कार्यक्रम में रक्तदान आयोजन की षुरुआत कालेज के डायरेक्टर डा0 अजीत सिंह, डा0 आदित्य गुप्ता, डा0 अजय सचान, श्रीमती रानीबाला (प्राचार्य) के द्वारा रक्तदान करते हुए की गई जिसमें कुल 31 यूनिट रक्तदान हुआ। इस रक्तदान में सबसे मुख्य बात यह रही कि इतनी अधिक संख्या में महिलाओं ने रक्तदान एक साथ किया जो कि एक गौरव की बात है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को समाज को प्रेरणा मिलती है एवं किसी जरुरतमंद को रक्त आधान कर जान बचाई जा सकती है। जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में आई डा0 षाजिया, श्री विनोद कमल, उमेशचन्द्र नेहा यादव एवं टीम ने रक्तदाताओं का हेल्थ चेकअप एवं रक्तदान करवाया। कार्यक्रम में मेडिकल कालेज टीम ने प्रमाणपत्र वितरित कर रक्तदानियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम ब्यवस्था में डा0 अजय सचान, डा0 पवन गुप्ता, श्री रामू यादव, एवं समस्त नर्सिंग एवं फार्मेसी स्टाफ व बच

भाजपा जिला मंत्री दिनेश सिंह कुशवाहा ने भीतरगांव में की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

Image
  भाजपा जिला मंत्री दिनेश सिंह कुशवाहा ने भीतरगांव में की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण के #भीतरगांव_मण्डल में #प्रवास के दौरान प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल व  कार्यकर्ताओं के साथ आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा हुई। जिसमें कानपुर ग्रामीण जिला मंत्री दिनेश सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे।  #BJP4INDIA #BJP4UP #SunilBansal

केराकत खण्ड विकास कार्यालय का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
केराकत खण्ड विकास कार्यालय का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण सभी गांव में मनरेगा का कार्य न कराये जाने पर वी0डी0ओ0 तथा डी0सी0 मनरेगा को लगायी फटकार   जौनपुर 26 नवम्बर 2019 (सू0वि)-सचिव एवं आयुक्त, ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविन्द्र नायक द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी केराकत का निरीक्षण किया गया।     निरीक्षण से पहले नोडल अधिकारी द्वारा संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। नोडल अधिकारी ने कितने गांव में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं इसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी से प्राप्त की। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि आज के दिन 44 गांव में मनरेगा के कार्य चल रहे हैं जिसका मास्टर रोल जारी किया गया है, 27 गांव ऐसे हैं जिसमें आज कार्य नहीं चल रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा 27 गांव में मनरेगा का कार्य न चलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी तथा डीसी मनरेगा को फटकार लगाई तथा सभी गांवों में मनरेगा का कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। 01 अप्रैल 2019 से कई गांव ऐसे हैं जिसमें एक ही मास्टर रोल जारी किया गया है, नोडल अधिकारी न

नोडल अधिकारी ने लगायी चौपाल, सुनी गांव वालो की समस्या

Image
नोडल अधिकारी ने लगायी चौपाल, सुनी गांव वालो की समस्या   जौनपुर 26 नवम्बर 2019 (सू0वि)- सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर के0 रविन्द्र नायक ने विकास खण्ड केराकत के जूनियर हाईस्कूल बेहड़ा में चौपाल लगाकार ग्रामीणों की समस्याए सुनी तथा मुसहर बस्ती में भ्रमण कर सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना, पेंशन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बीमा योजना आदि में लाभान्वित परिवारों की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की।     सचिव से  ग्रामवासियों ने शिकायत किया कि नहर में पानी नही आता है जिस पर अधि.अभि.सिचाई को पानी टेल तक पहुचाने का निर्देश दिया। गांव में धान क्रय केन्द्र एवं अस्थायी गोशाला बनवाने का अनुरोध किया। सचिव नें पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में कैम्प लगाकर पशुओं का टीकाकरण करायें। उन्हाने कहा कि ग्राम पंचायत में जो भी कार्य कराये गये है उन्हे सार्वजिनक जगहो पर लिखवाये।      उन्होने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिया कि गांव में कैम्प लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को

बढ़ी फीस को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने जताया विरोध

Image
बढ़ी फीस को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने जताया विरोध JNU के बाद यूपी में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की फ़ीस कम करने को चंद्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने फ़ीस को कम करने को लेकर हल्ला बोल दिया. सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश के कृषि विवि में मंहंगी फ़ीस के विरोध में चन्द्रशेखर आज़ाद जी की नई प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर मुख्य भवन तक विरोध मार्च निकाला. आंदोलन के संयोजक और कृषि छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सौजन्य ने मीडिया को बताया की कृषि विवि में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं किसान परिवारों से हैं जिनकी वैर्षिक आय 1 लाख रुपये भी नही है परंतु यहाँ उससे भी अधिक फीस वसूली जा रही है जिस कारण मेधावी छात्र प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर भी प्रवेश नही ले पाते हैं और बहुत से छात्र कर्ज़ लेकर पढ़ते भी हैं तो पढ़ाई बीच से अधूरी छोड़नी पढ़ रही है इसलिए हम राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं की फ़ीस को कम किया जाए तथा इसी सत्र में एकबार में 33% बढ़ा दी गयी है जो पूरी तरह वापस ली जानी चाहिए.छात्रा निकिता नम्रता पारुल पीएचडी छात्र दीपक म

आर एस एजुकेशन सेंटर के छात्रों ने दी 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि

Image
आर एस एजुकेशन सेंटर के छात्रों ने दी 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि आज कानपुर दक्षिण स्थित आर एस एजुकेशन सेंटर, योगेंद्र विहार, खांडेपुर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूतों की 11वीं बरसीं पर उनकी याद में 2 मिनट ध्यान कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता सिंह कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को बताया कि 26 नवम्बर 2008 में भारत वीर जवानों ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए ताज होटल में फंसे 300 लोगों की सुरक्षा करते हुए अपने आप को त्याग कर दिया, ऐसे वीर बहादुरों को आज याद कर श्रद्धांजलि देते हैं व नमन करते हैं। हम कोई भी कार्य करें हमारे लिए देश सर्वोपरि होना चाहिए।  26 नवम्बर 1949 को डॉ आंबेडकर के द्वारा तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को दिए गए संविधान की प्रति की बात बताई गई। हमारा संविधान सभी को समान अधिकार की बात करता है, हर नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए। उस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण रश्मि सिंह, कृष्णकान्त सविता, प्रीति बाजपेयी, स्नेहा बाजपेयी, नेहा कश्यप, सलोनी, निधि, रीता, नीलम व ज्योति उपस्थित रहे।

भाजपा ग्रामीण जिला मंत्री दिनेश सिंह कुशवाहा ने बिठूर, सचेंडी में प्रवास कर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

Image
आज भाजपा ग्रामीण के #बिठूर_मण्डल एवं #सचेंडी_मण्डल में प्रदेश मंत्री श्री प्रकाश पाल जी के साथ प्रवास कर कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना व वहाँ के कार्यों की समीक्षा की। दिनेश सिंह कुशवाहा जिलामंत्री, भाजपा ग्रामीण #BJP4India #BJP4UP #SunilBansal

जिलाधिकारी ने राजकीय विपणन गोदम का किया औचक निरीक्षण

Image
जिलाधिकारी ने राजकीय विपणन गोदम का किया औचक निरीक्षण   जौनपुर 25 नवम्बर 2019 (सू0वि0)-  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राजकीय विपणन गोदाम जौनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोटेदारों द्वारा शिकायत की जाती है कि गोदाम से राशन कम मिलता है। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि प्रत्येक बोरी पे स्टेन्सिल से एक कोड डाला जाना था जो कि इस गोदाम पर नही हो रहा है इसके लिए डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया किया बिना स्टेन्सिल कोड के कोई भी बोरी गोदाम से बाहर नही जायेगी। उन्हाने कोटेदारों को दिये जा रहे राशन के  वजन एवं मशाीनों की जांच कि और पाया कि किसी भी प्रकार की घटतौली नही की जा रही है। कोटेदारों को सही वजन का राशन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आज से दो अधिकारियों की डुयटी लगायी जो कि वीडियोग्राफी के साथ निगरानी करेंगे की कौन सा कोटदार आ रहा है और कितनी मात्रा में खाद्यान लेकर जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में एक अधिकारी नियुक्त किये जा रहे है जो सुनिश्चित करेंगे कि गावं में पुरा राशन पहुच गया कि नही ।           रिपोर्ट ‌अभिष

अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत छह गिरफ्तार

Image
अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संचालिका समेत छह गिरफ्तार कानपुर के नजीराबाद पुलिस ने हाईप्रोफाइल अंतरराज्यीय ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने रैकेट संचालिका समेत पांच युवतियां व एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइट के जरिए रैकेट संचालित हो रहा था। हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन करते पकड़ी गई बरखा मिश्रा उर्फ लवली चक्रवर्ती रविवार को फिर नजीराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गई। वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी। ऑनलाइन कॉल पर दिल्ली, गाजियाबाद व हरियाणा से लड़कियां बुलाकर होटल में भेजती थी। रविवार पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर सरगना बरखा, तीन कॉल गर्ल समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। ट्रेन व हवाई जहाज से आती थी लड़कियां नजीराबाद सीओ गीतांजलि सिंह ने बताया कि युवतियों को देह व्यापार के लिए बरखा लाई थी। लाजपतनगर के मकान को उसने नया ठिकाना बनाया था। पिछले साल जनवरी में वह फीलखाना में तीन युवतियों व ग्र्राहकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थी। वह ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला

गांव में खड़ंजा, शौचालयों की स्थिति सही कराये - जिलाधिकारी

Image
गांव में खड़ंजा, शौचालयों की स्थिति सही कराये - जिलाधिकारी किसी भी प्रकार की कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए - जिलाधिकारी   जौनपुर 22 नवम्बर 2019 (सू0वि0)-  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सचिव के साथ बैठक की।  जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान गांव में खड़ंजा, शौचालयों की स्थिति सही नहीं है, जिसको तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में जांच चल रही है उसकी सूची बना ले, उन गांव में टीम भेज कर मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पैसा आवंटित किया जा रहा है उसका सही से उपयोग करें। किसी भी प्रकार की कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक विद्यालयों का कायाकल्प हो जाना चाहिए तथा विद्यालय के कायाकल्प में प्रयोग की जाने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में अब खड़ंजा नहीं लगाया जाएगा। खड़न्जा की जगह सीमेंटेड एवं

खेतासराय पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

Image
थाना खेतासराय-जौनपुर थाना खेतासराय पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार,कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खेतासराय  विजय प्रताप सिंह मय हमराह उ0नि0 अरुण पाण्डेय, उ0नि0 रमाकांत ,हे0का0 वीरेन्द्र यादव , हे0का0 मेराज अहमद,  का0 सत्येन्द्र कुमार शाह,  महिला का0 ननकाई देवी  के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान में मामूर थे कि जरिये  मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जमीन रुधौली में अवैध देशी शराब की खरीद फरोख्त होने वाली है, थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम जमीन रुधौली मय हमराहियान के पहुंचकर घेराबन्दी कर मौके से 1. सेवालाल बिन्द पुत्र जयराम बिन्द 2. हरगुन गौतम पुत्र वंशलाल गौतम निवासीगण जमीन रुधौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को समय 10.30 बजे, 124 पेटी  में भारी मात्रा में कुल  पांच हजार नौ सौ बावन शीशियां अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तारी/बरादमगी किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को जुर्म से अवगत कराते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-269/19 धारा 60/62

विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा की दी गयी जानकारी

Image
विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा की दी गयी जानकारी   जौनपुर 23 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- यातायात माह में मनाये जा रहे तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन जनपद के मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में कक्षा 09 से 12 के छात्रों के मध्य सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।      कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के एन0एस0सी0, स्काउड गाइड एवं छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली गयी। रैली को वरिष्ठ समाज सेवी डॉ कमर अब्बास द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और अपने-अपने अंदाज में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पेन्टिग, भाषण एवं निबन्ध लिखने का कार्य किया। सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषयक भाषण प्रतियोगिता में रूश्दा फात्मा प्रथम, प्रियांशु मौर्य द्वितीय, शुमैला फारूकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे क्षेत्राधिकारी यातायात जौनपुर एस0के0 सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में आरजू प्रथम,

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न

Image
जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न जौनपुर 23 नवम्बर 2019 (सू0वि0)-जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।              बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, आशा भुगतान की समीक्षा की और  निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत कराएं लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी/पीएचसी में जिन महिलाओं की डिलीवरी होती है वह कम से कम 48 घंटे अस्पताल में अवश्य रुके। सीएचसी/पीएचसी पर होने वाली डिलीवरी का प्रतिशत कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि गभवती महिलाएं डिलीवरी के लिए प्राइवेट अस्पताल में क्यो जा रही है और किसके रिफरेन्स पर जा रही है इसका पता लगाये। जिन महिलाओं की डिलीवरी होती है उनके यहा आशा जाती है या नही इसकी रिपोर्ट दे। सभी एमओआईसी को निरंतर निगरानी रखने का निर्देश भी दिया। सीएचसी/पीएचसी में डाटा फीडिंग का कार्य समय

जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक

Image
आज दिनांक 24 नवम्बर 2019 को जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में मुख्य अतिथि पुर्वांचल प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह जी का माल्यार्पण एवं स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ। खुटहन के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने भी मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आज के बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज जी द्वारा आगामी चौदह दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ महारैली में अधिक से अधिक संख्या में चलने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें जौनपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे हुजूम और जोश के साथ दिल्ली चलने का ऐलान किया। राकेश मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर।

जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर मय 01 कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।  पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर, श्री रविशंकर छबि के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति को भण्डारी रसूलाबाद रोड स्थित केरोसिन आयल टैंक के पास मो0 शहाबुद्दीनपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व 01 अदद कारतुस 12 वोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। जो दिनांक 23/11/19 को समय 21.45 बजे गिरफ्तार किया गया।  जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 637/19 धारा 3/25 Arms ACT व मु0अ0सं0 638/19 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।   गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1. डब्लू उर्फ जयप्रताप सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी अहमदपुर थाना जफराबाद जौनपुर। बरामदगी का विवरण- 1. एक नाजायज तमन्चा 12 बोर व01  कारतूस 12 बोर 2. 01 चोरी की मोटर साइकिल चेचिस न0 MBLHA10BSG4E04583 व ईंजन न0 HA10EVG4E05015

कैन यू डांस इंडिया का कानपुर में ऑडिशन आयोजित

Image
कैन यू डांस इंडिया का कानपुर में ऑडिशन आयोजित कानपुर।  युवराज फेस्टिवल द्वारा आयोजित किए जाने वाले कैन यू डांस इंडिया का सिंगिंग , डांसिंग मॉडलिंग , एक्टिंग का ऑडिशन आज रैंक्स कैरियर इंस्टिट्यूट दामोदर नगर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन ड्रीम स्टार डांस एकेडमी के डायरेक्टर अमित तिवारी ने किया । उन्होने बताया कार्यक्रम का अगला ऑडिशन जल्द ही लखनऊ,  दिल्ली , गाजियाबाद और मुंबई में आयोजित होंगे। कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले मुंबई में होना है जिसमें इनाम की राशि ₹100000 है । आज ऑडिशन में कानपुर , कानपुर देहात , बांदा, झांसी, हमीरपुर आदि जिलों के युवक युवतियों और बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनका अगले राउंड के लिए चयन किया गया है। निर्णायक मंडल में डांस मास्टर रजनी चौधरी , सिंगिंग मास्टर राघव सैनी, आनंद चतुर्वेदी, अनिता सोनवानी, अंकित त्रिपाठी, राघवेंद्र , अजय सक्सेना, इंजीनियर सीपी शर्मा , साधना वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 5 जून को मुंबई में होगा जिसमें बॉलीवुड कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।