Posts

Showing posts from September, 2020

सफाई कर्मी बने बाबू और बीएलओ कौन करे सफाई

Image
सीतापुर तहसील लहरपुर के अंतर्गत विकासखंड परसेंडी मैं मदनापुर गांव मैं ग्राम पंचायत धो धी के रामाश्रय सिंह सफाई कर्मी ग्राम पंचायत मदनापुर में तैनात हैं तहसील प्रशासन लहरपुर के आला अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मी रामाश्रय सिंह को ग्राम पंचायत मदनापुर का बी एल ओ बना दिया गया है अब सफाई करे तो करे कौन भारत स्वच्छता अभियान के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकार सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही  है तथा समस्त कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील केंद्र सरकार व राज्यसरकार द्वारा बराबर की जाती रही है सरकार के दिशा निर्देशों को धता बताकर तहसील लहरपुर के आला अधिकारी सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं कोरोना जैसी महामारी भयंकर गंदगी के चलते बढ़ती चली जा रही हैं और सफाई कर्मियों को बीएलओ बनाकर सफाई कार्य से वंचित किया जा रहा है ग्राम पंचायत मदनापुर में दो बीएलओ है आखिर सफाई कर्मी को क्यों रखा गया बीएलओ दूसरा बीएलओ ग्राम रोजगार सेवक था उसे हटा दिया गया जो ग्राम पंचायत का मूल निवासी है जिसे ग्राम पंचायत के बारे में पूर्ण जानकारी है परंतु भ्रष्टाचार के चलते ऐसे कार्य हो रहे हैं कि ग्राम

कृषि विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस-प्रसपा का जगह-जगह प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठी

Image
कृषि बिल को लेकर कांग्रेस नेता परिवर्तन चौक चौराहे पर पहुंच गए। एनएसयूआई कार्यकर्ता परिवर्तन चौक से राजभवन का घेराव करने के लिए जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें रोकने की कोशिश तो कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने करीब 30 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। वहीं, एक अलग गुट में प्रदर्शन करने के लिए निकले कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह को हिरासत में लिया गया। अजय कुमार लल्लू को लखनऊ के इको गार्डन ले जाया गया। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन चौक पहुंचे थे। वहीं सुबह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, विधान मंडल दल नेता आराधना मिश्र मोना समेत दर्जनों को उनके घर में नजरबंद रखा गया। शहर की सभी सीमाएं सील कर दी गई है। कांग्रेस और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में सुबह अलग-अलग जगहों से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता विधानसभा कूच करने लगे। इस दौरान पुलिस से भिड़ंत भी हुई। वहीं, प्रसपा कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रो

जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की लापरवाही से आज तक नहीं बना विद्यालय में बाउंड्री वाल 

Image
  जनपद का सबसे बदतर विद्यालय मदनापुर   सीतापुर विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनापुर के प्राथमिक विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है जिले का सबसे बदतर विद्यालय मदनापुर देखने को मिला है आज तक यहां बाउंड्री वाल नहीं बनाया गया है शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आजतक बाउंड्री वाल इस विद्यालय में नहीं बन सका है जिससे आवारा घूमने वाले पशु विद्यालय के अंदर चौबीसों घंटे बने रहते हैं जैसे बच्चों को भी खतरा बना रहता है विद्यालय प्रांगण में गहरा गड्ढा होने के कारण उसमें पानी भरा रहता है बच्चों को भी पानी से भी खतरा रहता है आवारा पशुओं के कारण शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता रहता है प्रशासन की लापरवाही पूरी तरह से देखने को मिल रही है ग्राम वासियों की जिला प्रशासन से मांग है कि सेक्स बाउंड्री वाल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए

डीएम ने राजीव आवास फेस प्रथम , द्वितीय व सिर्सोट सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

Image
सन्दीप मिश्रा रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जेल रोड निकट डूडा विभाग द्वारा निर्मित राजीव गांधी फेस-प्रथम व द्वितीय आवास स्थल का निरीक्षण तथा सिचाई विभाग के निकट नगर पालिका परिषद के रिर्सोट सेन्टर काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजीव आवास फेस प्रथम व द्वितीय आवासों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को कमियो को तत्काल दूर करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यो को किये कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार चार साल से बन्द पड़े रिर्सोट सेन्टर काम्पलेक्स में मानक व गुणवत्ता को देखते हुए कमियों को दूर करें तथा नियमानुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश को देखते हुए सड़कों जलभराव न हो इसे इओ या सम्बन्धित विभाग विशेष ध्यान देते हुए उचित कार्यवाही करें। जिन सड़कों पर गढ्ढे है उसे भी दुरूस्त करायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

दीपिका पादुकोण पर दर्ज हो सकता है गंभीर धाराओं में केस, गिरफ्तारी भी मुमकिन

Image
ड्रग्स चैट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार रात से इस केस में दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई बातचीत के हिस्से सामने आ रहे थे। इनमें दीपिका के लिए D और करिश्मा के लिए K कोडनेम का इस्तेमाल किया जा रहा था दोनों के बीच बातचीत में यह साफ नहीं है कि हैश और वीड का इस्तेमाल किसके लिए हो रहा है। इन ड्रग्स की मात्रा का भी जिक्र नहीं है, लेकिन ये वॉट्सऐप चैट दीपिका की मुश्किलें बढ़ा देने के लिए काफी है। अगर वे जांच के घेरे में आती हैं और इन सबूतों को मजबूत माना जाता है, तो उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो सकता है।

रायबरेली से अपने छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले अंकुर गुप्ता बने अयोध्या के संगठन मंत्री 

Image
रायबरेली जिले से अपने छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले अंकुर गुप्ता को अयोध्या का संगठन मंत्री बनाया गया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में 2013 से अपने छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले अंकुर गुप्ता मूल रूप से रायबरेली के अमावा ब्लाक के बड़ा गांव के निवासी हैं रायबरेली में जिला संयोजक के दायित्व का निर्वाह करते हुए छात्र राजनीति में एक नए आयाम को स्थापित करने का काम किया। विद्यार्थी परिषद ने अंकुर गुप्ता को 2018 में लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी । संगठन के प्रति निष्ठा और छात्रों के हित की लड़ाई लड़ने वाले अंकुर गुप्ता को विद्यार्थी परिषद के उच्च अधिकारियों ने अयोध्या का संगठन मंत्री बनाया है उनके ऊपर अयोध्या क्षेत्र में छात्रों को एकजुट करने और उनके अंदर राष्ट्रीय भावना को भरने की जिम्मेदारी होगी।

सपा का रायबरेली में जोरदार प्रदर्शन ,योगीराज में भ्रष्टाचार और घोटाला चरम सीमा पर - इ. वीरेन्द्र यादव

Image
रायबरेली। प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना संकट बढ़ा, किसान, नौजवान, बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गो की उपेक्षा, आरक्षण पर वार हुआ, कानून व्यवस्था पूर्णतया ध्वस्त है, समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और घोटाले चरम सीमा पर है महिलाएं-बच्चियाँ असुरक्षित है सरकार का जनहित से कोई सरोकार नहीं रह गया है।  उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।  जिलाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।  जिलाधिकारी की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट युवराज सिंह ने ज्ञापन प्राप्त किया गया।  ज्ञापन को पहुँचाने क आश्वासन दिया।  महामहिम राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों अराजकता की स्थिति है।  कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, कई हजार मौतें हो चुकी हैं, अस्पतालों में इलाज की सुचारू व्यवस्था नहीं है।  दो मंत्री भी अपनी जान गवाँ बैठे जबकि अन्य कई संक्रमित पाए गए हैं।  वेंटीलेटर और पी.पी.ई. किट का अभाव है, ज

व्यापार मंडल द्वारा बी.ई.ओ के खिलाफ जांच की मांग, शिक्षा विभाग में धन की बंदरबांट-आशीष द्विवेदी

Image
रायबरेली। उ0प्र उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी रायबरेली को संबोधित ज्ञापन प्रतिनिधि जिला प्रशासन को सौपा गया। मंडल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से वि0क्षे0 रोहनियां में नवीन प्रा0 वि0 पूरे बसारत अली मजरे रसूलपुर निर्माण वर्ष 2019 के अवैध निर्माण में तत्कालीन प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी द्वारा बरती गई अनियमितताओं के विरोध में जांच की मांग के साथ दोषी पाए जाने पर दंडित कर शासकीय धन की वसूली व विभागीय कार्यवाही की मांग की गई। व्यापारी नेता आशीष द्विवेदी ने जिला प्रशासन का ध्यान वि0क्षे0 रोहनिया में वर्ष 2018-19 में निर्मित विद्यालय पूरे बसारत अली मजरे रसूलपुर में बनवाये गए विद्यालय भवन की ओर आकृष्ट कराते हुवे कहा कि उक्त विद्यालय जनपद में 07-08 वर्षों से तैनात खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी द्वारा की गयी अनियमितताओं का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने अवगत कराया कि सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद के रोहनियां वि0क्षे0 में सत्र 2013-14 में 12 नवीन विद्यालयों हेतु धन प्रेषित किया गया था जो कि निर्माण प्रभारियों द्वारा अपर्याप्त धन व चिन्हित क्षेत्रों में विद्यालय की आ

देशों में जहां राष्ट्र के विकास के लिए टैलेंट को तवज्जो दी जाती है वही भारत मे टैलेंट की नही बल्कि प्रभाव की बात होती है: ज्ञान प्रकाश तिवारी

Image
रायबरेली। देश एवं प्रदेश में युवाओं की बढ़ती दुर्दशा और बेरोजगारी के चरम पर पहुचने से युवाओं के सामने उत्पन्न बदतर हालातो से युवाओं को बाहर निकालने के लिए एक संगठन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए देश भर से युवाओं को एकत्र कर उन्हें कई मंडलो में बांटकर युवाओं की टोली तैयार की जाएगी जो सीधे सरकार से युवाओं के हक की बात कर सकेंगे और युवाओं के सामने आई समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे। ये बाते राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ज्ञान प्रकाश तिवारी  ने कहा I आगे कहा कि बीते दो दशकों से युवाओं के हालात बदतर होते जा रहे है जिनकी तरफ वर्तमान सरकार और पूर्व सरकारों का ध्यान ही नही गया है। कहने को तो युवाओं को भारत का भविष्य कहा जाता है पर जब भी युवाओं के कल्याण की बात होती है तो कल्याण केवल अधिकारियों, नेताओ और जन प्रतिनिधियों के खास लोगो का ही होता है। अन्य देशों में जहां राष्ट्र के विकास के लिए टैलेंट को तवज्जो दी जाती है वही भारत मे टैलेंट की बात नही होती है बल्कि प्रभाव की बात होती है। जिसका जितना अधिक प्रभाव उसको उतनी ज्यादा त

रायबरेली : आमीन पठान ने अपने खून से लिखा राज्यपाल को ज्ञापन

Image
    रायबरेली ।  आज सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमीन पठान ने बेरोजगारी के मुद्दे पर किया विरोध प्रदर्शन जिसमें सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने खून से लिखा मा0 राज्यपाल  को ज्ञापन । शहीद चौक डिग्री कॉलेज चौराहे पर थाली बजाकर व कटोरा लेकर पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों ने भीख मांगी व जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। वही जाकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर आमीन पठान के साथ कमल सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष सोशल मीडिया  अमित मिश्रा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेसी रजनीश मिश्रा नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस इमरान उल्लाह खान महासचिव युवा कांग्रेस शरद पांडे महासचिव युवा कांग्रेस राहुल बाजपेई युवा नेता गौरव मिश्रा, अदनान रहमान ब्लॉक अध्यक्ष अमावां,मनोज यादव, महासचिव,अंकित जयसवाल आदि युवा साथी मौजूद रहे।

रायबरेली : सपा कार्यकर्ताओं ने पकौड़ा बेचकर किया बेरोजगारी का विरोध

Image
  रायबरेली। समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार का विरोध करने के लिए पकौड़ा बेचा सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बेरोजगारी सरकार की देन है भाजपा सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है युवा परेशान है लेकिन सरकार के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है    बेरोजगारी के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूजन सभा के जिला अध्यक्ष विनोद यादव की अगुवाई में पकौड़ा बेचकर सरकार का विरोध किया और बेरोजगारी के लिए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताया। पकौड़ा बेच रहे सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर प्रदेशभर के युवाओं के लिए सरकारी विभागों में बंपर नौकरी खोले जाने की बात भी कही है।

वरिष्ठ काँग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव ने पदयात्रा कर की रोजगार की माँग

Image
आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर देश के नवजवान बेरोजगार के समर्थंन में वरिष्ठ काँग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव ने सैनिक चौराहे से राहुल पेट्रोल पम्प यशोदा नगर तक पदयात्रा कर रोजगार की माँग की ।  पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ काँग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में तमाम नवजवान बेरोजगार और काँग्रेस कार्यकर्ता सैनिक चौराहा यशोदा नगर में एकत्रित हुए । पदयात्रा को आरम्भ में भारी पुलिस ने बल प्रयोग कर पदयात्रा को रोक दिया जिसपर एकत्रित कार्यकर्ता धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे । जहाँ एकत्रित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश का नवजवान देश का भविष्य है और उसे वर्तमान मोदी सरकार ने बेरोजगार कर बेरोजगरी के आंकड़े को 45 वर्ष के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है और आगे नवजवान को बेरोजगार करने का कुचक्र रचा जा रहा है हम हमेशा उन नौजवाओ के साथ नही होने देंगे । धरने के दौरान ही पुलिस बल को चकमा देकर रमेश श्रीवास्तव ने अपनी पदयात्रा को पुनः आरम्भ किया परन्तु जिला अध्यक्ष के निर्देश पर पुनः पदयात्रा रोकना पड़ा । पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी कानपुर नगर क

बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई, बजाई ताली और थाली

Image
कानपुर बेरोजगारी दिवस के रूप में समाजवादी पार्टी के लोगों ने सड़क पर उतर कर बजाई ताली और थाली  बीजेपी  सरकार के नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने  बृहस्पतिवार को  कानपुर जिला मुख्यालय पर पैदल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और डीएम कार्यालय पहुंच कर धरना दिया। डीएम कार्यालय पर एडीएम प्रशासन व कानपुर सिटी का फोर्स मौजूद रहा  सपाईयों ने अपना धरना-प्रदर्शन करते हुऐ कानपुर डीएम को ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी कानपुर के जिलाधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आए     भाजपा को घेरने सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी के नौजवान नेता सौरभ ठाकुर   कानपुर  में बृहस्पतिवार को  समाजवादी पार्टी के नेता  सौरभ ठाकुर ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर शहर में  सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की. इस दौरान कई जगहों पर उनपर लाठी चार्ज भी हुए    धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल रहे सौरभ ठाकुर अनुज यादव अभिषेक कठेरिया कल्याणपुर विधानसभा उपाध्यक्ष बंटी पासवान कानपुर विधानसभा सचिव कटियार प्रतीक यादव गोलू गौतम राहुल

अवैध शराब बनाने के प्रयोग में लाए जाने वाली साढे चार लाख की स्प्लिट पुलिस ने की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Image
रायबरेली । जिले की पुलिस ने नए कप्तान की आमद के साथ ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी है  जिसके तहत सरेनी पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण में उपयोग में लाए जाने वाली 1450 लीटर स्प्रिट बरामद कर तीन लोगों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इसकी कीमत लगभग साढे चार लाख रुपए बताई जा रही है । उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2020 को थाना सरेनी पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से तखत खेड़ा थाना सरेनी रायबरेली में 29 प्लास्टिक केन में लगभग 1450 लीटर अवैध शराब बनाने का अल्कोहल बरामद हुआ था। जिसमे  3 लोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार लोगों में कौशल प्रताप सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी खेड़ा तेज गांव थाना सरेनी ,शैलेंद्र बहादुर सिंह पुत्र राजेंद्र बहादुर सिंह निवासी उपरोक्त तथा राम गिरीश जायसवाल पुत्र स्व0 शोभनाथ निवासी कृष्णा नगर मुराई का बाग डलमऊ रायबरेली बताये जाते हैं । उन्होंने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए प्रभारी निरीक्षक की टीम व एसओजी प्रभारी टीम ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

रायबरेली जेल से भागे दोनों आरोपियों को 24 घण्टे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
उत्तर प्रदेश । रायबरेली जनपद जिला कारागार जेल से ऐतिहासिक रूप से फरार हुए दो अनिरुद्ध आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर अपना भी रिकार्ड दुरुस्त रखा है । जहां कारागार के इतिहास में यह पहली घटना थी की कोई जेल से  भाग गया हो ।वहीं पुलिस की 24 घण्टे में इस कामयाबी की भी लोग प्रशंसा कर रहे हैं । बताते चलें कि कल जिला कारागार रायबरेली में निरूद्ध दो अभियुक्त रंजीत पुत्र रामनरेश निवासी बहादुरपुर थाना सलोन व शारदा प्रसाद पुत्र रामफेर निवासी शेरगढ़ पड़रिया  थाना शिवगढ़ रायबरेली जिला कारागार की कोरटाइन बैरक से लैट्रिन ईटा तोड़कर फरार हो गए थे। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता मैं आरोपियों को पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में जिला कारागार अधीक्षक की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 503/20 धारा 224 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगा दिया गया था और तत्काल दोनों अभियुक्तों की ग

रामगोपाल चौराहे पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

Image
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रामगोपाल चौराहे पर...मोदी जी के जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती वीना आर्या पटेल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रकाश पाल जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संजय पासवान जी,राजन सक्सेना एवम् काफ़ी संख्या में सम्मानित कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी उपस्थित रहे...

कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट,मौके से फरार हुआ कलयुगी पुत्र

Image
रायबरेली सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया!जानकारी के मुताबिक घटना सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडे का पुरवा मजरे रामपुर कलां की बताई जाती है,जहां पर कलयुगी पुत्र राम नारायण उर्फ लाला पांडेय ने अपने ही पिता रामकिशोर जिनकी उम्र लगभग 85 वर्ष बताई जाती है को जमीनी विवाद में मौत के घाट उतार दिया!घटना आज सुबह लगभग 7:30 बजे की है जब जमीनी मामले को लेकर पिता व पुत्र में कहासुनी हुई और साफ सफाई कर रहे पुत्र ने आवेश में आकर हांथ में लिए खुरपे से पिता के सिर पर कई प्राणघातक वार कर दिये जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई!घटना को अंजाम देने के उपरांत कलयुगी पुत्र मौके से फरार हो गया!सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच पडताल करने में जुट गई है!

नौबस्ता पुलिस ने अभियुक्त देवेंद्र सिंह चौहान उर्फ जीतू सिंह चौहान को ईश्वर प्रेम आश्रम के सामने से किया गिरफ्तार

Image
अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज नौबस्ता पुलिस ने अभियुक्त देवेंद्र सिंह चौहान उर्फ जीतू सिंह चौहान को ईश्वर प्रेम आश्रम के सामने से गिरफ्तार किया गया है।  जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।   अभियुक्त देवेंद्र सिंह चौहान को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।   बताया जा रहा है कि देवेंद्र एच ए एल कॉलोनी रामादेवी थाना चकेरी कानपुर में रहता है  जिसका स्थाई पता थाना गजनेर कानपुर देहात का है। जिसकी उम्र लगभग 39 वर्ष की बताई जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नौबस्ता थाने के प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी मिश्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र सोलंकी, कांस्टेबल  कमलकांत, लाखन सिंह, राजीव मौजूद रहे। आपको बता दें अपराधियों के खिलाफ यह अभियान कानपुर के  डीआईजी/ एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह, एसपी साउथ दीपक भूकर, क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में चलाया जा रहा है।