Posts

Showing posts from May, 2020

गरीब और मजदूरों के लिए रोज खाने का बंदोबस्त करते हैं कांग्रेस नेता

Image
कानपुर. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर जिले में जहां तहां फंस गए हैं, होटल आदि बंद होने के कारण लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से आज गरीब व जरूरतमंदों के बीच कच्चा राशन वितरण कर नेकी का काम किया गया।   कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों और मजदूरों पर पड़ी है. वहीं कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला और उनकी सहयोगी अनकृति प्रतीक त्रिपाठी गरीबों और मजदूरों को कच्चा राशन  मुहैया करा रहे हैं    कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज संयुक्‍त रूप से काकादेव क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंदों को खाना एवं पानी का वितरण किया। वितरण करने की ये मुहिम बड़े नेताओं  के निर्देश पर चलाई जा रही है। इनका कहना है कि कोई गरीब परेशान होने न पाए, कोई गरीब भूखा सोने न पाए.  कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गरीब एवं जरूरतमंदों को खाना एवं पानी का वितरण करने की आज जो मुहिम चलाई गई उसमें कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला अनुकृति प्रतीक त्रिपाठी शम्भू शंकर दिनेश दीक्षित दिनेश तिवारी ऋषभ त्रिपाठी ओम प्रकाश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे

न्यायालय के आदेश पर भी चकेरी पुलिस ने नहीं कराया कब्जा खाली 

Image
न्यायालय के आदेश पर भी चकेरी पुलिस ने नहीं कराया कब्जा खाली  कानपुर। श्याम नगर निवासी देवीदास नागपाल ने माननीय न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट 6 के द्वारा पारित आदेश का पालन न कराने का आरोप चकेरी पुलिस पर लगाया है। श्री नागपाल के अनुसार श्याम नगर में उनकी पुश्तैनी जमीन पर नीलम नामक महिला ने अपना हक बताते हुए 2013 में एक मुकदमा दायर किया था। जिसमें माननीय न्यायालय अपर नगर मजिस्ट्रेट 6 द्वारा 19 मार्च 2020 को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट शब्दों में थाना अध्यक्ष चकेरी को निर्देशित किया गया है कि उक्त संपत्ति को अपनी उपस्थिति में अवमुक्त करा दें और विधिक कब्जे में कोई हस्तक्षेप ना होने दें। श्री नागपाल के आरोपों को सच माने तो बावजूद न्‍यायालय के आदेश के चकेरी पुलिस ने उक्त कब्जे को अब तक खाली नहीं कराया है और पीड़ित पक्ष सड़क पर झोपड़ी बनाकर रहने के लिए मजबूर है।

पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल

Image
पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल चौबेपुर थाना क्षेत्र में ग्राम अमिलिहा के रहने वाले वाण्टेड समाचार के पत्रकार सन्तोष पाण्डेय से दिनांक  10/ 5 /2020 को अभद्रता की गई थी  |जिसकी शिकायत  दिनांक  11/05/2020  को थाना चौबेपुर में  करने पर पुलिस ने संज्ञान में लेकर आरोपियों में से  अरविंद दिवाकर पुत्र राम आसरे दिवाकर ग्राम अमिलिहा को धारा 151 में चालान कर दिया था ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अरविंद पर थाना चौबेपुर से 20/04/ 2020 को अपराध की धारा में मुकदमा पंजीकृत की जानकारी होने पर मुल्ज़िम की जमानत खारिज कर जेल भेजने को आदेशित कर दिया।

उपजिलाधिकारी से लोगो ने की कोटेदार की शिकायत

Image
उपजिलाधिकारी से लोगो ने की कोटेदार की शिकायत कानपुर। असाधना गांव के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली पर लोगो ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत।  गांव के ही कैलाश दिवकार ने जनता के साथ किया उपजिलाधिकारी घाटमपुर व राशन विभाग के इंपेक्टर को फ़ोन द्वारा सूचना दी व उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत की। शिकायतकर्ताओं में अतुल कुमार, जैनेश कुमार, कैलाश दिवाकर, पवन कुमार, गुड्डू, ब्रह्मादीन, अंशू सविता, सुभरलाल, छेदालाल जगरलाल, सुरेश, अजीत कुमार,अंकिर, ब्रिजबिहारी, रजय पाल, गीता आदि लोगो मौजूद रहे।