Posts

Showing posts from December, 2022

22 जनवरी तक मकर राशि में रहेगा शुक्र, जानिए किन राशियों को मिलेगा धन लाभ

Image
मेष, वृष, कुंभ और मीन राशि के लिए शुभ शुक्र की चाल में बदलाव होने से मेष, वृष, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा। दुश्मनों पर जीत मिलेगी। लव लाइफ और दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा। कन्या और मिथुन राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला समय रहेगा। इन राशि वालों की सेहत में सुधार होगा लेकिन रोजमर्रा के कामों में रुकावटें आ सकती है। पैसा खर्चा हो सकता है। तुला और मकर सहित 6 राशियों के लिए अशुभ इन राशियों के लोगों के फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं। दांपत्य सुख में कमी आ सकती है।

धनु राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

Image
धनु राशि वालों को परिवारिक जीवन इस वर्ष अच्छा रहेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के प्रबल संकेत मिलते हैं। अगर नया घर लेने का सोच रहे हैं तो इस वर्ष सफलता मिल सकती है।

तुलसी की पत्तियों से त्वचा बनेगी ग्लोइंग और हेल्दी

Image
स्किन को चमकदार बनाने के लिए आप तुलसी का पेस्ट प्रयोग कर सकते हैं, इसको बनाने के लिए आप तुलसी की कुछ ताजा पत्तियों को पीसकर इनका पेस्ट बनायें। पेस्ट में पिसा हुआ ओट्स मिक्स करें, अब इसमें आधा टी स्पून शहद और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और मसाज करें कुछ देर मसाज करने के बाद 15 मिनट के लिए लगा रहने दें, 15 मिनट के बाद फेसवॉश करें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका प्रयोग ग्लोइंग और हेल्दी स्किन बनाएं रखने में फायदेमंद है।

तिब्बत जल्द आजाद होगा, यह 62 की सरकार नही हैं-स्वामी दिव्यानंद जी महाराज

Image
कानपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज का आज कानपुर में प्रथम बार प्रवास हेतु आगमन हुआ। भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रान्त की बैठक गोविन्द नगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। जिसमे स्वामी दिव्यानंद जी महाराज का प्रान्त के पदाधिकारियों व सदस्यों को मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी जी द्वारा चित्रों पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया गया। अनेक जिलो से आये पदाधिकारियो व सदस्यों के परिचय के बाद भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रान्त अध्यक्ष एड अतुल निगम द्वारा स्वामी जी का शॉल व माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। इसके बाद मातृ मंडल प्रान्त अध्यक्षया इटावा की अनुपम चौधरी ने स्वामी जी को शॉल पहना कर स्वागत किया। कानपुर महानगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव व महामंत्री रिपुसूदन निगम ने केसरिया शॉल से स्वामी जी का स्वागत किया। अनेक जिलो के सभी पदाधिकारियों द्वारा स्वामी जी का माल्यार्पण एवं पटका पहना कर स्वागत किया गया ।  स्वामी जी ने अपने मार्गदर्शन में  संगठन के उद्देश्यो व कार्यो को जन जन तक पहुचने पर जोर देते हुए संगठन को हर जिले में वृहत रूप से

रोड़ शो के माध्यम से इंडियन बैंक ने दी योजनाओं की जानकारी

Image
इंडियन बैंक अंचल कार्यालय द्वारा अपनी आकर्षक IND SHAKTI 555 Days जमा योजनाएं तथा बचत खाता चालू खाता के बारे में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए रोड शो तथा ग्राहक संवाद का आयोजन किया गया जिसके तहत लोगों को बताया गया कि इस IND SHAKTI 555 Days योजना में फिक्स्ड डिपॉजिट में 7% का ब्याज सभी धारकों को दिया जाएगा एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष 7.15% का ब्याज दिया जाएगा | इसके अंतर्गत अंचल प्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक श्री विवेक जी तथा अंचल उपप्रबंधक श्री कपिल भाटिया जी के नेतृत्व में एवं सहायक महाप्रबंधक श्री अंकुर जयसवाल जी नेतृत्व में टीम गठित की गई और कार्यक्रम में शैलेंद्र राठौर हिमांशु द्विवेदी वैभव निगम प्रशांत श्रीवास्तव अमर गौरव शुक्ला जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया औरअन्य शाखाओं ने भी विशेष रूप से इसमें हिस्सा लिया एवं शहर के विभिन्न जगहों पर इस तरह की रैलियों का आयोजन इंडियन बैंक द्वारा आयोजित किया गया।

हुसैनगंज व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Image
सुनील कुमार गुप्ता, फतेहपुर। हुसैनगंज के पी सी पी इण्टर कालेज में उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा नवनियुक्त  व्यापार मंडल टीम को संविधान की शपथ ग्रहण कराते हुये कहा की राष्ट्रहित समाजहित जनहित व्यापारहित के कार्यों में निष्ठापूर्वक सहभागिता करते हुवे व्यापारी एकता अखंडता को बढ़ाने में सहायक बने।  जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा टीम के साथ हुसैनगंज   व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, महामंत्री नीरज गुप्ता, युवा अध्यक्ष राहुल अग्रहरी, युवा महामंत्री शिवम सोनी, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता राहुल(बच्चन), मिडियाप्रभारी सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता,अमन त्रिपाठी, मंत्री हीरालाल शाह, राजू सिंह, ऋषभ, राम दुबे, आसिफ को पुष्पहार पहनकर मनोनीत करके शपथ दिलाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कहा की सदस्यता अभियान चलाकर कस्बे के पांच सौ व्यापारियों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा। हर ट्रेड व ग्राम की इकाइयों का संगठन होगा व्यापारियों का किसी भी प्रकार का शोषण बर्दास्त नही किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह किशन महरोत्रा, अनिल वर्मा, मनोज शाह, चंद्रप्रकाश, बबलु गुप्

नवसीखिये पत्रकार कर रहे पत्रकारिता का चीरहरण

Image
*अजय कुमार श्रीवास्तव, कानपुर।।* जी हां आपने सही पढ़ा। सोशल मीडिया के आ जाने से पत्रकारों की बाढ़ आ गई हैं। हर आदमी किसी न किसी न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट, यू ट्यूब चैनल का मालिक है। और बिना किसी रोक टोक के न्यूज़ पोर्टल और यू ट्यूब चैनल संचालित हो रहे है। जिसमे कोई समस्या नही है। समस्या तब जन्म लेती है जब इन न्यूज़ वेबसाइटों और यू ट्यूब चैनलों में प्रकाशित होने वाली सामग्री बिना एडिटर के ही प्रकाशित कर दी जाती है। पहले आदमी पत्रकार होता था। और कुछ साल पत्रकारिता करने के बाद संपादक बनता था। अब पहले संपादक बनते है और बाद में पत्रकार बनते है। माइक लेकर गली मोहल्लों में घूमते हैं। पत्रकारिता का रौब झाड़ते है। वसूली करते है। स्थानीय पुलिस थाने में दिनभर बैठते हैं। थानेदार से लेकर चौकी इंचार्ज तक एक नम्बर की सेटिंग बैठाते है।  खबर भले ही न लिखना आये। सेल्फी एक नम्बर की लेते है। उसी सेल्फी से कमाई होती हैं। बाकायदा गिरोह सक्रिय है वसुलीबाजो का। किसी भी हॉस्पिटल, स्कूल, रेस्टोरेंट, होटल आदि में पांच माइक आईडी लगाई, तमाम कमियां निकली, वीडियो बनाया और डील शुरू हुई वीडियो डिलीट करने के लिए। पांच छः

टिकट की रेस में भाग रहे समाजवादी पार्टी व भाजपा के प्रत्याशी

Image
खैराबाद, सीतापुर। अध्यक्ष और सभासद पद की आरक्षण सूची जारी होने के बाद होने वाले चुनाव में सरगर्मी प्रचंड हो गई है, खैराबाद सीट अनारक्षित (सामान्य) होने पर मतलब भर प्रत्याशियों की कतार लग गई है नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जलीस अहमद अंसारी  खैराबाद सीट से  समाजवादी पार्टी से पूर्व ऐतिहासिक के चुनाव मे ऐतिहासिक जीत हासिल की थी  इस बार फिर से,वह भी चुनाव मे अपने दमखम लगाते हुए नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं, पूर्व में पालिका अध्यक्ष रह चुके समाजवादी बैनर तले हाजी हनीफ अंसारी ने भी अपने कार्यालय का उद्घाटन कर नुक्कड़ सभाये व जनसम्पर्क बढ़ा दिया है इसी दौर में सादिया खान जो कि समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव रही है वह भी समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं इसी चुनावी समर में उभरता हुआ चेहरा मुस्तकीम अंसारी भी समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं और काफी समय से जनता की सेवा निःशुल्क  स्वास्थ्य कैम्प कराकर कर रहे हैं । जावेद मुस्तफा टीटू खान जो कि पिछले चुनाव में शिरकत किए थे और चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था इस बार चुनाव मैदान में बड़े जोर शोर से अपना जीत का दावा ठोक रह

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने"आक्रोश दिवस "के रूप में मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

Image
कानपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस "आक्रोश दिवस"के रूप में सगोष्ठी का आयोजन कर मनाया गया। चीन द्वारा तिब्बती लोगो के ऊपर किये गये अत्याचारों के विरोध स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर मंच द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। श्री चित्रगुप्त धर्मशाला गोविन्द नगर में कानपुर संगोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में केशव नगर के संघ चालक श्री प्रबल प्रताप सिंह जी अपने पाथेय में भारत के लिये तिब्बत का महत्व पर प्रकाश डाला और चीन द्वारा तिब्बत पर कब्जा कर लिए , बौद्ध धर्मगुरु   दलाईलामा जी को भारत मे शरण लेनी पड़ी। आर एस एस के कानपुर विभाग बौद्धिक प्रमुख ने अपने मार्गदर्शन में संबोधित करते हुए कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्य व उद्देश्य देश के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। जिसमे चीन की विस्तार वाद का विरोध अति अवयश्यक हैं एवं तिब्बती लोगो को अपने अधिकार मिलने चाहिए। मंच के प्रान्त अध्यक्ष अतुल निगम में कहा कि कैलाश मानसरोवर की आजादी, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार एवं देश की सुरक्षा मंच का मुख्य उद्देश्य हैं साथ मे समाज सेवा, पर्यावरण सुरक्षा पर भी भारत तिब्बत सहयोग

सोशल मीडिया पर मेरी छवि को खराब करने के लिए चलाई जा रही है बेबुनियाद खबरें: हाजी अजमत अली

Image
अशोक गुप्ता, कानपुर। पिछले कुछ दिनों से हाजी अजमत अली  के भूमाफिया होने की खबरे सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही थी। जिसको लेकर हाजी अजमत अली ने आज आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में हाजी अजमत अली अशर्फी ने बताया कि उनका किसी भी संपत्ति पर कब्जे से संबंधित कोई भी विवाद या मामला नहीं है और उन्हें कुछ तथाकथित लोगो द्वारा साजिशन फंसाया जा रहा है। और मेरी छवि खराब करने की नियत से इस तरह की खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके निवास के पास मकान नम्बर 93/4 हाते में 70 वर्षीय गरीब महिला महमूना बेगम उर्फ मुना अपने विकलांग बेटे के साथ रहती है। जिसकी वह समय समय पर मदद और देखरेख करते हैं जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। महमूना बेगम ने पत्रकारों  बताया कि वह करीब सौ वर्षो से उक्त सरकारी जमीन पर रहकर जीविका चलाती हैं। जिसको क्षेत्र के एक कथित व्यक्ति ने बेच दिया है। उक्त जमीन को कुछ लोग डरा धमकाकर खाली करना चाहते है।

मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

Image
सौरभ मिश्रा, कानपुर। मैरी जीसस एजुकेशन सेंटर बर्रा 8 के तत्वाधान में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजन रतन लाल शर्मा स्टेडियम किदवई नगर में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी एवं चेयरमैन नोबेल कुमार के द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा की खेलकूद का महत्व किसी छात्र के जीवन में इतना अधिक हो सकता है कि उसके लिए तमाम प्रकार के सफल रास्ते खुले रहते हैं। शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास खेलकूद के द्वारा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। छोटे नौनिहालों द्वारा जुंबा डांस पर मनमोहक नृत्य कर दीर्घा में बैठे अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के चेयरमैन नोबेल कुमार द्वारा किया गया। संचालन स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता कुमार एवं धनंजय कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिथि के तौर पर एमएलसी अरुण पाठक रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से फादर राजेश साइमन हेराल्ड कुमार प्रधानाचार्या श्रीमती ओल्गा प्रसाद सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

लाखों रुपए की ठगी को लेकर पीड़ितों ने डीसीपी साउथ को दिया प्रार्थना पत्र

Image
सौरभ मिश्रा, कानपुर। नौबस्ता हमीरपुर रोड स्थित प्र‌गति ग्रीन एग्रो प्रड्योसर नाम की कंपनी लोगों का लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। डीसीपी साउथ कार्यालय पर प्रार्थना पत्र लेकर गए पीड़ितों ने बताया कि प्रगति ग्रीन एग्रो की जगह पर अब साई स्पर्श बिल्डकॉन के नाम से नई कंपनी खुल गई है। शनिवार को हमीरपुर निवासी शैलेंद्र कुमार शिकायत लेकर डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थना पत्र देने में एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने अपना दर्द बयां किया। पीड़ित शैलेंद्र ने बताया कि उक्त कंपनी ने लोगों का पैसे जमाकर अधिक ब्याज देने का लालच दिया। कंपनी के आलोक सविता नाम के व्यक्ति ने सभी को कुछ न कुछ स्कीम बताई और उसी के तहत रुपये जमा कराए। करीब दो सालों तक तो ब्याज का पैसा मिला। इसके बाद आलोक सविता लोगों से कटने लगा। धीरे-धीरे ऑफिस में लोगों की संख्या भी कम होने लगी। दो दिन पूर्व पता चला कि उक्त कंपनी फरार हो गई है और उस जगह पर किसी और नाम से कंपनी खुल गई है। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने पीड़ितों से प्रार्थना पत्र लेते हुए तत्कालीन मुकदमा दर्ज करने की बात कही पीड़ितों ने बताया कि डीसीपी साउथ प

यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

Image
खैराबाद, सीतापुर। वाई. डी. डी.एस. कम्प्यूटर संस्थान पर आज यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति के तत्वाधान मे एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से  किया गया। शिविर मे संस्थान के बच्चे, अध्यापक एवं बाहर के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज इस शिविर मे कुल 70  मरीजों ने अपनी आँखों की जांच करवाई । और 7 बच्चो को चस्मा निःशुल्क दिये गए। सीतापुर आँख अस्पताल से आई हुई टीम मे डा0 अरुणेश रस्तोगी व उनके सहायक मो० दीन आदि ने नेत्र की जांच की । इस अवसर पर डा0 अरुणेश रस्तोगी ने आँखों की नियमित देखभाल करने की बात करते हुए कहा कि समय समय पर आँखों की जांच भी कराते रहना चाहिये, क्योकि आँख है तो जहान है अगर किसी की नज़र कमजोर हो जाए तो उसे सही से जाँच करवाकर चस्मा लगाना चाहिये। साथ ही एक निश्चित अंतराल पर अपने चश्मे के नंबर की भी जाँच करवाते रहना चाहिये। इस अवसर संस्थान पर पढ़ने वाले छात्रों व गोपी पाण्डेय, दिलीप वर्मा , के०के श्रीवास्तव, प्रियांशी , लवकुश ,सनी आदि ने भी अपनी आँखों की जांच करवाई। शिविर के अंत मे यज्ञदत्त दयाशंकर सेवा समिति के प्रबंधक बलराम कृष्ण पाण्डेय ने आये हुए डा0 रस्तोगी को स्मृति

व्हाट्सएप कॉलिंग की वजह से पकड़े नहीं गए इरफान सोलंकी

Image
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी आत्मसमर्पण के दौरान काफी भावुक दिखे। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। इस बीच विधायक अपने परिवार के गले मिलकर खूब रोये और कहा कि वह बेगुनाह हैं। इरफान ने बताया, यूपी से फरारी के बाद दिल्ली, मुंबई और फिर हैदराबाद में रुके। ट्रक से हैदराबाद पहुंचा था। मैंने 7 सिमकार्ड बदले, चार मोबाइल का बदल-बदल कर इस्तेमाल किया। हमेशा वॉट्सऐप कॉलिंग करता था जिससे पुलिस मुझे ट्रेस न कर सके।''मीडिया ने विधायक से बातचीत करने की कोशिश की तो वह भाउक होकर रोने लगे, लेकिन बोले कुछ भी नहीं। इसके बाद उनकी कार सीधे पुलिस आयुक्त आवास में कार्यालय के बाहर जाकर रुकी। कार से उतरते ही पत्नी नसीम सोलंकी, मां खुर्शिदा बेगम, बहन रुबी ने गले लगा लिया। यहां भी विधायक खुद हो रोक नहीं सके। इसके बाद पुलिस आयुक्त के कार्यालय के अंदर विधायक अपनी बेटियों से मिले। आगजनी मामले में इरफान और रिजवान दोनों आरोपी हैं। दोनों के खिलाफ विवेचना में पुलिस के पास कई ठोस सबूत हैं। विवेचक ने अब तक की विवेचना की प्रगति के आधार पर केस डायरी भी कोर्ट में पेश की। इसके आधार पर

सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर किया सरेंडर

Image
  सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने शुक्रवार को कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया. पिछले महीने इरफान सोलंकी के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर केस दर्ज हुआ था. तब उनपर एक महिला को कथित रूप से परेशान करने और उसके घर में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. जिसके बाद से सपा विधायक फरार चल रहे थे. सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में 8 नवंबर को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा एक महिला ने दर्ज कराया था, जिसमें आरोप है कि विधायक उनके भाई व अन्य उसके प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से 7 नवंबर को प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगा दी गई और उन लोगों के साथ मारपीट व जान से मार देने की धमकी दी। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब विधायक व उनके भाई के घर 8 नवंबर की रात दबिश दी तो दोनों फरार हो गए थे।

प्यादे हों या वजीर, सभी आफताब के इशारे पर चल रहे अपनी चाल!

Image
पुलिस की गिरफ्त में आए खूंखार कातिल आफताब की जिंदगी के हर राज अब धीरे-धीरे बेपर्दा होने लगे हैं. श्रद्धा के कत्ल की साजिश का मामला हो या कपड़े की तरह गर्लफ्रेंड बदलने का शौक, पुलिस के सामने उसकी पूरी जिंदगी किताब की तरह से खुलकर आ चुकी है. शातिर आफताब शतरंज के खेल का मंझा हुआ खिलाड़ी है. ऐसा खिलाड़ी जो खुद की चाल खुद के खिलाफ चलता है, ऐसा खिलाड़ी जो अपनी ही चाल का खुद ही जवाब देता है. यानी आफताब शतरंज का ऐसा खिलाड़ी है, जो दोनों छोर से अकेले ही बाजी खेलता है- यानी शह भी उसकी मात भी उसकी. आफताब पूनावाला की नई गर्लफ्रैंड इस बात से बेखबर थी कि आफताब एक कातिल है और जिस फ्लैट में वह उससे मिलने जाती थी, वहां उसने हत्या कर रखी है. जैसे-जैसे दिल्ली पुलिस ने आफताब की कुंडली खंगालनी शुरू की तो पुलिस को पता लगा कि आफताब तकरीबन 15 से 20 लड़कियों के सम्पर्क में अलग-अलग डेटिंग साइट्स के जरिए आया था. जांच में पुलिस को बंबल ऐप के जरिए एक ऐसी लड़की के बारे में जानकारी मिली जो श्रद्धा की हत्या के करीब 12 दिन बाद यानी 30 मई को आफताब के संपर्क में ऐप के जरिए आई थी.