Posts

Showing posts from February, 2020

हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता।

Image
हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता। कानपुर। आवास विकास, हंसपुरम नौबस्ता स्थित हिलटॉप इंटरनेशनल स्कूल में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी बाल सुलभ प्रतिभा, आकर्षक वेशभूषा व आत्मविश्वास का प्रदर्शन कर निर्णायक मंडल को अभिभूत कर दिया। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अमिता गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अमिता गुप्ता, निर्णायक मंडल में नितिका मिश्रा, सोनम सिंह, प्रीति मिश्रा, रजनी देवी , प्रियंका गुप्ता , अनामिका , वंदना सिंह , दीपिका केसरवानी , रेनू यादव,  सविता अवस्थी उपस्थित थी। प्रतियोगिता में पीजी , एलकेजी , यूकेजी ,फर्स्ट और सेकंड क्लास के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें तरंग मिश्रा, विवान, शिद्दत, मेघा पांडे, वाणी केसरवानी, सार्थक बाजपेई, शौर्य गुप्ता, मान्या चौहान, आयुष काशवी पांडे, ध्रुव गुप्ता आरव सिंह आदि बच्चे प्रमुख रूप से विजेता रहे।

द लायर्स एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में आईरा अध्यक्ष सहित पत्रकार हुए सम्मानित

Image
द लायर्स एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में आईरा अध्यक्ष सहित पत्रकार हुए सम्मानित । कानपुर। बिल्हौर के तहसील में नवनिर्वाचित लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का कार्यकारिणी शपथ समारोह तहसील प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि द लायर एसोसिएशन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंकज मिश्रा ने द लायर्स एसोसिएशन के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई व मंच का संचालक पीसी कटियार ने आए हुए सभी अधिवक्ता बंधु अधिकारीगण व पत्रकारों को सम्मान सहित संबोधन किया।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने व महामंत्री सुबोध यादव ने पंकज मिश्रा, तहसीलदार बिल्हौर अवनीश कुमार, ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन AIRA के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, दैनिक  सुरक्षा टाइम्स के सम्पादक अब्दुल बारीक, पत्रकार जहीर खान,अनिल अग्निहोत्री प्रेस क्लब अध्यक्ष बिल्हौर, राम नरेश यादव, संजय बाजपाई अमर उजाला, सुनील बाजपेई आज शिवराजपुर, मृत्युंजय चौबेपुर हरनाथ सिंह बिल्लौर, राहुल त्रिपाठी अमरउजाला, अरुण पांडे दैनिक जागरण, अनुराग द्विवेदी हिंदुस्तान, सिंपू कटिहार हिंदुस्तान, अनुराग कटियार स्वतंत्र भारत, अवधेश मिश्रा राष्ट्रीय सहारा, मोनू त्रिवे

श्री डिवाइन टच वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया दो दिवसीय प्राकृतिक एवं रेकी उपचार शिविर

Image
श्री डिवाइन टच वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया दो दिवसीय प्राकृतिक एवं रेकी उपचार शिविर। कानपुर। श्री डिवाइन टच वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा रेकी उपचार शिविर का आयोजन राम दुलारी बालिका इंटर कॉलेज में किया गया।  आयुर्वेद एक्सपो के इस आयोजन  में मिथिलेश सिसोदिया ने महिलाओं को मिट्टी की पट्टी लगाकर दिखाया । रेकी का उपचार श्रीमती शरद श्रीवास्तव और योग उपचार विपिन जी के द्वारा बताया गया। सुरेश गुप्ता द्वारा सारगर्भित उद्घोषणा एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। जादूगर रमेश शुक्ल द्वारा लोक कहावतों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं जादू की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग शिक्षक शैलेंद्र संगीता, प्रतिभा , सुमन,  प्रेमा , रत्ना , संतोषी आदि बहनों का सहयोग रहा। आशीर्वाद स्वरूप अरुण, डीपी चौधरी , डॉ सुधाकर श्रीवास्तव एवं उपमा जी का मार्गदर्शन मिला । कार्यक्रम का संचालन उमादत्त त्रिपाठी ने किया । महामंत्री श्रीमती शरद श्रीवास्तव द्वारा असाध्य रोगों को रेकी के द्वारा स्वस्थ किए जाने का उपचार बताया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयप्रकाश गुप्ता, अनीता साहू

भारतीय मानवाधिकार पार्टी ने  मांगा नागरिकता प्रमाणपत्र।

Image
भारतीय मानवाधिकार पार्टी ने  मांगा नागरिकता प्रमाणपत्र। कानपुर. भारतीय मानवाधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर मांगा नागरिकता प्रमाणपत्र। पार्टी के अध्यक्ष लोकनाथ चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनकी मांग है कि 25 जनवरी 2020 तक वोटर बन चुके सभी भारतीयों को सरकार द्वारा नागरिकता प्रमाणपत्र दिया जाना चाहिए।  श्री चौधरी ने बताया कि 1951 से भारतीय वोटर MP और MLA का नियमानुसार चुनाव कर रहे हैं पर अभी तक किसी को नागरिकता प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है जो गलत प्रतीत होता है। नागरिकता प्रमाणपत्र से सभी भारतीय गौरव का अनुभव करेंगे और नागरिकता संबंधी विवादों पर लगाम लगाई जा सकेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकनाथ चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रकाश तिवारी, जिलाध्यक्ष वीना अग्रवाल, किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष रम्भा मिश्रा, गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

केसरिया व तिरंगे झंडो की छांव मे निकली शिव बारात में गूंजे जय भोलेनाथ

Image
मेरा भोला है भंडारी ,करे नंदी की सवारी । केसरिया व तिरंगे झंडो की छांव मे निकली शिव बारात में गूंजे जय भोलेनाथ,भारत माता की जय व सीएए के समर्थन में नारे।  कानपुर। भूतो की लेके टोली, शिवजी चले हैं बारात, बैल पर होकर सवार, सज रहे भोलेबाबा निराले दुल्हे मे--महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गोविंद नगर की सड़कों से जब शिव बारात निकली तो लोगों के मुंह से न केवल भोलेनाथ की जय बल्कि भारत माता की जय के साथ सीएए के समर्थन में भी नारे गूंज रहे थे। शिव बारात का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।  शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री गणपति बप्पा नवयुवक कमेटी गोविंद नगर के बैनर तले शिव बरात पूजा अर्चना के बाद ओमकारेश्वर मंदिर ब्लाक 10 गोविंद नगर से निकली ।नंदी पर सवार होकर भगवान शिव नगर भ्रमण पर निकले तो भक्ति और आस्था की भावना के साथ देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगी ।शिव बारात में भूत -पिशाच और देवता भी मगन होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे ।शिव के गणो का अद्भुत नृत्य लोगों को लुभा रहा था।शिवजी की बारात में कई देवताओं और ऋषि-मुनियों के स्वरूप भी शामिल हुए ।शिव की मोहक छवि देख कई निहाल

कानपुर देहात: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला

Image
कानपुर देहात: शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला। जहां एक ओर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वाभिलम्बी बनाने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। जनपद कानपुर देहात के ब्लांक संदलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत हवासपुर में स्थित एसकेआईटी में आयोजित जांब स्प्रो में देश की जानी-मानी कम्पनियों ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक दिवसीय मेला लगा कर अपने हुनर को निखारने का मौका दिया। इस जांब स्प्रो में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जांब स्प्रो में 235 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिला।

कन्नौज: सिकंदरपुर में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Image
कन्नौज: पुलिस अधीक्षक कन्नौज क़े निर्देश मे जनपद के सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र मे ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा  संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी । इस दौरान चौकी इंचार्ज अजब सिंग ने 2 मोटर साईकिल सीज की और 6 चालान किये । अभियान में  चौकी इंचार्ज के साथ  पुलिस टीम उपस्थित रही।

कन्नौज: सिकन्दरपुर में चला सघन चेकिंग अभियान

Image
कन्नौज: पुलिस अधीक्षक कन्नौज क़े निर्देश मे जनपद के सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र शीतला देवी मंदिर रोड और बैंक मे चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी । इस दौरान चौकी इंचार्ज अजब सिंग अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान में उपस्थित रहे।

जेके हॉस्पिटल ने किदवई नगर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Image
आज 8/02/2020 को बगाही किदवई नगर,कानपुर में जे.के.हॉस्पिटल यशोदा नगर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि श्री सरस बाजपई चेयरमैन कानपुर प्रेस क्लब और श्री जगदेव सिंह यादव पूर्व मंत्री उ.प्र.सरकार के हाथो फीता काटके सम्पन्न हुआ फ्री दवा बितरण व जांचे  की गई कैंप में डॉ.फरीद अहमद ,डॉ.नेहा सिंह,डॉ.अमर सिंह,डॉ.देवोपम राय,डॉ.शबनम अंसारी,डॉ.ऍम.एल.आहूजा,डॉ.उदय सिंह आदि सभी लोग उपस्थित रहे.

इलाहाबाद हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

Image
प्रयागराज । इलाहाबाद हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए सात और महासचिव पद के लिए नौ फार्म बिक गए। इसके साथ जमानत राशि भी जमा कराई गई। इसी प्रकार से गवर्निंग कौंसिल के लिए 82, संयुक्त सचिव महिला के चार, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 17, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के 10, उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 37, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए सात, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए चार और कोषाध्यक्ष के लिए छह फार्मों की बिक्री की गई। मुख्य चुनाव संचालक वरिष्ठ तिवारी ने बताया कि नामांकन फार्मों की बिक्री के साथ जमानत राशि भी जमा कराई जा रही है। इस मद में अब तक बार एसोसिएशन को कुल 24,93,400 लाख रुपये की आमदनी हुई है। फार्मों की बिक्री अभी दो दिन और होगी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मतदान 19 फरवरी को होना है। मतदान के लिए तैयारियों तेज कर दी गई हैं। इस बार चुनाव 10700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव संबंधी तैयारियों की रूपरेखा तय कर ली गई है।  आज कई प्रत्याशि

लापता युवक को सिकंदरपुर पुलिस ने उसके घरवालों को सौंपा।

Image
लापता युवक को सिकंदरपुर पुलिस ने उसके घरवालों को सौंपा। कन्नौज ।  सिकंदरपुर चौकी के एसआई पंकज कुमार ने हरिनगर से लापता युवक सनी को छिबरामऊ कालिका देवी मंदिर के पास से लाकर उसके पिता अमर पाल को सौंपा। सनी के पिता का कहना है कि सनी गुस्से में घर से भाग गया था।