चीनी आक्रमण की 60वीं बरसी पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रान्त द्वारा कई जिलो में चीनी आक्रमण की 60वीं बरसी पर चीन का विरोध प्रदर्शन व चीनी वस्तुओं का बहिष्कार 20 अक्टूबर,2022 को किया गया। इस मौके पर आज घंटाघर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल के आवाहन व पूर्वी उत्तर प्रदेश सयोजक श्री मनोज श्रीवास्तव के निर्देश व संयोजन पर देश के प्रति समर्पित मंच ने चीन द्वारा भारत पर आक्रमण की 60वीं बरसी के अवसर पर चीन व चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिये विरोध प्रदर्शन किया। मक्कार एवं धूर्त चीन द्वारा 60 वर्ष पहले की गई मक्कारी के खिलाफ प्रचंड विरोध- प्रदर्शन कर मुख्य वक्ताओ ने कहा कि जिस प्रकार धोखे से हिंदी- चीनी भाई -भाई का नारा लगाते हुए 1962 में 20 अक्टूबर को चीन ने भारत पर आक्रमण कर दिया था और भारत के काफी सैनिक इस धोखे से थोपे गए युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गये थे और इस युद्ध में चीन ने भारत की हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया था ।।किंतु चीन को अब यह अच्छी तरह समझ लेना चाहि