Posts

Showing posts from February, 2023

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

Image
कानपुर । हस्तशिल्प के प्रति लोगों में क्षीण होती रुचि को ध्यान में रखते हुए गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया । इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है कि जो आज भारतीय बाजारों में विदेशी कंपनियों का कब्जा हो गया है गांधी शिल्प बाजार के माध्यम से उन कब्जे को खत्म करना एवं भारतीय कला को फिर से जिंदा करने का प्रयास किया जा रहा है । बताते चलें कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र सुडिया कुआं, बशारतपुर, गोरखपुर के द्वारा कानपुर के शास्त्री नगर स्थित बड़ा सेंट्रल पार्क में 15 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक हाथों से बने वाले अनेकों सामानों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है  काफी सालों से हो रहा है प्रदर्शनी का आयोजन  इस प्रदर्शनी में पेच वर्क,जरी,जरदोरी,ज्वेलरी,हाथों से बनने वाला हैंड बैग, स्टोन ज्वैलरी, कारपेट, सोल पीठ, जूती जैसे अनेकों सामग्री मौजूद है । प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों के कलाकारों द्वारा बनाई गई सामग्री कानपुर की जनता के लिए लाई गई है जिससे कानपुर बाजारों से विदेशी सामग्री को हटाकर अपने देश में भारतीय लोगों के हाथों

भाजपा कानपुर उत्तर महिला मोर्चा द्वारा बजट संगोष्ठी का आयोजन

Image
कानपुर। आज भाजपा उत्तर महिला मोर्चा द्वारा बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज सिंह के नेतृत्व में द सुनीता शुक्ला एंपायर न्यू शिवली रोड कल्याणपुर में किया गया। अमृत काल बजट संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा उर्विजा दीक्षित एवं क्षेत्रीय महामंत्री पुष्पा तिवारी उपस्थित रही। संगोष्ठी में सभी प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर सीमा द्विवेदी जच्चा बच्चा विभाग, रेखा परिहार, टीचर राजेश प्रभा, सुनीता मिश्रा, किरण दीक्षित, सीमा सिंह, किरण, रिचा शुक्ला, गीता वर्मा, कविता गुलाटी, अनीता द्ववेदी का अभिवादन एवं स्वागत किया गया। संगोष्ठी में प्रबुद्ध वर्ग कि बहनों ने अपने विचार साझा किये। जिसमे बताया गया कि वर्तमान बजट 2023 आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली हमारी महिला शक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी 2014 से ही अपनी आधी आबादी के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबंध है और मातृशक्ति का जीवन स्तर सुधारने में सदैव प्रयासरत है। बजट में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र  योजना की घोषणा की गई है ज

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न

Image
कानपुर। आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की एक आवश्यक बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के नेतृत्व मे जिला कार्यालय नवीन मार्केट में सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित आगामी नगर निकाय चुनाव एवं सहकारिता चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों कि चर्चा  करते हुए बताया गया कि मंडल स्तर पर पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष एवं कमल दूत बनाने हैं।   जिससे आगामी होने वाले सभी चुनावों और कार्यक्रमों को गति प्रदान होगी। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री पुष्पा तिवारी बजट पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय कार्यसमिति लक्ष्मी श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष स्नेहलता दीक्षित, सीमा सिंह, सीमा तिवारी, अनीता चतुर्वेदी, गुंजन शर्मा, सुधा सिंह, सोनी जायसवाल वंदना परिहार, प्रियंका सिंह, प्रतिभा चौहान, संध्या गौतम, सुमन सक्सेना, शोभा शुक्ला, लवली सक्सेना, बेबी शुक्ला, आदि जिले एवं मंडल की बहनें उपस्थित रही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता बने एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री

Image
कानपुर। कानपुर देहात प्रेस क्लब के महामंत्री एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री पूर्व विधायक प्रत्याशी गोविंद नगर को एक बार पुनः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पैनल अधिवक्ता नामित किया गया है। इस अवसर पर कानपुर देहात प्रेस क्लब की टीम ने उनको बधाई दी है। आपको बता दें कि स्कीम फॉर फ्री एंड कम्पीटेंट लीगल सर्विसेज 2010 के क्रम में विधिक सहायता प्रदान करने हेतु एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की मुक्त एवं सक्षम विधिक सेवा योजना के लहत समाज के गरीब एवं असहाय आदि व्याक्तियों को उनके मुकदमों की पैरवी एवं विधिक सहायता, परामर्श उपलब्ध कराने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के अन्तर्गत नामिका अधिवक्ताओं का चयन किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर द्वारा 20 अधिवक्ता आपराधिक वाद हेतु, 14 अधिवक्ता सिविल बाद हेतु एवं 05 अधिवक्ता राजस्व वाद हेतु कुल 39 पैनल अधिवक्ताओं का चयन 10 फरवरी 2020 को किया गया था। उसी क्रम में इस वर्ष 20 पैनल अधिवक्ता नियुक्त किये गए है। जिनकी कार्यावधि 03 वर्ष की होगी।

यातायात नियमों का पालन कराने मे पुलिस का सहयोग करे

Image
तरुन डे, गोरखपुर। लिटिल फ्लावर स्कूल , धर्मपुर, गोरखपुर में आज यातायात पुलिस गोरखपुर के द्वारा जन जन तक यातायात संबंधित नियमों से जागरूक कराने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओ के लिए  एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ महेंद्र पाल सिंह, यातायात निरीक्षक मनोज राय व स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोश जॉर्ज व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे । इस मौके पर यातायात निरीक्षक मनोज राय ने  बच्चों से बातें करते हुए बताया कि स्कूली बच्चे हेलमेट तो लेकर चलते हैं परंतु वह लगाते नहीं है। स्कूटी चलाने वाले अधिकतर लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। सभी लोगों को चाहिए कि लाइसेंस अपना बनवा लें ओर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाये। नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी न करे ताकि सड़क  जाम की स्थिति उत्पन्न न हो । इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा बच्चों को संबोधित हुए बताया गया कि हम लोग भारतीय है जिसका एक संविधान है जिसके तहत हमारे लिए विभिन्न प्रकार के नियम बनाए गए हैं। जिसमें विभिन्न अनुच्छेदों में विभाजित किया गया है । इसी प्रकार मोटर अधिनियम को बनाया गया है आगे बताय

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय बैठक गाज़ियाबाद में हुई सम्पन्न

Image
गाज़ियाबाद/कानपुर। भारत तिब्बत सहयोग मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 4-5 फरवरी को कैलाश मानसरोवर भवन, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्धघाटन आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं इस मंच के मार्गदर्शक डॉ इन्द्रेश कुमार ने तिब्बत से आये वरिष्ठ अधिकारी एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत एवं महामंडेश्वर डॉ अभिजितानंद महाराज जी (वाराणसी) एवं मंच के महामंत्री पंजज गोयल ने दीप प्रजल्लित करके किया। डॉ इन्द्रेश कुमार ने अपने उदबोधन में चीन की विस्तार वादी नीति से समस्त देशों से सावधान रहने व चीनी वस्तुओं का वहिष्कार का आववाहन किया एवं हिदुओ के पवित्र स्थान कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत की आजादी के लिए हर संभव प्रयास का संकल्प दिलाया।मुख्यातिथि राष्ट्रीय सन्त एवं महामंडेश्वर स्वामी डॉ अभिजितानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि माँ भारती सुरक्षा व "वासुदेव कुटुम्बकम" को चितार्थ करने के लिए हम सब को चीन व चीनी वस्तुओं का वहिष्कार करने के लिए लोगो को जागरूक करे । इसके पूर्व मार्गदर्शक डॉ इन्देश कुमार जी व राष्ट्रीय संत एवं महामंडेश्वर स्वामी अभिजितानंद जी महाराज का आये

संगठन का विस्तार को लेकर मैं ब्राह्मण हूं महासभा ने की बैठक

Image
कानपुर। आज परम पुरवा स्थित कृष्णा पैलेस में मैं ब्राह्मण हूं महासभा द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक का उद्देश्य समाज के सभी लोगों को साथ में लेकर जिनमें बुजुर्गों के अनुभव से लेकर युवाओं के जोश के मिश्रण से तैयार ताकत को समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बनने के लिए प्रेरित किया गया| बैठक की अध्यक्षता  मैं ब्राह्मण महासभा हूं के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने की। उन्होंने बताया कि समाज में ब्राह्मणों को लेकर किस प्रकार भ्रांतिया है और अन्य दल किस प्रकार से ब्राह्मण का फायदा लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं| बैठक में मुख्य रूप से दुर्गेश मणि त्रिपाठी, सदन तिवारी, आलोक मिश्रा , आयुष मिश्रा , राजेश पांडे ,अनुरंजन शुक्ला , अभिषेक शुक्ला मोनू , सानुज , रोहन पवन शुक्ला, साजन शुक्ला, पवन तिवारी, मनोज तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे|

संकट मोचन धाम में सुंदरकांड एवं भंडारे आयोजन

Image
कानपुर। संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर राजीव नगर विनायकपुर कानपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। सभी भक्त गणों ने सम्मिलित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पुजारी पारसनाथ, सुंदरकांड वाचक सुरेंद्र शुक्ला जी, दिनेश शर्मा, गोविंद तिवारी, उमेश पाल, अजय गुप्ता, लल्ला रामपाल, रामजीत पाल, पंकज पाल, अखिल यादव, विजय चौरसिया, ललित त्रिपाठी, राज बलिपाल, गंगाराम प्रजापति, रामेश्वर वर्मा, केके यादव, गोपाल गुप्ता, राजकुमार सैनी, दीपक सैनी, पत्रकार अनिल सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

न्यू स्पाइन केयर क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर लगा फ्री कैम्प

Image
अभिषेक श्रीवास्तव, कानपुर। रतनलाल नगर में स्थित न्यू स्पाइन केयर क्लीनिक की शाखा का उद्घाटन किया गया।आज फ्री कैम्प में पत्रकारों व उनके परिवारजनों ने बोन सेटिंग के माध्यम से लाभ लिया  मुख्यातिथि डॉ नरेंद्र पांडे व रमेश चंद्र मिश्रा एवं डॉ राज पांडे ने फीता काट कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।क्लीनिक के संरक्षक डॉ राम मोहन सिंह एवं उनकी सहयोगी डॉ प्रिंसी  पाल ने बताया की यहां पर बोन स्ट्रिंग जैसे कमरदर्द, घुटना दर्द गर्दन दर्द शरीर में कंपन , सर्वाइकल , कंधे का कंधे का दर्द एवं नसों संबंधित सभी समस्याओं का इलाज हमारे क्लीनिक में पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से रामबरन, आयुष अर्चना, रिचा कटियार, वंदना और क्लीनिक स्टाफ में रूपेंद्र, आशीष, हिमांशु, अनीता और बीना मौजूद रहे।