Posts

Showing posts from July, 2020

पैथोलॉजी कर्मी संजीत अपहरण-हत्याकांड : संजीत का बड़बोलापन बना अपहरण , हत्या की वजह

Image
कानपुरI बर्रा निवासी पैथोलॉजी कर्मी संजीत अपहरण-हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों की भूमिका पहले से तय कर दी गई थी। मास्टर माइंड ज्ञानेंद्र और रामजी ने मिलकर योजना बनाई थी। यह सच आरोपितों से कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया है। वहीं संजीत की एक लाख रुपये महीने की आय का बड़बोलापन उसके लिए काल साबित हो गया। रिमांड पर लिए गए आरोपितों ने पूछताछ में पता चला है कि संजीत का बड़बोलापन उसके अपहरण व हत्या का कारण बन गया। आरोपितों के मुताबिक, संजीत ने उनको बताया था कि उसके चार-पांच ट्रक खदान में चलते हैं। वहीं, हर महीने शेयर मार्केट से भी अच्छी रकम आती है। दोनों को मिलाकर करीब एक लाख रुपये महीने की कमाई होती है। संजीत बताता था कि लैब टेक्नीशियन की नौकरी तो सिर्फ टाइम पास के लिए करता था। इतना ही नही बैंक खाते में लाखों रुपये होने की बात कहकर पास बुक भी दिखाई थी। इसके बाद ही सभी ने मिलकर संजीत का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना पुलिस का सहयोग नहीं कर रही मुंबई पुलिस

Image
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता द्वारा पटना मे दर्ज एफआइआर के आधार पर बिहार पुलिस जांच के लिए मुुंबई गई है। उसने मामले से जुड़े कई लोगों से बातचीत की है। बिहार पुलिस सुशांत की गलफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की कोशिश में है। लेकिन मुंबई पुलिस पटना पुलिस टीम का सहयोग नहीं कर रही है। जांच के लिए बिहार पुलिस के जवानों को वाहन तक नहीं दिया गया है। राजीव नगर थाने के पुलिसकर्मी ऑटो में घूम-घूमकर मामले की पड़ताल करने को मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि इस बीच बिहार पुलिस ने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडें का बयान दर्ज किया है। विदित हो कि सुशांत व अंकिता टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में एक साथ थे। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। रिया चक्रवर्ती इसके काफी समय बाद सुशांत की जिंदगी में आईं। सुशांत का परिवार रिया को ही सुशांत की मौत के लिए जिम्‍मेदार मान रहा है। इधर, पटना पुलिस सुशांत की मुंबई स्थित बैंक शाखा गई है। यहां से पुलिस को गई अहम जानकारी मिली है। 

भारतीय क्रीड़ा विकास संगठन की एक वर्चुअल मीटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से हुई सम्पन्न

Image
भारतीय क्रीड़ा विकास संगठन की एक वर्चुअल मीटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से हुई मीटिंग को संस्था के संरक्षक अहमदाबाद पश्चिम से सांसद डॉक्टर क्रिरीट भाई सोलंकी ने संबोधित किया डॉक्टर सोलंकी ने संगठन को हर संभव मदद का आश्वासन दियाउन्होंने कहा प्रधानमंत्री की योजना आत्मनिर्भर भारत और फिट इंडिया मूवमेंट में खेलों में भी भारत आत्मनिर्भर बने और भारतीय खेल जो भारत की संस्कृति और मिट्टी से जुड़े हैं इनको विश्व मंच पर पहुंचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगीI उन्होंने खिलाड़ियों को यह आश्वासन दिया कि उन्हें रेल सुविधा मिलेगी तथा स्कॉलरशिप दिलाने का भी आश्वासन दिया तथा भविष्य में भारतीय खेलों के प्रमोशन के लिए लोकसभा में चर्चा भी करेंगे संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार साहू जी ने कहा कि हम 2022 में भारतीय खेलों का प्रमोशन बहुत बड़े स्तर पर देश के बाहर करेंगे हमारा उद्देश्य अमेरिका और भारत की फ्रेंडशिप दोनों देशों की कल्चर की मिलन के अवसर पर हम 2022 में भारतीय खेलों का प्रमोशन यूएसए में करेंगे संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार साधु जी ने कहा कि हम हर संभव प्रयास करेंगे कि भारतीय खेलों का प्रमोशन हो और

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज बूथ सत्यापन की बैठक सम्पन्न हुई

Image
कानपुर। आज से  सभी  क्षेत्रों में बूथ सत्यापन की बैठक शुरू हो गयी है और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन किया जा रहा हैभाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज बूथ सत्यापन की बैठक (बूथ संख्या 25) बर्रा साउथ ,गुंजन विहार में सम्पन्न हुई  बूथ सत्यापन की बैठक के दौरान प.विनोद कुमार द्विवेदी(प्रभारी) , हरि ओम भदौरिया(प्रवासी), ज्योति तिवारी(बूथ अध्यक्ष), उपाध्यक्ष- रवि वर्मा,अंकुर गौतम, महामंत्री- अजय शर्मा,राधाकृष्ण चौरसिया, अशोक यादव,सौरभ त्रिपाठी,सीमा गुप्ता, मंत्री- संजय सिंह,मधु तिवारी,नीलम सिंह, अंकित शुक्ला,रघुवीर शर्मा ,आईटी-अभिषेक चौधरी, शिवम् त्रिपाठी,अंशिका तिवारी,राहुल गुप्ता,आशीष सचान आदि लोग उपस्थित रहे।

डॉ जवाहरलाल रोहतगी के सहयोग से गांव और शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है कोरोना जागरूकता अभियान

Image
  CII फाउंडेशन और CLP इंडिया द्वारा कानपुर, उन्नाव और फतेहपुर के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के पालन के साथ स्क्रीनिंग के लिए दुनिया भर में नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं । जिसके लक्षणों के आधार पर संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सके और उनको समय से इलाज मिल सके।  इस को ध्यान में रखते हुए CII फाउंडेशन और सीएलपी इंडिया द्वारा कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग और जागरूकता हेतु कानपुर उन्नाव फतेहपुर के गांव में एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।  यह प्रोजेक्ट कानपुर जिले के बिल्लौर ब्लॉक के बिरहाना और कुदौरा गांव , गोविंद नगर के जागेश्वर वार्ड, उन्नाव जिले के गंगागंज ब्लाक के चंपापुरवा वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 19, फतेहपुर जिले के देवमई ब्लॉक के देलेमऊ और कुचवारा गांव में चल रहा है यह प्रोजेक्ट डॉ. जवाहरलाल रोहतगी हॉस्पिटल कानपुर, आईटीआई इंटरनेशनल इंडिया और दिमागी के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डॉ जवाहरलाल रोहतगी हॉस्पिटल में लिंक वर्कर गांव के सभी सदस्य

प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी को लिखा पत्र

Image
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने लगभग एक महीने से गुमशुदा गाजियाबाद के व्यवसायी विक्रम त्यागी के परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित करें कि पीड़ित परिवार की तत्काल सहायता की जाए। प्रियंका ने लिखा कि कानपुर, गोंडा, गोरखपुर की घटनाएं आपके संज्ञान में होंगी। गाजियाबाद के एक परिवार की पीड़ा की तरफ आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं। मेरी इस परिवार से बात हुई है। गाजियाबाद के व्यवसायी विक्रम त्यागी लगभग एक महीने से गुमशुदा हैं। परिवार की आशंका है कि उनका अपहरण हो गया है। बार-बार आग्रह के बाद भी पुलिस-प्रशासन की तरफ से कोई ठोस ऐक्शन नहीं हो रहा है।

अशोक गहलोत को सबक सिखाने का वक्त आ गया: मायावती

Image
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस और अशोक गहलोत के खिलाफ कोर्ट जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीएसपी के 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराना असंवैधानिक था। हम मामले को ऐसे ही नहीं जाने देंगे। जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। मायावती ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के 6 विधायक चुने गए थे। उस समय हमने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया था। लेकिन दुर्भाग्य रहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा ने हमारी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया। हमने अपने विधायकों से कहा था कि वे राजस्थान विधानसभा में किसी भी तरह की वोटिंग के दौरान कांग्रेस के खिलाफ वोट करें। वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें पार्टी की सदस्यता सस्पेंड कर दी जाएगी।

कानपुर: 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक लगाया गया लॉकडाउन समाप्त

Image
कानपुर। 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है। इन थाना क्षेत्रों के साथ ही पूरे जिले के सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी व निजी कार्यालय खुलेंगे। सिर्फ 28 जुलाई (मंगलवार) को इन थानाक्षेत्रों में लॉकडाउन रहेगा। शनिवार और रविवार को पूर्व की भांति लॉकडाउन रहेगा और सिर्फ आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, नर्सिंगहोम, पैथोलॉजी आदि खुलेंगे। चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, स्वरूप नगर, गोविंद नगर, काकादेव, शहर कोतवाली, किदवई नगर और नवाबगंज थाना क्षेत्रों में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी तो डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने 20 जुलाई से 24 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था।

कन्नौज: नशे में धुत्त डिप्टी जेलर की गाड़ी पेड़ से टकराई

Image
कन्नौज जिला कारागार के डिप्टी जेलर की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डिप्टी जेलर नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहे थे। घटना सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र के सदारी नगला गांव के पास जीटी रोड की हैं  कन्नौज जिला कारागार के डिप्टी जेलर गिरीश कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर कन्नौज की तरफ से छिबरामऊ की तरफ जा रहे थे।नशे की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और लगभग 200 मीटर खाई में चलने के बाद एक पेड़ से टकरा गई । स्थानीय लोगो ने बताया गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से थी । जिसकी बजह से अनियंत्रित हो गई तथा कई ग्रामीणों की जान बच गई । उनके डिप्टी जेलर होने की पुष्टि सिकन्दरपुर चौकी इंचार्ज अजब  सिंग ने की । गाड़ी में  कुछ नगदी भी मिली है।      

आगरा में दबंगों ने दलित महिला का शव चिता से उठवाया

Image
20 जुलाई को एक महिला की बीमारी से मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार से पहले गांव के कुछ दबंगों ने आकर मृतक के परिवार वालों को रोक दिया। मृतक का 6 साल का बेटा इन सब बातों से अनजान था। उसे तो यह भी पता था कि मां अब कभी नहीं उठेगी। बच्चा अपने दादा की मदद से मां की चिता के चक्कर लगा रहा था और मुखाग्नि देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दबंगों ने उसे रोक दिया। उत्तर प्रदेश में जातिवाद किस कदर लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर हावी है, इसकी बानगी आगरा में दिखी। यहां एक दलित महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने गांव के बाहर एक श्मशान में अंतिम संस्कार की तैयारी की। लेकिन कुछ दबंगों ने वहां पहुंचकर शव को चिता से उठाने को कहा। वे कहने लगे कि श्मशान घाट उनका है, दलित यहां अंतिम संस्कार नहीं कर सकते। 

अब गोरखपुर में परचून कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग के बाद हत्या

Image
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक परचून कारोबारी के 14 साल के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। सोमवार शाम केवटिया टोला के पास से पुलिस ने नाले के पास से बोरे में लड़के की लाश बरामद की। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी दयानंद राजभर को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसएसपी गोरखपुर डॉ.सुनील गुप्ता ने बताया कि आरोपी दयानंद राजभर जंगल चक्रधारी का रहने वाला है। इस घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और कुछ सिम बरामद किए गए हैं। फर्जी सिम जारी करने के आरोप में रिंकू गुप्ता और निकेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दयानंद ने सोमवार शाम पांच बजे ही बच्चे को मार दिया था। दयानंद से पूछताछ जारी है। महाजन गुप्त घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं। उनका बेटा बलराम रविवार दोपहर करीब 12 बजे खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा।

बिहार में लड़कियों की तस्करी, पैसे देकर करते हैं शादी फिर लड़की को बेच देते हैं

Image
पिछले 12 सालों से फेक मैरिज के खिलाफ लड़ रहीं मधुबनी की सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता पांडे कहती हैं कि, हमने सिर्फ 2017 से 2019 के बीच ही मानव तस्करी के 13 मामले पकड़े और इसमें 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई। ये ऐसे मामले थे, जिनमें पंजाब-हरियाणा-यूपी के लोग बिहार के गांव में आए और पैसों का लेनदेन कर गरीब लड़कियों से मंदिर में शादी कर ली। कई मामलों का सही समय पर खुलासा हो गया तो शादी तुड़वा दी गई। कुछ मामलों में यह भी पता चला कि जो लड़की शादी होकर गई है, वह हरियाणा में तीन-तीन परिवारों की बहू बनी हुई है। बहुत से मामलों में सामने आया कि लड़का कुछ साल लड़की को साथ रखता है, फिर किसी और को बेच देता है। बिहार में झूठी शादियों का ट्रेंड कई सालों से चल रहा है। पंजाब, हरियाणा, यूपी के लोग बिहार आते हैं। वहां पैसे देकर लड़कियों से शादी करते हैं और उन्हें अपने साथ ले जाते हैं। सबसे ज्यादा मामले पंजाब-हरियाणा के होते हैं। मुसीबतों के समय ये गिरोह ज्यादा सक्रिय हो जाता है, क्योंकि लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने का मौका मिल जाता है। बिहार इन दिनों कोरोनावायरस के साथ ही बाढ़ का सामना कर रहा है। जिनके घर डूब

तंत्र सिद्धि के लिए 8 साल में 5 बच्चों को मार डाला

Image
यहां के डिडवाड़ा गांव में एक पिता ने 5 बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी जुम्मादीन ने पंचायत के सामने जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि कैथल के एक तांत्रिक ने कहा था कि तंत्र-सिद्धि के लिए पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के जन्म से पहले दोनों बच्चियों को मारना जरूरी है। सो मार डाला। जुम्मादीन ने बताया दो बेटियों मुस्कान (11) और निशा (7) को कुछ दिन पहले मारा। वहीं आठ साल पहले 9 माह की निशा को गला घोंटकर, फिर पांच साल पहले एक वर्ष के आर्यन को और एक साल पहले दो वर्षीय नबी को सल्फास खिलाकर मार दिया। दिल झकझोर देने वाली यह बात बताते वक्त इसके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। आरोपी की पत्नी रीना ने कहा कि ऐसा करेगा कभी सोचा नहीं था। पुलिस ने तांत्रिक खजान सिंह को भी हिरासत में लिया है।

गोंडा: छुड़ाया गया अगवा बच्चा, 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला भी गिरफ्तार

Image
यूपी के गोंडा से अगवा हुए एक व्यवसायी के पोते को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस घटना में 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस पूरे घटनाक्रम में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अपहरण की वारदात सामने आने के कुछ ही घंटों बाद यूपी पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है. गिरफ्तारी से पहले पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ की भी खबर है. अपहरण केस में गिरफ्तार आरोपी महिला छवि पाण्डेय सूरज पाण्डेय की पत्नी है। महिला ने ही बच्चे के कारोबारी पिता को फिरौती के लिए फोन किया था। उसने फोन करके चार करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। वह इस ऑडियो में धमकी देती हुई सुनाई दे रही थी कि पुलिस किसी की नहीं होती। उसने कानपुर के विकास दुबे का नाम भी लिया और कहा कि केस पता है न कि पुलिस किसी की नहीं होती। महिला ने फिरौती के लिए कारोबारी को फोन किया। कारोबारी ने कॉल रिकॉर्ड कर ली। कारोबारी ने रिकॉर्डिंग पुलिस सौंप दिया। पुलिस ने जब इसे सुना तो उन्हें यह स्पष्ट हो गया कि किडनैपर्स कोई प्रफेशनल नहीं हैं। छवि फोन पर कारोबारी से आप-आप करके और लहजे में बात कर रही

कानपुर किडनैपिंग- मर्डर केस एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता और सीओ मनोज गुप्ता समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

Image
कानपुर में लैब टेक्निशन संजीत यादव हत्या मामले में उठ रहे तमाम सवालों के बीच पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब इस मामले में दो और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।  सीओ मनोज गुप्ता और एएसपी अपर्णा गुप्ता समेत कुल 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इससे पहले थाना प्रभारी रणजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को भी सस्पेंड किया जा चुका है। यानी अब कुल 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इस मामले में अब तक 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।  बर्रा के लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या अपहरण के चौथे दिन कर दी गई थी। गुरुवार रात दो बजे एसएसपी दिनेश कुमार पी ने हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि पनकी निवासी कुलदीप पूरे मामले का मांस्टमाइंड था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्याकांड में शामिल कल्याणपुर की महिला और सचेंडी के दो युवक भी पकड़े गए हैं। अन्य फरार की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।बर्रा पांच निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव 22 जून की देर शाम से लापता था। दो दिन तक संजीत का कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई। आरोप लगाया कि बेटी रुचि से शादी तोड़ने पर बर्

उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था हत्या जैसी समस्याओं को लेकर सपा नेत्री रचना सिंह ने दिया ज्ञापन

Image
कानपुर नगर के  बिल्हौर विधानसभा कि सपा नेत्री रचना सिंह ने उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था कानपुर में संजीव यादव की अपहरण के बाद हत्या  अपहरणकर्ताओं को 30 लाख की फिरौती दिलाने में पुलिस की मिलीभगत से तथा गाजियाबाद में भांजी से  छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार की हत्या के मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजादिलाने की मांग की तथा मौजूदा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम होने के कारण बर्खास्त कर यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू करने का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय को उप जिला अधिकारी महोदय द्वारा सौंपा इस मौके पर सपा नेता अकील अहमद कुलदीप यादव लोकेश अवस्थी रोहित मिश्रा कुलदीप तिवारी ठाकुर अमित गौतम रोहित विमल गौतम रजत सिंह विशाल कुमार sc-st जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण अमित यादव जितेंद्र कटिहार सपा कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे

विकास दुबे की पत्नी रिचा ने कहा- जय से पाई-पाई वसूलूंगी

Image
विकास दुबे की पत्नी रिचा ने कहा- जय से पाई-पाई वसूलूंगी बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले दुर्दांत विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे 21 दिन बाद मीडिया के सामने आई। विकास की करोड़ों की संपत्ति के सवाल पर रिचा ने बताया कि वह वह विकास की संपत्तियों के बारे कुछ नहीं जानती। इसके लिए विकास की डायरी देखूंगी और जय बाजपेई से मिलकर पैसे वसूलूंगी। हालांकि रिचा ने कहा कि वह सिर्फ एक बार पंचायत चुनाव के दौरान मिली है। कृष्णानगर के आवास पर कुछ मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान 2 जुलाई की रात जघन्य वारदात पर रिचा ने कहा कि मैं 17 घरों की बर्बादी का दर्द बयां नहीं कर सकती है।  

यूपी में 'नए गुंडाराज' पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी

Image
कानपुर उत्तर प्रदेश के कानपुर में लैब टेक्नीशन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या को लेकर योगी सरकार एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर है। शुक्रवार को यादव की हत्या की पुष्टि होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि यूपी में एक नया गुंडाराज आया है, जिसमें कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है। प्रियंका ने बीते दिनों की आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और अब आम लोगों की जान लेकर इसकी मुनादी की जा रही है। घर हो, सड़क हो या ऑफिस हो, कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। प्रियंका ने कहा कि पत्रकार विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या कर दी गई। पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और उनकी हत्या भी कर दी गई। 'यूपी में नया गुंडाराज आया है' प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, 'एक नया गुंडाराज आया है। इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडो के सामने सरेंडर कर चुकी है।' बता दें कि बीते 22 जून को लैब टेक्

Kanpur में लैब असिस्टेंट की अपहरण के बाद हत्या

Image
कानपुर में कुछ दिन पहले लैब असिस्टेंट संजीत यादव को अगवा कर लिया गया था. किडनैपर्स की ओर से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. जिसके बाद कानपुर पुलिस ने परिवारवालों से ये पैसा देने को कहा था, लेकिन पैसा देने के बाद भी संजीत जिंदा वापस नहीं लौटे. कानपुर के बर्रा से 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव (28) का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर  किया था। 26 जून को उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। सके बाद पुलिस को चकमा देकर 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती भी वसूल ली थी। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कुलदीप संजीत के साथ सैंपल कलेक्शन का काम करता था। उसने रतनलाल नगर में किराये पर कमरा ले रखा है। 22 जून की रात शराब पिलाने के बहाने वह संजीत को अपने कमरे पर लाया। इसके बाद उसे बंधक बना लिया।   एसएसपी दिनेश कुमार के अनुसार कुछ लोगों को पकड़ा गया है, जिन्होंने कबूला है कि लैब टेक्नीशियन संजीत की इन्होंने 26 या 27 जून को ही हत्या कर दी थी और पांडु नदी में शव को बहा दिया.

सीएम की मंशा हालातों को सुधारने में नहीं, छिपाने में है: प्रियंका गांधी

Image
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महोबा जिला अस्पताल में जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रियंका ने लिखा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए। मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है। आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी। लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है। दरअसल, बुधवार को महोबा में एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे जिला अस्पताल भी अछूता नहीं रहा। इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला वार्ड व अन्य वार्ड स्विमिंग पूल बन गए। घुटनेभर पानी भरने से मरीज और तीमारदार बेड के ऊपर बैठे रहे। सभी फर्नीचर पानी में डूब चुके थे। हालांकि, बारिश खत्म होने के बाद वार्डों में भरे पानी को बाहर निकाला गया। लेकिन मरीजों व तीमारदारों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस संबंध में अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं हुआ।  

राम मंदिर के भूमि पूजन मुहुर्त पर विवाद

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। मुहूर्त के अनुसार पीएम दोपहर 12 बजकर 15 मिनट के 32 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में नींव में ईंट रखकर मंदिर के निर्माण का काम शुरू कर देंगे। इसे अभिजीत मुहूर्त कहा जा रहा है। लेकिन इस इस मुहूर्त को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने तय मुहूर्त पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाद्रपद में किया गया शुभारंभ विनाशकारी होता है। हालांकि, अयोध्या के संतों ने उनके तर्क को खारिज कर दिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि, मंदिर का शिलान्यास ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल द्वारा साल 1989 में हो चुका है। प्रधानमंत्री को केवल आधारशिला रखकर मंदिर निर्माण का शुभारंभ करना है। संत केवल यही चाहते हैं कि, पीएम मंदिर का श्रीगणेश कर दें। 

एक्ट्रेस संजना सांघी पर भड़कीं कंगना रनोट

Image
कंगना ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस से भी पंगा ले लिया है और विवाद अभी जारी हैं। इस बीच कंगना ने अब सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी पर भी निशाना साधा है। संजना ने सुशांत के साथ उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम किया है जो कि 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशांत और संजना पर लिखे गए पुराने आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया है। इस आर्टिकल में लिखा गया था कि सुशांत के एक्स्ट्रा फ्रेंडली बिहेवियर से परेशान होकर संजना ने शूटिंग बीच में छोड़ दी थी। इस आर्टिकल को शेयर करते हुए कंगना की ओर से कैप्शन में लिखा गया, कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का रेप किया था, इस तरह की खबरें उस समय आम बात हो गई थीं, तब संजना ने इस बारे में बोलने की जहमत क्यों नहीं उठाई? जब सुशांत जिंदा थे तब संजना ने उनसे अपनी दोस्ती के किस्से इतनी तल्लीनता से सबको क्यों नहीं सुनाए

अमिताभ एक या दो दिन में हो सकते हैं डिस्चार्ज

Image
77 साल के बिग बी और 44 वर्षीय अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या राय (46) और आराध्या (8) भी पॉजिटिव पाई गईं थीं। इनका इलाज भी नानावटी हॉस्पिटल में ही चल रहा है। बुधवार को चारों का कोविड टेस्ट फिर से किया गया था। अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट नहीं आई। 12 दिन से मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन की स्वाब रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, उन्हें अभी एक-दो दिन और हॉस्पिटल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। उन्हें आज शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है। 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की कोविड की जाँच व सैनिटाइजेशन मास्क की माँग

Image
कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी को माँगपत्र देकर कोविड-19की जाँच व कार्यालयों को सैनिटाइज कराने की माँग की।जिलाध्यक्ष भरत अवस्थी ने बताया की कई कार्यालयों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के केश सामने आए है.उससे कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है। पहले भी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज कराने तथा मास्क उपलब्ध कराने की माँग कर चुके है।कई कार्यालयों में व्यवस्था भी की गई है और कई जगह अभी भी अव्यवस्थाएं है.जो कर्मचारी कोविड-19 की निरंतर सेवाओं में लगे हैं उनकी कोविड-19जाँच कराई जाए।इस मौके डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एएन द्विवेदी,जसकरन शाक्य,कोमल सिंह,रविन्द्र पालीवाल, शिक्षा के संतोष तिवारी,संध्याकांत सक्सेना,श्रम के राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी,प्रमोद तिवारी,सिंचाई के हरीश श्रीवास्तव,प्रेम शुक्ला,स्वास्थ्य के प्रत्यूष द्विवेदी,सुरेन्द्र सिंह गौर,श्याम सिंह,विष्णु पाल,आर टी ओ से श्याम करन, अमित श्रीवास्तव,कोषागार के एस एम जेड नकवी

प्रदेश में कोरोना वायरस से ज्यादा हावी है क्राइम वायरस: मायावती

Image
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो ने बुधवार को कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा क्राइम वायरस हावी है। मायावती ने टवीट किया कि पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का राज नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है ....। उन्होंने कहा, .... अर्थात यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।  

लखनऊ में खुद को आग लगाने वाली महिला की 4 दिन बाद मौत

Image
विधानसभा के सामने आत्मदाह का मामला: पड़ोसी से झगड़े के बाद महिला का आरोप था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही लापरवाही सामने आने पर अमेठी में 3 और लखनऊ में 4 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए थे चार दिन पहले विधानसभा भवन और मुख्यमंत्री ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाने वाली महिला सोफिया की मंगलवार रात मौत हो गई। उसकी बेटी गुड़िया की हालत गंभीर है। सोफिया का शव लखनऊ में पोस्टमॉर्टम के बाद अमेठी के जामो भेजा जाएगा। वहां पुलिसबल तैनात किया गया है। सोफिया और गुड़िया ने 17 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी। साेफिया 80% से ज्यादा जल गई थी, जबकि गुड़िया करीब 20% जल गई। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, सोफिया के शरीर में इंफेक्शन फैल गया था। सेप्टीसीमिया की वजह से उसकी मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, 9 मई को नाली के विवाद में सोफिया का पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। सोफिया की बेटी गुड़िया ने पड़ोसी के बेटे समेत चार लोगों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। क्रॉस एफआईआर में सोफिया और गुड़िया समेत तीन लोगों पर भी केस दर्ज हुआ था।

कोरोना से बचना है, तो इम्युनिटी बढ़ाएं

Image
इम्युनिटी यानी शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता। कोरोना के दौर में यह शब्द देश और दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसके पीछे बड़ी वजह है, क्योंकि कमजोर इम्युनिटी वाले लोग कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा आसानी से आ रहे हैं। उन्हें जान का भी खतरा है। ऐसे में शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। हालांकि इम्युनिटी कुछ दिन या हफ्ते में नहीं बढ़ती। इसके लिए आपको रोजाना की लाइफ-स्टाइल और खान-पान में कई बदलाव करने पड़ेंगे। बच्चों, बुजुर्गों और डायबिटीज, हार्ट डिसीज के मरीजों का इम्युन सिस्टम ज्यादा कमजोर होता है।  रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूरी है, धूप में बैठें, माॅर्निंग वॉक करें नींद पूरी नहीं होने से कमजोर होती है इम्युनिटी, विटामिन-डी और सी भी बेहद जरूरी; जानिए इसे कैसे बेहतर कर सकते हैं धूप से मिलने वाला विटामिन-डी कोरोना से लड़ने में मददगार है, क्योंकि यह टी-सेल के निर्माण में सहायता करता है। यही टी-सेल इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में बेहद मददगार होती है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में फ्रंटलाइन वॉरियर का काम करती है। ब्रेकफास्ट और गुनगुना पानी भी इम्य

गाजियाबाद: गोली लगने के तीसरे दिन पत्रकार ने दम तोड़ा

Image
बदमाशों की फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत हो गई। सोमवार रात बदमाशों ने जोशी पर हमला किया था। इस मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी, 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक आरोपी फरार है। लापरवाही के आरोप में प्रताप विहार चौकी के इंचार्ज राघवेंद्र सिंह को सस्पेंड किया जा चुका है। राहुल गांधी का यूपी सरकार पर तंज- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।   विक्रम जोशी की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया।

गाजियाबाद: छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली

Image
छेड़खानी का विरोध करने पर दिल्ली के करीब गाजियाबाद में सोमवार रात एक पत्रकार को गोली मार दी गई। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई है। पत्रकार का नाम विक्रम जोशी है। पुलिस ने 9  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। लापरवाही के आरोप में प्रताप विहार चौकी के इंचार्ज राघवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।  जानकारी के मुताबिक, पत्रकार विक्रम सोमवार रात बाइक पर दो बेटियों के साथ जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोका और मारपीट की। इस दौरान बेटियां डर की वजह से भागने लगीं। बदमाशों ने विक्रम के सिर पर गोली मार दी। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम हैं- रवि, छोटू, मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हकला और शाकिर। मामले में शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने पर प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को निलंबित कर दिया है। जांच सीओ को सौंपी गई है।  परिवार का पुलिस पर आरोप परिजनों का आरोप है कि कुछ बदमाश पत्रकार की भांजी के साथ छेड़छाड़ करते थे। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। लेक

राजीव हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेलर से कहासुनी के बाद की खुदकुशी की कोशिश

Image
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने सोमवार रात खुदकुशी की कोशिश की। उसके वकील पी पुगाझेंडी के मुताबिक नलिनी चाहती है कि उसकी सेल में बंद दूसरी कैदी को कहीं और शिफ्ट किया जाए, क्योंकि दोनों के बीच झगड़ा है। इस मुद्दे पर बीती रात नलिनी की जेलर से बहस हो गई। उसके बाद नलिनी ने जान देने की कोशिश की, लेकिन जेल स्टाफ ने उसे रोक लिया। नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है। वह 1991 से यानी 29 साल से जेल में है। उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था। उसके साथ ही राजीव गांधी हत्याकांड के 6 अन्य दोषी भी सजा काट रहे हैं। उनमें नलिनी का पति मुरुगन भी शामिल है। तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी। इस मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने 24 अप्रैल 2000 को उसकी सजा उम्रकैद में बदल दी।

शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण ले बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा सकेंगे-एबीएसए

Image
  कानपुर।ब्लॉक  कल्यानपुर में सेवारत शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण 20 जुलाई से  प्रारंभ कर दिया गया है।यह प्रशिक्षण  25,25 सदस्यों बैच के में संचालित ज रहे है।यह प्रशिक्षण दो पालियो में होगी। प्रथम बैच सुबह 8 बजे से 11 बजे और द्वितीय बैच 2 बजे से 5 बजे तक संचालित किए जाएंगे।यह जानकाकरी खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने दी।उन्होंने बताया की मिशन प्रेरणा के अंतर्गत तीन माड्यूल आधारशिला ध्यानकर्षण और शिक्षा संग्रह पर आधारित होंगे जो छात्रों का लर्निंग लेवल सामान्य से कम है ऐसे बच्चों के लिए यह ऑनलाइन प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा।कमजोर बच्चों को शिक्षक बेहतर ढंग से पढ़ा सकेंगे।खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन ऑनलाइन प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे हैं।इस मौके पर एआरपी कुमार प्रशांत सिंह डॉ.प्रिया आनंद,लाल सिंह,दिवेश कटिहार माधुरी दीक्षित आदि योगदान दे रहे है।

केंद्र ने पहले मध्यप्रदेश सरकार गिराई, अब राजस्थान में कोशिश: राहुल गांधी

Image
राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज कसते हुए कोरोना काल में सरकार की 6 उपलब्धियां बताई हैं। इनमें मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और राजस्थान में ऐसी कोशिश करने का जिक्र किया है। राहुल ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी जो मजबूत छवि गढ़ी, वह फेक है। यह फेक इमेज मोदी की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन अब भारत के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने जवाब दिया कि राहुल जिस तरह रक्षा और विदेश नीति पर राजनीति कर रहे हैं, उससे साफ है कि एक वंश अपने पाप धोने के लिए प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने में जुटा है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल को उनके ही अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने राहुल से कहा कि फरवरी में शाहीन बाग की घटना और दंगे आपकी उपलब्धियां रहीं। मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपका साथ छोड़ दिया। राहुल ने कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया जावड़ेकर ने कहा कि राहुल बाबा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की उपलब्धियों को नोट कीजिए। अमेरिका, यूरोप और

कोरोना : देश में अब तक 11.56 लाख केस

Image
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 56 हजार 82 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, केंद्र सरकार ने बताया कि दिल्ली में पिछले 6 महीने में सिर्फ 23.48% लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से ज्यादातर पॉजिटिव मरीज बिना लक्षण वाले थे। सीरो-सर्वे यह बात सामने आई। राजधानी में यह 27 जून से 10 जुलाई के बीच में किया गया। करीब 11 जिलों से 22 हजार सैंपल लिए गए हैं और टेस्ट आईसीएमआर की गाइडलाइंस के तहत किए गए।  उधर, दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार आया है। दिल्ली एकलौता राज्य है, जो वृद्धि दर को माइनस में लाने में कामयाब रहा। एक जुलाई को वृद्धि दर 0.21% थी, तो 10 जुलाई को -2.17% हो गई। वहीं, 19 जुलाई को -2.14% पर आ गई।

अधिकारियों ने किया सिकन्दरपुर बाजार का औचक निरीक्षण

Image
  कन्नौज। अधिशाषी अधिकारी व चौकी इंचार्ज ने सिकन्दरपुर नगर के बजार का किया निरीक्षण अधिशाषी अधिकारी  प्रदीप कुमार  गौतम तथा चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर अजब सिंघ ने आज नगर के बजार का निरीक्षण किया। जिसमे  बजार के अधिकांश दुकानदार गाइड्लाइन की धज्जियां  उड़ाते दिखाई दिए नगर पंचायत सिकंदरपुर के अधिकांश लोग दोनों तरफ दुकान खोले मिले अधिकारियों ने दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए दुकानों को बन्द करवाया तथा अजब सिंग चौकी इंचार्ज ने बिना मास्क के जो लोग मिले उनका चालान कटा  कई गाड़ी वालो के भी चालान किये।

कानपुर में लॉकडाउन, जानें-क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

शहर के 10 थाना क्षेत्रों में सोमवार रात 12 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया है। चूंकि शनिवार और रविवार को पहले से ही पूरे जिले में लॉकडाउन घोषित है, इसलिए इन इलाकों में बाजार, सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार को ही खुलेंगे। किराना, दूध, ब्रेड, सब्जी, दवा आदि जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों के अतिरिक्त सब कुछ बंद रहेगा। इन क्षेत्रों में न निजी सवारी वाहन चलेंगे और न ही सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे।  हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग के किनारे वाले ऐसे बड़े प्रतिष्ठान अथवा कार्यालय जिनका आवासीय क्षेत्र से संपर्क नहीं है, उन्हें खोलने की अनुमति दी गई है। प्रशासन ने इन थाना क्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोङ्क्षवदनगर, काकादेव, शहर कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में 20 जुलाई की रात 12 बजे से शुक्रवार 24 जुलाई की रात 10 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। शनिवार और रविवार को पहले से ही लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है।

कानपुर में लॉकडाउन, जानें-क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

शहर के 10 थाना क्षेत्रों में सोमवार रात 12 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया है। चूंकि शनिवार और रविवार को पहले से ही पूरे जिले में लॉकडाउन घोषित है, इसलिए इन इलाकों में बाजार, सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार को ही खुलेंगे। किराना, दूध, ब्रेड, सब्जी, दवा आदि जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानों के अतिरिक्त सब कुछ बंद रहेगा। इन क्षेत्रों में न निजी सवारी वाहन चलेंगे और न ही सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे।  हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग के किनारे वाले ऐसे बड़े प्रतिष्ठान अथवा कार्यालय जिनका आवासीय क्षेत्र से संपर्क नहीं है, उन्हें खोलने की अनुमति दी गई है। प्रशासन ने इन थाना क्षेत्रों को वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोङ्क्षवदनगर, काकादेव, शहर कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में 20 जुलाई की रात 12 बजे से शुक्रवार 24 जुलाई की रात 10 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। शनिवार और रविवार को पहले से ही लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है।

पकड़ा गया गैंगस्टर विकास दुबे, हाईकोर्ट लिखी गाड़ी से उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचा था विकास दुबे

Image
https://youtu.be/MnNktRqX3Qo कानपुर गोलीकांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. एनकाउंटर के सातवें दिन विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया, बताया जा रहा है कि उसने खुद ही स्थानीय मीडिया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी विकास पर कोई असर नहीं दिखा और मीडिया के सामने चिल्लाने लगा, ‘..मैं विकास दुबे हूं...कानपुर वाला'. आज सुबह ही विकास दुबे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचा और सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर विकास दुबे ने मंदिर के सामने अपना नाम चिल्लाया. मौके पर स्थानीय मीडिया को भी बुला लिया गया था. बताया ये भी जा रहा है कि उसने मंदिर के बाहर खड़े होकर अपना नाम चिल्लाया, फिर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दूबे जिस वाहन से उज्जैन पहुंचा उस वाहन पर लखनऊ का नंबर अंकित था। साथ ही वाहन पर हाईकोर्ट भी लिखा हुआ था। गाड़ी किसी मनोज यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है।  कानपुर में डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे जिस वाहन से महाकाल मंदिर पहुंचा उस पर

अपराधी विकास दुबे ने कहा, शवों को जलाकर सबूत मिटाने की थी योजना

Image
विकास दुबे ने कहा, मैंने सभी साथियों को अलग अलग भागने को कहा था। आगे उसने कहा कि एनकाउंटर के डर से फायरिंग की। इसके अलावा उसने कहा कि चौबेपुर के अलावा कई थानों में मेरे मददगार थे।  कानपुर गोलीकांड के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे अज्ञात स्थान पर मध्यप्रदेश पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे यूपी लाने के लिए एक यूपी पुलिस की एक टीम जल्द ही मध्यप्रदेश पहुंचेगी। वहीं विकास दुबे उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाली एक गाड़ी से मध्यप्रदेश पहुंचा था। गाड़ी पर हाईकोर्ट लिखा हुआ है। इसी कारण वह आसानी से सीमा पार कर पाया। गाड़ी किसी मनोज यादव के नाम पर पंजीकृट बताई जा रही है।

विकास दुबे के भाई के लखनऊ स्थित मकान को ढहाने की तैयारी

Image
  कानपुर में पुलिस के हत्यारोपी विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे का लखनऊ के इंद्रलोक स्थित मकान जे 424 को ढहाया जाएगा। एलडीए ने इसे गिराने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण के सहायक अभियंता पीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में एलडीए के इंजीनियरों की टीम ने शनिवार को मकान का निरीक्षण किया। फिर इसकी फाइल निकाली गई। मकान को गिराने की प्रक्रिया पूरी करने का काम चल रहा है। जमीन के मालिकाना हक, निर्माण के मानचित्र व अन्य जरूरी दस्तावेज देखे जा रहे हैं। एलडीए को शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे का यह मकान अवैध बना है। इसे गिराने के लिए अधिकारियों की बैठक चल रही रही है। प्राधिकरण सचिव मंगला प्रसाद सिंह इसको लेकर खुद इंजीनियरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। आज रात में या रविवार को मकान गिराया जा सकता है। विकास दुबे के कॉल डिटेल में पुलिस का नंबर पिछले 24 घंटे में यूपी पुलिस का मोस्ट वांटेड चेहरा बने विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस पूरी रात छापेमारी करती रही. 8 पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का आरोपी विकास दुबे घटना के बाद छिपा बैठा है. इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि चौब