कानपुर देहात प्रेस क्लब की बैठक हुई सम्पन्न

कानपुर। आज कानपुर देहात प्रेस क्लब की मासिक बैठक नगर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की सदस्यता , नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी और पत्रकार हितों के लिए किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा हुई। कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव में कहा कि संगठन पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा। उत्तर प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को जोरदारी से उठाया जाएगा। महामंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री (एडवोकेट) ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों पर हमले बढ़ते जा रहे है। हत्याएं हो रही है और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखवाये जा रहे है। सरकार दावे तो बहुत करती हैं लेकिन पत्रकारों के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है। पत्रकारों के लिए बीमा, पेंशन , आवास के लिए भी शीघ्र संगठन प्रयास करेगा। बैठक के दौरान अमित भट्ट (सोनू) जी को कानपुर देहात प्रेस क्लब का प्रशासन मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री, अजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश दीक्षित, नरेंद्र सविता, राकेश शर्मा, विजय कुशवाहा, श्रवण कुमार गुप्ता, कृष्णा शर्मा, अमित यादव, पवन कुमा